एंड्राइड मोबाइल हीट क्यों करता है ? फोन को हीटिंग प्रॉब्लम से कैसे बचाए |

Last updated on September 7th, 2021 at 05:50 pm

Android Mobile Heating Problem क्यों होता है ? : इस तरह का प्रॉब्लम भले ही आपके साथ नहीं हुआ है लेकिन आप अन्य लोगो के मोबाइल फोन हीटिंग प्रॉब्लम (Phone Heating Up And Draining Battery) के बारे में जरुर सुने होंगे |

आज के समय में हर व्यक्ति के पास एक स्मार्टफोन मौजूद रहता है क्यूंकि मनोरंजन और जरुरी कार्यो के लिए Smartphone का होना बहुत जरुरी हो गया है | हर एक आवश्यक कार्यो के लिए अलग – अलग टाइप के एंड्राइड एप निर्माण हो रही है . जिसको यूज करने के बाद यूजर का मोबाइल Heat होने लगता है . तो आइये जानते है Phone Heat होने से कैसे बचाए | (Why Is My Phone Overheating So Quickly)

Android Mobile Heating Problem in hindi
Heating Problem in hindi

एंड्राइड मोबाइल हीटिंग प्रॉब्लम क्या है ?

अगर मोबाइल हीटिंग का बात करें तो यह आम बात हो गयी है | मोबाइल एक इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस है और इलेक्ट्रॉनिक Device को हीट होना स्वाभाविक है | दुनियां में जितने भी Electronic Machine (पंखा, कूलर, फ्रीज, टीवी, रेडिओ) है लगभग वो सभी गर्म होतें है | जब कोई डिवाइस अधिक समय तक ओवर लोड लेकर चलता है उस कारण से भी गर्म होने की चांस बढ़ जाती है |

मोबाइल फोन हीट (Mobile Phone Heat) क्यों होता है ?

जैसा की आप जानते है किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को अधिक मात्रा में इस्तेमाल करने पर Heat होने लगता है मगर मोबाइल फोन के साथ कुछ और ही प्रॉब्लम होती है सो आइये जानते है मोबाइल को गर्म होने का क्या कारण है !

Mobile Brightness : मोबाइल का ब्राइटनेस फोन गर्म होने का एक हिस्सा ही है | मोबाइल में बहुत सारे यूजर को यह पता नहीं होता है की ब्राइटनेस कम या ज्यादा कैसे करें ? अगर आपका ब्राइटनेस अधिक है तो बैटरी भी अधिक खपत होगा . जिसके बाद बार – बार Battery Charg करना होगा इस कारण से भी फोन गर्म होने की संभावना बढ़ जाती है |

Internet : अगर आपके फोन में इन्टरनेट यूज नहीं हो रहा है तो उस समय आपका फोन हीट नहीं होगा लेकिन जैसे ही आप इन्टरनेट यूज करने लगते है आपके फोन और बैटरी के ऊपर लोड बढ़ने लगता है जिसके वजह से फोन गर्म हो सकता है |

बैकग्राउंड एप्स : आप ये तो जरुर देखे होंगे जब फोन स्थिर रखा रहता है फिर भी फेसबुक, Whatsapp, Desivid Aap, का Notifications मिलता रहता है क्यूंकि वह एप बैकग्राउंड में Active रहता है | इस तरह के एप एक्टिव रहने का मतलब Background में Internet और Battery दोनों की खर्च होती है जिसके बाद फोन पर ओवर लोड होता है | इसी तरह सभी एप बैकग्राउंड में डाटा खायेगा तो तय है की आपका फोन जरुर गर्म होगा |

फोन में Game खेलना : आज के समय में बहुत लोग गेम खेलने का सोकिन होते जा रहें है | एक अच्छा गेम, नार्मल एप से अधिक जगह कवर करता है | जिसके बाद मोबाइल के Ram की क्षमता कम पड़ जाती है और आपका फोन पहले से स्लो हो जाता है |  जिसके बाद आपका फोन #गर्म होने लगता है |

फोन हीटिंग प्रॉब्लम से छुटकारा कैसे पाये ? – How To Stop Your Phone From Overheating

  • अगर आपका मोबाइल अधिक Heat हो रहा है तो Mobile Brightness को कम रखें | मोबाइल ब्राइटनेस जरुरत के हिसाब से घटा/बढ़ा सकतें है | आजकल के फोन में Auto Brightness का आप्शन मौजूद है इसे भी इस्तेमाल करना गलत नहीं होगा |
  • अगर आप अधिक समय तक इन्टरनेट यूज कर रहें है तो बिच – बिच में फोन को रेस्ट जरुर दें |
  • आपके पास एंड्राइड फोन है तो यह जरुरी है की अधिक एप्स भी होंगे | जो एप्स आपके काम का नहीं है उसे तुरंत Uninstall करें और फालतू एप का बैकग्राउंड डाटा ऑफ रखें |
  • पुरे दिन लगातार गेम खेलने से भी मोबाइल धीमी गति से चलने लगता है | इस स्थिति में Game खेलने का समय कम करें | आप अपने फोन के कैपेसिटी अनुसार अन्य कदम उठा सकते है |

 

निष्कर्ष

इस पोस्ट में Android Mobile Heating Problem के बारे में बताया गया है | अगर आपका फोन गर्म हो रहा है तो पोस्ट में बताये गए उपायों को करने से आपके फोन का हीटिंग प्रॉब्लम बहुत कम हो सकता है |


इसे भी पढ़ें |

जमीन खरीदने से पहले ये सावधानियां बरतें

बिजली (विद्युत) तैयार कैसे होता है ? फुल जानकारी

इस देश में कभी तलाक नहीं होती मरने के बाद ही अलग हो सकतें है लोग !

Top 10 Meditation Apps 2020 For Free

क्या है साउंड कार्ड ? पूर्ण जानकारी |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top