WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Amazon Pay Wallet फुल KYC कैसे पूरा करें?

Last updated on December 12th, 2023 at 09:27 pm

Amazon Pay KYC Kaise Kare: अगर आप अमेज़न पर अकाउंट बना चुके है तो आप घर बैठे अमेज़न पे के लिए Video KYC कर सकते है. इस लेख में अमेज़न Wallet KYC करने से संबंधित फुल जानकारी शेयर किया हूं. अमेज़न Pay Full KYC Kaise Kare Step by Step.

इस लेख में यह भी बताया हूं की Video KYC करने के लिए किस प्रोसेस से गुजरना पड़ता है. Amazon Pay KYC करने को लेकर Youtube विडियो को अपलोड किया हूँ ताकि Full KYC करने में किसी भी प्रकार के दिक्कत न हो सके.

amazon-pay-wallet-kyc-kaise-kare

Amazon Pay Wallet फुल KYC कैसे पूरा करें?

अमेज़न Pay का Full KYC करने के लिए आपके पास जरुरी चीजे होना आवश्यक है जैसे : आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर और अन्य डिटेल्स.

यहां पर स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस बताया हूं ताकि फॉलो करने के बाद KYC Verify करवा सके.

इसे भी पढ़ें: पेटीएम केवाईसी (Paytm Kyc Complete) कैसे करें ?

स्टेप 1

KYC कम्प्लीट करने के लिए अबसे पहले अमेज़न एप ओपन कीजिए. अमेज़न एप्लीकेशन ओपन करने के बाद स्क्रोल डाउन करते ही KYC के ऑप्शन पर क्लिक करें.

स्टेप 2

यहां पर यह कहा जा रहा है की आपका KYC 2 स्टेप में कम्प्लीट होगा.

सबसे पहले Pan Card का फ्रंट अपलोड करना होगा.

दुसरे ऑप्शन में Video KYC कम्प्लीट करना होगा.

आगे बढ़ने के लिए Upload Documents Now के बटन पर क्लिक कीजिए.

स्टेप 3 (KYC Verification)

इस पेज पर फोटो और Identity Proof अपलोड करना होगा.

(1.) Photo: फोटो के सामने Add बटन पर क्लिक कर फ्रंट कैमरा से सेल्फी अपलोड कीजिए.

(2.) Identity Proof: यहां पर Pan Card का फ्रंट फोटो अपलोड कीजिए.

(3.) I Agree के सामने Terms & Condition के बॉक्स पर टिक कीजिए.

(4.) Initiate Video KYC: इस बटन पर क्लिक करें.

स्टेप 4

यहां पर कैमरा का परमिशन Allow करने के लिए दोनों बॉक्स के सामने टिक कीजिए.

Allow Access के बटन पर क्लिक करें.

इस तरह से Pan Card का फ्रंट भी अपलोड करने के बाद Permission को Allow कीजिए.

स्टेप 5 (Aadhaar Verify)

यहां पर आधार कार्ड Verify करने के लिए कहा जाता है. आधार वेरीफाई करने के लिए Verify With Digilocker के बटन पर क्लिक करें.

यहां पर Aadhaar Number और Captcha दर्ज कर Next बटन पर क्लिक करें.

स्टेप 6

अमेज़न से पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक Otp प्राप्त होगा. बॉक्स में Otp दर्ज करने के बाद Continue के बटन पर क्लिक करें.

स्टेप 7

6 डिजिट का Digilocker Pin Security कोड बॉक्स में दर्ज करने के बाद Continue पर क्लिक करें.

स्टेप 8

यहां पर Allow ऑप्शन पर क्लिक करें. अगले पेज पर Proceed बटन पर क्लिक करें.

स्टेप 9

अगले स्टेप में भाषा का चयन करें . इस पेज पर English या Hindi सेलेक्ट करें.

स्टेप 10

यहां पर कुछ सेकंड वेट करने के बाद Video Call का ऑप्शन ऑन हो जाता है और आपके सामने Ama zon-Pay के टीम विडियो कॉल पर होते है.

विडियो कॉल पर टीम द्वारा कुछ सवाल पूछने के बाद KYC Verify कर दिया जाता है.

लगभग 30 मिनट के अंदर आपके अमेज़न पे का KYC वेरिफिकेशन कम्प्लीट हो जाता है.

इसे भी पढ़ें: Paynearby Axis Bank Account Kaise Khole: एक्सिस बैंक में करेंट अकाउंट खोलिए

Amazon Pay Wallet KYC वेरीफाई करने के फायदे

  • अमेज़न के अमेज़न पे से फायदे बहुत सारे है जो इस प्रकार है.
  • KYC कम्प्लीट करने के बाद अमेज़न का पैसा किसी भी बैंक में ट्रान्सफर कर सकते है.
  • अपजों पे Later को Activate करने के लिए Amazon Pay का KYC कम्प्लीट करें ताकि Pay Later एक्टिवेट करने में किसी भी प्रकार के परेशानी न हो सके.
  • अमेज़न पे को अच्छे से मैनेज करने के लिए KYC Verification कराना बहुत ही जरुरी है

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में Amazon Pay Wallet फुल KYC कैसे पूरा करें? के बारे में डिटेल्स शेयर किया गया है. इस पोस्ट में यह भी बताया गया है की केवाईसी वेरिफिकेशन करने के बाद फायदे क्या होते है.

अगर आप अमेज़न के Upi का KYC करना चाहते है तो पोस्ट में दिए गए Youtube Video देखिए. आप हमारे वेबसाइट हिंदी Youtube चैनल को भी Subscribe कर सकते है.

*Your Query 

1- Amazon Pay Wallet KYC kaise kare

2- Complete KYC & Unlock 1 lakh Amazon Pay balance limit

3- Amazon Pay KYC FAQs

4- Amazon ka full kyc kaise kare 

5- How to complete Amazon pay wallet full kyc

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top