-4.2 C
New York
गुरूवार, जनवरी 8, 2026
होमInternetअमेज़न (Amazon) से मिलकर हजारों रुपये कमाई करें |

अमेज़न (Amazon) से मिलकर हजारों रुपये कमाई करें |

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

क्या आप Amazon से मिलकर हजारों रुपये कमाई करना चाहते है तो “वेबसाइट हिंदी” का पोस्ट पढ़िए क्यूंकि इस आर्टिकल में नजदीकी शहर में रहकर पैसे कमाई करने कि बात कही गयी है |

जैसा की आप जानते है आज के समय में सरकारी नौकरी मिलना कितना मुस्किल है और नौकरी के लिए क्या-क्या नहीं करते है ऐसे में आप बेरोजगार है तो फुल टाइम या पार्ट टाइम समय देकर अमेज़न के साथ कमाई कर सकते है |

Amazon जैसे E-Commerce वेबसाइट से लाखों डिलीवरी ब्वॉय पैकेज पहुंचाकर 50,000 रुपये तक कमाई कर रहें है | इसमें Amazon Shopping साईट के Warehouse से पैकेज लेकर अमेज़न के ग्राहकों तक पहुँचाया जाता है |

amazon-hindi

ऐसे में इंटरेस्टेड व्यक्ति डिलिवरी ब्वॉय जैसे कार्य करके कमाई कर सकते है | How To Earn Money With Amazon? (इसे भी पढ़ें अमेज़न एलेक्सा (Amazon Alexa) क्या है? असिस्टेंट की तरह यूज कैसे करें, फुल जानकारी |)

डिलीवरी की सर्विस कितने घंटे देना होता है?

किसी भी कंपनी में डिलीवरी की सर्विस आपके पैकेज पर निर्भर करता है फिर भी हर रोज डिलीवरी ब्वॉय को सुबह 7 बजे से रात 7 बजे तक समय देना होता है | लेकिन यह काम 5 से 10 घंटे में भी पूरा हो जाता है |

डिलीवरी ब्वॉय से पूछे जाने पर हर रोज वह औसतन 100-200 पैकेज ग्राहकों तक पहुंचाते है | इस तरह से फुल टाइम या पार्ट टाइम जॉब कर सकते है | (इसे भी पढ़ें कंप्यूटर के 15 Keyboard Shortcuts इस्तेमाल कैसे करें?)

उम्मीदवारों को काम करने की दुरी |

डिलीवरी बॉय का मतलब ही है पैकेज डेलेवर करना | ऐसे में एक या दो डिलीवरी ब्वॉय को 10 से 20 किलोमीटर तक पॅकेज लेकर जाना होता है | कभी कभी 25 किलोमीटर तक पैकेज डिलीवरी करना पड़ सकता है |

डिलीवरी ब्वॉय बनने की योग्यता

अगर आप डिलीवरी ब्वॉय बनना चाहते है तो आप के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से डिग्री होना आवश्यक है | फील्ड में चलने के लिए बाइक होना चाहिए ताकि आप फील्ड में Visit कर सके इसके अलावा गाड़ी का पेपर और Insurance पेपर Ok होना चाहिए |

अगर आपके पास गाड़ी से संबंधित दस्तवेज है तो ड्राइविंग लाइसेंस भी बनवा लेना चाहिए तभी आप ऑनलाइन आवेदन के लिए पात्र हो सकते है | (इसे भी पढ़ें 5G Jiophone Next क्या है? और यह भारतीय बाजार में Launch कब करेगा)

आवेदन करने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

अमेज़न के लिए ऑनलाइन आवेदन करना बहुत ही आसान है | अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो https://logistics.amazon.in/applynow वेबसाइट पर जाकर आवेदन करें |

Amazon Delivery Boy की सैलरी

अमेज़न डिलीवरी ब्वॉय की सैलरी पूरी तरीका से फिक्स होती है | अगर आप डिलीवरी बॉय बनना चाहते है तो आपको बता दूँ हर महीने 10,000 रुपये से 18,000 रुपये सैलरी होती है | इस तरह से यही सैलरी 50 हजार रुपये तक हो सकता है |

क्यूंकि Amazon Delivery Boy को हर पैकेट पर 10-20 रुपये दिए जाते है ऐसे में हर रोज 100 से 150 पैकेट डिलीवरी होता है तो यही पैसा अधिक हो सकता है | (इसे भी पढ़ें आरएससीआईटी कोर्स (RSCIT Course) कैसे करे? RSCIT कोर्स करने की योग्यता)

नौकरी से पहले ट्रेनिंग

Amazon जैसी बड़ी साईट से Delivery Boy को पूरी ट्रेनिंग दी जाती है | इसके अलावा डिलीवरी कंपनी आपको पूरी जानकारी प्रदान करती है जिससे कही परेशानी न हो सके |

youtube विडियो पढ़ें |

निष्कर्ष (Conclusion)

वेबसाइटहिंदी के आर्टिकल में Amazon से मिलकर हजारों रुपये कमाई कैसे करें? के बारे में बताया गया है | पोस्ट में यह भी बताया गया है कि Amazon Delivery Boy बनने के लिए Eligibility क्या होती है |

मुझे उम्मीद है यह जानकरी आपको पसंद आयी होगी | अगर आप Amazon से जुड़कर पैसे कमाई करना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें और सोशल साईट पर शेयर करें ताकि अन्य दोस्तों तक यह जानकारी जा सके |

Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
मैं Abhishek Kumar हूँ और Website Hindi का Founder और Writer हूँ। यह वेबसाइट Government Jobs, Online Form, Result, Education और Useful Guides सरल हिंदी में प्रदान करती है। हमारा उद्देश्य सही और भरोसेमंद जानकारी समय पर देना है।

Related Post

3 टिप्पणी

टिप्पणियाँ बंद हैं।

- Advertisment -

recent post

3 टिप्पणी

टिप्पणियाँ बंद हैं।