WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

एंड्राइड फोन Update कैसे करें और मोबाइल को फ़ास्ट बनाने का तरीका क्या है?

Android Mobile Update कैसे करें और मोबाइल को फ़ास्ट बनाने का तरीका क्या है? वेबसाइट हिंदी.कॉम के पोस्ट (Android Version Update Kaise Kare In Hindi) में जानने के लिए एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट करने के बारे में बतया गया है |

दुनियां में बहुत सारे एंड्राइड यूजर है इनमें से 70 प्रतिशत व्यक्ति को यह पता नहीं होता है की Android Mobile Update कब और क्यों करना चाहिए | जैसा की आप जानते है भारत में इंडियन मोबाइल से चाइना मोबाइल का भरमार है | वो सभी मोबाइल के तरफ से समय समय पर अपडेट मिलता रहता है | अगर आप फोन को अपडेट कर लेते है तो नए Features फोन में Add हो जाता है |

Android-mobile-Update-Kaise-Kare
Android Version Update

कुछ कंपनियां फोन को फास्ट बनाने के लिए समय – समय पर एक्सपेरिमेंट करती रहती है जिसका अपडेट आपको मिलता है | ऐसे में फोन अपडेट करने से मोबाइल का स्पीड फास्ट हो जाता है |

एंड्राइड मोबाइल को अपडेट कैसे करे ? Android Version Update Kaise Kare

अगर आपके पास एंड्राइड मोबाइल है तो यह जरुरी है फोन Updates कैसे करें | अलग-अलग मोबाइल में थोड़ी बहुत Setting Change हो सकता है पर अपडेट करने का तरीका यही आसान होता है | एंड्राइड फोन को मैन्युअल अपडेट करने के लिए Settings आप्शन में जाना होगा जो इस प्रकार है |

  • सबसे पहले एंड्राइड फोन के Settings आइकॉन पर क्लिक करें |
  • अगले पेज पर जाने के बाद System आप्शन पर क्लिक करें |
  • इस पेज पर Advanced पर क्लिक करना है |
  • System Updates पर क्लिक करें |
android-version-updates
phone

अगर आप फोन को अपडेट नहीं किये होंगे तो अपडेट करने का आप्शन दिखाई देगा | यहाँ पर लिख होगा की आपके फोन में अभी तक कौन सा Android Version और Current Version पहले से Up To Date है | (इसे भी पढ़ें 12वीं के बाद सब्जेक्ट और करियर का चुनाव कैसे करें?)

एंड्राइड (फोन) का अपडेट चेक कैसे करें? How To Check Your Android Mobile Updates?

जब एंड्राइड के तरफ से अपडेट किया जाता है तो आपको एक Nitifications मिलता है जिसपर क्लिक कर अपडेट चेक किया जा सकता है | अगर आपको अपडेट दिखाई नहीं दे तो Settings > About Phone > System Updates में जाये | यहाँ पर अपडेट करने का आप्शन मिल जायेगा | (इसे भी पढ़ें आयुष्मान भारत के तहत हॉस्पिटल लिस्ट 2021)

check-updates
check-updates

Android Mobile Update करने के फायदे इन हिंदी

एंड्राइड मोबाइल अपडेट करने के बहुत सारे फायदे है जो इस प्रकार निम्नलिखित है |

फोन अपडेट करने से लेटेस्ट एंड्राइड वर्शन फोन में इनस्टॉल हो जायेगा |

नए-नए Features फोन में Add होगा |

बैटरी का परफॉरमेंस बढ़ सकता है |

इन्टरनेट की स्पीड अच्छी होगी |

बग्स प्रॉब्लम हल हो जायेगा |

फोन के सभी कमियां दूर हो जायेगा |

Conclusion

इस पोस्ट में Android Mobile Update कैसे करें और मोबाइल को फ़ास्ट बनाने का तरीका बताया गया है | अगर आप Phone Updates कर देते है तो बहुत सारे Features फ्री में इस्तेमाल कर सकते है |

वेबसाइटहिंदी.कॉम के पोस्ट में यह भी बताया गया यही की फोन Updates की Notification चेक कैसे करें? हाउ टू चेक योर एंड्राइड मोबाइल अपडेट (How To Check Your Android Mobile Updates)

6 thoughts on “एंड्राइड फोन Update कैसे करें और मोबाइल को फ़ास्ट बनाने का तरीका क्या है?”

  1. अपडेट का ऑप्शन होने पर भी अपडेट नहीं हो पा रहा है ।और नेट स्पीड भी अच्छी है।
    Please help

  2. हर सरकारी योजना की जानकारी
    अगर आप हर नयी सरकारी योजना की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे वेबसाइट को विजिट करे और टेलीग्राम चैनल से जुड़ें जहाँ तुरंत आपको नए अपडेट की नोटिफिकेशन मिल जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top