Last updated on July 26th, 2023 at 08:02 pm
B Ve Phos Hapdco क्या है? क्या यह छोटे बच्चो के लिए लाभदायक है? B. Ve. Phos Children Homeopathic Health Tonic देने के फायदे जानने के लिए वेबसाइटहिंदी.कॉम के पोस्ट पढ़ें |
अक्सर आपने सुना होगा छोटे बच्चो को B Ve Phos Hapdco होम्योपैथिक दवाई हर घर में दिया जाता है | क्या यह दवा बेहतर कार्य करता है जानने के लिए इस पोस्ट को जरुर पढ़ें |
बी.वी फास (B Ve Phos) क्या है?
छोटे बच्चो में ताकत में वृद्धि करने के लिए बी.वी फास होम्योपैथिक टॉनिक है | यह टॉनिक ‘हैप्डको’ (Hapdco) द्वारा निर्माण किया जाता है | इस टॉनिक को बच्चो के लिए बेहतर माना जाता है | इसे हिंदी में बी.वी फास चाइल्ड Tonic कह सकते है | (इसे भी पढ़ें एनाफोर्टन टेबलेट का यूज – Anafortan Tablet Uses In Hindi)
मुख्य सामग्री (Key Ingredients) – B.Ve Phos Composition
कैमोमिला (Chamomila) | 0.35 Ml |
कैल्केरिया कार्बनिका (Calcarea Carbonica) | 15.0 Ml |
पोडोफाइलम (Podophyllum) | 0.25 Ml |
सिनकोना (Chinchona) | 0.25 Ml |
कैल्केरिया फास्फोरिका (Calcarea Phosphorica) | 30.0 Ml |
B Ve Phos का उपयोग करने की वजह
B.Ve Phos Syrup का उपयोग मुख्य रूप से बच्चो में किया जाता है | अगर आपके घर में बच्चे है तो इस टॉनिक का उपयोग आसानी से कर सकते है | बी.वी फास होम्योपैथिक टॉनिक का उपयोग निम्नलिखित है | (इसे भी पढ़ें डिप्थीरिया के घरेलू उपाय और लक्षण)
(1.) छोटे बच्चो में दस्त की समस्या
जैसा की आप जानते है छोटे बच्चे को दांत निकलने लगता है उस स्थिति में दस्त की समस्या बढ़ जाती है | जब बच्चे को दस्त बंद न हो तो B.Ve Phos टॉनिक का इस्तेमाल किया जाता है | दस्त की समस्या होने के अनेक कारण है जिसके वजह से बच्चे बार-बार रोते रहते है |
(2.) बच्चे को स्वास्थ्य रखना
किसी वजह से बच्चे कमजोर होने लगते है जैसे दस्त होना , तो इस स्थिति में बच्चे को बी.वी फास दवाई देना अनिवार्य माना जाता है | इससे उनकी हेल्थ फिर से ठीक होने लगती है | (इसे भी पढ़ें फॉल्स प्रेगनेंसी क्या है? False Pregnancy In Hindi)
(3.) कैल्शियम / विटामिन
अक्सर देखा गया है बच्चो में कैल्शियम और विटामिन की कमी होती है | इस कमी को अधिकतर तब देखा गया है जब माँ अपने बच्चे को दूध नहीं पिलाती है | स्वाभाविक रूप से कुछ बच्चे में जन्म से ही कमजोरी होती है | इस स्थिति में B Ve Phos टॉनिक देना गलत नहीं होगा |
(4.) उल्टी होना
उल्टी होने की समस्या बच्चो में अधिकतर देखने को मिलता है | जब बच्चे माँ का दूध पीते है उसके तुरंत बाद उल्टी कर देते है | कुछ बच्चे को तो माँ के अलांवा गाय, भैस का दूध बचता नहीं है | इस समस्या को ठीक करने के लिए बी.वी फास दे सकते है |
B Ve Phos (Hapdco) होम्योपैथिक दवाई की खुराक
इस दवा की खुराक बच्चे की उम्र और वजन के हिसाब से दिया जाता है | दवा देते समय यह भी देखा जाता है की बच्चे की स्थिति क्या है? अगर पहले से कोई अन्य बीमारी या नाजुक स्थिति है तो दवा की खुराक कम या ज्यादा हो सकता है | बेहतर होगा की आप नजदीकी डॉक्टर से संपर्क करें | (इसे भी पढ़ें आंखों में जलन (Aankhon Mein Jalan) का ईलाज, कारण और लक्षण !)
बी.वी फास स्वाद में थोडा कड़वा होता है जिसको बच्चा पिने से डर सकता है | सबसे पहले एक चम्मच दवा निकाल कर एक चम्मच पानी में मिलाये | अब इन दोनों के मिश्रण को दे सकते है | ध्यान रहें आयु और वजन के अनुसार दवा कम या ज्यादा हो सकता है |
बी.वी फास दवा से सावधानियां
इस दवा में कोई दुष्प्रभाव नहीं देखा गया है फिर भी सावधान रहना जरुरी है क्यूंकि कभी-कभी दस्त होने की संभावना बढ़ जाती है |
दवा की कीमत
बी.वी फास दवा छोटे और बड़े फाइल में सभी मेडिकल स्टोर में मौजूद होते है | इन दवाइयाँ का दाम समय अनुसार घट या बढ़ सकती है | (इसे भी पढ़ें दांतों को मजबूत बनाने के सरल उपाय – Simple ways to strengthen teeth)
60Ml – 65 रुपये |
200Ml – 157 रुपये |
450Ml – 252 रुपये |
Conclusion
इस पोस्ट में B Ve Phos क्या है? तथा बच्चो में उपयोग कब और कैसे किया जाता है के बारे में बताया गया है | बी.वी फास होम्योपैथिक दवाई के बारे में जानना चाहते है तो इस पोस्ट को जरुर पढ़ें |
Bache ko nind aagayi hai behoshi ki halat me hai kya karun aisa hota hai kya
najdiki dr. se pramarsh kare