WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

एंड्राइड एप को फोन में लोगो से कैसे छुपाये?

Last updated on July 30th, 2023 at 09:27 am

Android App Hide Kaise Kare: एंड्राइड एप को फोन में कैसे छुपाये? अगर आप कुछ ऐसे एप रखें है जिसको आप किसी को दिखाना नहीं चाहते तो आप सही वेबसाइट पर है क्यूंकि Website Hindi के पोस्ट में एप हाईड करने का तरीका बताऊंगा |

आज का फोन ऐसा हो गया है की आप अपने जरुरत के अनुसार सारे बायोडाटा और जरुरत पड़ने पर unhide कर सकते है | परन्तु प्राइवेसी को देखते हुए आप अपने Important App को लोगो से छुपा सकते है |

android-app-hide-kaise-kare

एप हाईड कर देने के बाद आपका फ्रेंड्स बिना आपके इजाजत के Open नहीं करेंगे | वैसे भी बिना पूछे किसी का मोबाइल या अन्य प्रोडक्ट छूना नहीं चाहिए | आइये इस पोस्ट में जानते है एंड्राइड एप हाईड कैसे करें?

एंड्राइड एप हाईड कैसे करें?

एंड्राइड मोबाइल के किसी भी एप को Hide करने के लिए Hide Karne Wala App की जरुरत होती है | इसके बाद आप किसी भी एप्लीकेशन को छुपा सकते है | (इसे भी पढ़ें लाइन एप क्या है? विडियो calling, वौइस् कॉल तथा मेसेज फ्री में कैसे भेजें !)

Play Store पर Paid और फ्री दोनों वर्शन में एप मौजूद है | अगर आप प्रीमियम एप्लीकेशन यूज नहीं करना चाहते है तो फ्री लांचर से भी अन्य एप को छुपा सकते है |

(1.) Apex Launcher – Customize,Secure,And Efficient App

Apex-Launcher

सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाये और एप हाईड करनेवाला एप को डाउनलोड व इनस्टॉल करें | निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड करें |

Apex Launcher AppClick Here

 

  • एप ओपन करते ही स्टाइल का चुनाव करना है |
  • अगले स्क्रीन पर Layout का चुनाव करें या स्किप करें |
  • अगले स्क्रीन पर Premium वर्शन सेलेक्ट करने का आप्शन दिखाई देगा | Paid वर्शन को Skip करें |
  • आपके स्क्रीन पर अपैक्स लांचर का Setting दिखाई देगा | Settings में जाकर Hidden Apps पर क्लिक कर जरुरत के अनुसार एप को Hide करें |
  • इस एप को हटाने के लिए फोन का Default लांचर सेलेक्ट करें |

 

(2.) S Launcher For Galaxy Touchwiz

S-Launcher-for-Galaxy-TouchWiz

इस एप को डाउनलोड करने के लिए Play Store पर जाये या निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें |

S Launcher DownloadClick Here

 

S Launcher एप को ओपन करते ही आपके स्क्रीन का सभी एप Hide हो जायेंगे |  आपके स्क्रीन के लुक ही बदल जायेगा | अब आप अपने मर्जी से जरुरत के अनुसार एप हाईड कर सकते है | (इसे भी पढ़ें चेक बाउंस (Cheque Bounce) क्यों होता है? चेक बाउंस होने पर क्या करें |)

App Hide करनेवाला एप यूज करने के फायदे |

एप यूज करने के फायदे और फीचर इस प्रकार है |

  • एप को लांचर की तरह यूज कर सकते है |
  • आप अपने जरुरत के अनुसार फोन के सारे एप Hide कर पायेंगे |

 

Conclusion

वेबसाइट हिंदी के इस पोस्र्ट में एंड्राइड एप को कैसे छुपाये? (Android App Hide Kaise Kare) के बारे में बतायी गयी है | इन दोनों Apps के मदद से किसी भी एंड्राइड एप्लीकेशन को छुपाये |

App Hide करने का फायदा भी बताया गया है | आपको यह पोस्ट पसंद आये तो दोस्तो के पास शेयर करें तथा इससे संबंधित समस्या होने पर कमेंट बॉक्स में बतायें |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top