Assistant Engineer (UPPCL) Post Online Form 2022

उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड के तहत असिस्टेंट इंजिनियर पदों पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित है | यदि आप मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट / विश्वविद्यालय सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री कर रखे है तो Assistant Engineer का पोस्ट आपके लिए है |

देश में इंजीनियरिंग करने के बाद नौकरी का बहुत बड़ा स्कोप है | वहीं इलेक्ट्रिसिटी सर्विस कमीशन द्वारा 14 पदों पर अधिसूचना प्रकाशित किया गया है | यदि आप इंजीनियरिंग डिग्री कर रखें है तो Assistant इंजिनियर का ट्रेनी हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

assistant engineer.jpg

Important Date Of Assistant Engineer UPPCL – महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए असिस्टेंट इंजिनियर (ट्रेनी) पदों पर ऑनलाइन आवेदन 24 मई से 14 जून 2022 के बिच कर देना चाहिए | वहीं परीक्षा की बात करें तो असिस्टेंट पदों पर परीक्षा मई के अंतिम सप्ताह में लिए जायेंगे |

Age Limit – आयु सीमा

असिस्टेंट इंजिनियर पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 वर्ष से 40 वर्ष होना चाहिए | वहीं आयु कैलकुलेट करने की बात करें तो आपको बता दू 01 जनवरी 2022 को उम्मीदवारों का कुल आयु का गणना होता है |

फीस पेमेंट और प्रोसेस

असिस्टेंट इंजिनियर पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करने होंगे |

श्रेणीफीस
सामान्य वर्ग / अन्य पिछड़ा वर्ग / ईडब्लूएस1180 रुपए
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति826 रुपए |
विक्लांग26 रुपए |

 

Assistant Engineer पदों पर आवेदन कैसे करें |

असिस्टेंट इंजिनियर पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा |

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

(I) उम्मीदवारों को देवनागरी लिपि में लिखी गई हिंदी का पर्याप्त ज्ञान होना चाहिए।

(Ii) उत्तर प्रदेश में कानून द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय या संस्थान से या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी अन्य संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री या राज्य सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त डिप्लोमा की डिग्री।

(Iii) खंड – ए और बी इंजीनियरों की संस्था (भारत) की सहयोगी सदस्यता

(Iv) सिविल इंजीनियरों की संस्था (लंदन) के सहयोगी सदस्य बनें

 

रिक्ति विवरण

केटेगरीपदों की संख्या
सामान्य वर्ग06
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग01
अन्य पिछड़ा वर्ग05
अनुसूचित जाति02
अनुसूचित जनजातिNIL
कुल पद14

 

Apply Online कैसे करे Assistant इंजिनियर पदों पर

Assistant Engineer (ट्रेनी) पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये | वेबसाइट पर जाने के लिए Apply लिंक पर क्लिक कर आसानी से आवेदन कर सकते है | इस पोस्ट में अधिसूचना डाउनलोड करने का लिंक दिया हुआ है जिसे आप आसानी से पढ़कर Eligibility डिटेल्स और सिलेक्शन प्रोसेस का जानकारी ले सकते है |

असिस्टेंट इंजिनियर पदों पर आवेदनयहां क्लिक करें |
अधिसूचना डाउनलोडयहां क्लिक करें |
ऑफिसियल वेबसाइटयहां क्लिक करें |
Scroll to Top