Last updated on August 1st, 2022 at 12:00 pm
Axis Bank Credit Card हेतु आवेदन करने से पहले जरुरी दस्तावेज और उनके Eligibility के बारे में जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िए | इस आर्टिकल में Eligibility Criteria के संबंधित महत्वपूर्ण चर्चा किया गया है |
एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड लेने से पहले आपको क्रेडिट कार्ड के प्रकार – Type Of Credit Card के बारे में जानना होगा , क्यूंकि Axis Bank के पास भी अलग – अलग टाइप के क्रेडिट कार्ड मौजूद है | बैंक द्वारा दिए जाने वाले Credit-Card लेने से पहले उनके द्वारा दिए जाने वाले Features के बारे में जानना आवश्यक है |
बैंकों द्वारा क्रेडिट कार्ड के ऊपर लगने वाले एक्स्ट्रा चार्ज जैसे : Annual Fee और Renewal फीस के बारे में पता होना चाहिए | यदि आप कार्ड के ऊपर लगने वाले Heden चार्ज के बारे में नहीं जानते है तो यह सबसे बड़ा खतरा बन सकता है | आइये जानते है Axis Bank Credit Card के बारे में पूरी जानकारी |
Axis Bank Credit Card Eligibility – एक्सिस बैंक से कार्ड लेने के लिए योग्यता
यदि आप एक्सिस बैंक से क्रेडिट कार्ड लेना चाहते है तो आपको बता दू आपके पास मांगे गए सभी योग्यता होना चाहिए | Axis Bank से क्रेडिट कार्ड लेने के लिए निचे दिए गए Eligibility पर ध्यान देना आवश्यक है |
बैंक से Credit कार्ड लेने वाले कार्डधारक की आयु 18 वर्ष से 70 वर्ष के बिच होना चाहिए | यदि आपका उम्र 18 वर्ष से सत्तर के बिच है तो आप कार्ड लेने के लिए पात्र है |
कार्ड धारक को सैलरी पर्सन या सेल्फ Employed होना चाहिए | यदि आप सेल्फ Employed नहीं है तो कार्ड मिलना मुस्किल हो सकता है |
Credit कार्ड लेने के लिए वार्षिक आमदनी कम से कम 6 लाख रुँपये होना चाहिए |
यदि आपके पास कमाई करने के लिए किसी भी प्रकार का नौकरी नहीं है तो आप फिक्स्ड डिपॉजिट कर आसानी से बिना टेंशन किये Credit कार्ड ले सकते है |
आपका एड्रेस सिटी से नजदीक होना चाहिए या यु कहूँ तो ऐसी जगह होना चाहिए जहां पर बैंक का सर्विस जा सके |
Axis Bank Credit Card Required Documents
यदि आप Axis Bank का क्रेडिट कार्ड यूज करना चाहते है तो आपको बता दूँ आपके पास जरुरी डॉक्यूमेंट होना आवश्यक है | इस पोस्ट में कुछ ऐसे डॉक्यूमेंट के बारे में बता रहा हूँ जिसको लगाना अनिवार्य है |
आइडेंटिटी प्रूफ के रूप में आधार कार्ड देने होंगे |
रेजिडेंशियल प्रूफ
राशन कार्ड
इलेक्ट्रिसिटी बिल या टेलीफोन बिल
इनकम प्रूफ
सैलरी स्लिप
इनकम टैक्स रिटर्न्स
परमानेंट अकाउंट नंबर (पैन कार्ड)
यदि आपके पास पैन कार्ड नही है तो फॉर्म 60 का यूज करें |
Credit Card Eligibility Improve कैसे करे ?
कभी-कभी क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करते है तो आपका आवेदन अस्वीकार कर दिया जाता है | यानि की आपको बैंक द्वारा लेन देन में Improving की जरुरत है | यदि ऐसा नहीं करते है तो आपका क्रेडिट कार्ड हमेशा रिजेक्ट हो सकता है |
सबसे पहले क्रेडिट स्कोर इनक्रीज करना होगा |
बैंक का बिल समय -समय पर पे करें |
दो-तीन से ज्यादा Credit कार्ड रखने से बचना चाहिए |
यदि आप एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड रखे हुए है तो समय समय पर बिल Pay करने होंगे ऐसा नही करते है तो आपका सिविल स्कोर खराब हो सकता है |
अपने सभी सक्रिय क्रेडिट पर चेक बोनस, विलंब शुल्क और दंड से बचें।
बेहतर क्रेडिट कार्ड डील पाने के लिए अपनी आय बढ़ाने और अपने कुल कर्ज को कम करने पर विचार करें।
एक अच्छा ऋण-से-आय अनुपात बनाए रखें।
Apply For Credit Cards Online Axis Bank
एक्सिस बन का Credit कार्ड Apply करने के लिए बहुत सारे माध्यम है जैसे Third पार्टी वेबसाइट का सहारा ले सकते है | इसके अलावा बैंक के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है |
यहां पर Bankbazaar.Com का लिंक शेयर कर रहा हूँ जहाँ से क्रेडिट कार्ड का Eligibility अनुसार ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |
पहली बार आवेदन करने का मतलब है रिक्वेस्ट दर्ज करना | कार्ड के लिए रिक्वेस्ट दर्ज करते है तो आपको सिर्फ पर्सनल इनफार्मेशन और आधार , पैन का डिटेल्स देने होंगे | इस स्थिति में मोबाइल नंबर वेरीफाई करना होता है | बैंकबाज़ार द्वारा Apply करने के लिए निचे दिए गए लिक पर जाये |
निष्कर्ष (Conclusion)
इस आर्टिकल में Axis Bank Credit Card हेतु आवेदन करने से पहले जरुरी दस्तावेज के बारे में पूरी जानकारी शेयर किया हूँ | इस पोस्ट में यह भी बताया हूँ की कैसे आप Credit कार्ड लेने से पहले Eligibility चेक कर सकते है |