Airtel Payment Bank क्या है? और एयरटेल पेमेंट बैंक का इस्तेमाल कैसे करें?

Last updated on November 12th, 2023 at 10:11 pm

Airtel Payment Bank क्या है? और एयरटेल पेमेंट बैंक का इस्तेमाल कैसे करें? आज के समय में एयरटेल पेमेंट बैंक भी Paytm जैसा काम करता है और इन्ही के जैसा ऑनलाइन अकाउंट खोलने का तरीका भी है | यदि आप भारतीय नागरिक है तो एयरटेल के तहत ऑनलाइन अकाउंट ओपन कर पाएंगे |

इसके पहले एयरटेल केवल टेलिकॉम सुविधाए प्रदान करती थी , लेकिन ग्राहक में डिजिटल डिमांड देखते हुए एयरटेल बैंक की शुरुआत हुई | इस बैंक में आम आदमी को खाता खोलने का मौका दिया जाता है |

यदि आप ऑनलाइन अकाउंट खोलना चाहते है तो आपको बता दूँ, एयरटेल थैंक्स एप को जारी किया गया है | इस बैंक में खाता खोलने के लिए ऑनलाइन तरीका अपनाना होगा | इस बैंक में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की तरह ऑफलाइन खाता ओपन नहीं होता है | इस “एयरटेल पेमेंट बैंक” में डॉक्यूमेंट और रजिस्ट्रेशन के बारे में पूरी जानकारी शेयर की गयी है |

एयरटेल पेमेंट बैंक क्या है? (Airtel Payment Bank In Hindi)

एयरटेल पेमेंट बैंक एक प्रकार की पेमेंट बैंक है, जिसके द्वारा ग्राहकों को बैंकिंग सुविधाएं दिए जाते है | इस बैंक में ऑनलाइन खाता खुलवाया जाता है | एयरटेल बैंक के द्वारा वर्तुअल डेबिट कार्ड ग्राहकों को दिया जाता है | यदि आप एयरटेल पेमेंट बैंक में खाता खुलवाने के लिए एयरटेल थैंक्स एप डाउनलोड करना होगा |

इस एप को डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर जाये, और गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है | वहीं एप को लगभग 12 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड कर लिया गया है | इस बैंक के सीईओ द्वारा अनेको फीचर का लाभ दिए जायेंगे |

एयरटेल पेमेंट बैंक डॉक्यूमेंट (Airtel Payment Bank Documents In Hindi)

Airtel Payment Bank” में अकाउंट ओपन करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है | यदि आप दिए गए डॉक्यूमेंट को इकठ्ठा करते है तो आपका अकाउंट ओपन हो सकता है |

  • आधार कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर

स्थायी पता और अस्थायी पता

एयरटेल बैंक में खाता खुलवाने के फायदे

Airtel Payment Bank में खाता खुलवाने के अनेको फायदा यह है की आपको किसी भी बैंक में जाने की आवश्यकता नही होती है | एयरटेल बैंक में खाता खुलवाने के लिए एयरटेल थैंक्स एप का मदद ले सकते है |

यदि आप लेन – देन करते है तो आपको पांच लाख तक पॉइंट दिए जाते है |

खाताधारक को दुर्घटना बिमा करायी जाती है |

वर्तुअल डेबिट कार्ड दिए जाते है |

✔यह भी पढ़ें: प्रोबेशनरी क्लर्क कैसे बने?

एयरटेल बैंक में खाता ओपन कैसे करें?

एयरटेल के द्वारा एयरटेल बैंक में अकाउंट ओपन करने के लिए सबसे पहले Airtel Thanks App डाउनलोड करें |

इस एप को डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर जाये |

इस एप को Download करने के बाद ओपन करें |

अगले स्टेप को परमिशन Allow करें |

इसके साथ आपको Let’s Start पर क्लिक करें |

अगले स्क्रीन पर मोबाइल नंबर दर्ज कर Otp पर क्लिक करें, इसके बाद आप देखेंगे की आपका Otp ऑटो वेरीफाई हो गया है |

अब अप स्क्रीन पर एयरटेल थैंक्स एप की होमपेज दिखाई देगा , इसके आगे बैंकिंग पर क्लिक करें |

वही बैंकिंग का विकल्प नही दिखाई दे तो Pay या वॉलेट पर क्लिक करें |

यहाँ पर Open An Airtel Money Wallet के लिंक का चुनाव करें |

अगले पेज पर पर्सनल देतैल्स्म आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर इंटर करना होगा |

अब आपको Kyc करने के लिए कहा जायेगा ,  यहाँ पर आपको टर्म्स को एक्सेप्ट कर कंटिन्यू करना होगा |

अब आप चार अंको वाला पिन सेट कर सकते है |  यहाँ पर भी Otp से वेरीफाई करने के लिए कहा जायेगा |

Otp वेरीफाई करने के लिए आपके डॉक्यूमेंट से मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए , ताकि आपको ओटीपी वेरीफाई करने में किसी भी तरह से परेशानी न हो सके |

फॉर्म भरते समय आपको स्थायी पता और स्थायी पता सेलेक्ट करना होगा | वही खाता खुलवाते समय नोमीनी का नाम दर्ज करना आवश्यक है |

अकाउंट ओपन करते समय विडियो Kyc करना होता है |

इस लेख में Airtel Payment Bank क्या है? और एयरटेल पेमेंट बैंक का इस्तेमाल कैसे करें? के बारे में पूरी जानकारी शेयर की गयी है | यदि आप ऑनलाइन पेमेंट बैंक का यूज करना चाहते है तो आपको एयरटेल पेमेंट बैंक का इस्तेमाल जरुर करना चाहिए |

1 thought on “Airtel Payment Bank क्या है? और एयरटेल पेमेंट बैंक का इस्तेमाल कैसे करें?”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top