Last updated on June 13th, 2024 at 09:25 pm
आज के समय में आधार नंबर से पैन नंबर लिंक करना आवश्यक हो गया है | यदि आप पैन नंबर से आधार नंबर लिंक नहीं किए है तो इस पोस्ट को पढ़कर Aadhaar Pan Linking स्टेटस चेक कर सकते है |
यदि आपका पैन नंबर , आधार से लिंक नहीं है तो 31 मार्च के पहले लिंक करा लीजिए | वहीं आधार नंबर को पैन से लिंक करने के लिए 1000 रुपये देने होंगे लेकिन किसी स्थिति में फ्री में भी Pan Number से Aadhaar Number लिंक हो सकता है |
आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करने से पहले Linking Status चेक जरुर करें | इस पोस्ट में एक विडियो भी लगाया गया है जिसको देखकर Pan-Aadhar Linking Status चेक कर सकते है |
Aadhaar Pan Linking Status चेक करने के लिए आवश्यक चीजे
आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंकिंग स्टेटस चेक करने के लिए आपके पास निम्नलिखित चीजे होना चाहिए |
Pan Card Number
Aadhaar Card Number
पैन कार्ड से आधार कार्ड नंबर चेक कैसे करें?
स्टेप 1
Pan-Aadhar Linking स्टेटस चेक करने के लिए इनकम टैक्स के वेबसाइट पर जाना होगा | Linking Status पेज पर जाने के लिए निचे दिए गए लिंक पर जाये |
स्टेप 2
इस पेज पर आधार नंबर और पैन नंबर की आवश्यकता होती है |
- PAN: पैन नंबर टाइप कीजिए |
- AADHAAR NUMBER : आधार नंबर टाइप कीजिए |
- View Linkaadhaar Status : इस बटन पर क्लिक करें |
स्टेप 3
आपके स्क्रीन पर Linking Status दिखाई देगा |
Your Pan DQXXXX3D Is Already Linked To Given Aadhar 48xxxx05
इस तरह से आधार कार्ड और पैन कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते है |
निष्कर्ष: इस पोस्ट में Aadhaar Pan Linking Status: पैन-आधार लिंकिंग स्टेटस चेक कैसे करे? और Pan-Aadhaar Linking स्टेटस चेक करने के लिए जरुरी चीजे के बारे में बताया गया है |
यदि आप स्टेटस चेक करने के बारे में जानना चाहते है तो Abhishek Kumar Official विडियो जरुर देखें | आप हमारे वेबसाइट हिंदी यूटूब चैनल को Subscribe जरुर करें |
यह भी पढ़ें