PF Balance Check by Missed Call: यदि आप सरकारी कर्मचारी हैं और पीएफ अकाउंट का बैलेंस, एक मिस्ड कॉल से चेक करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें, क्योंकि इस लेख में पीएफ का बैलेंस चेक करने का प्रोसेस बताने वाला हूं |
आज के समय में अकाउंट में लॉगिन कर या मैसेज भेज कर पीएफ का पैसा देखने के लिए बहुत सारे सुविधा उपलब्ध हैं जिसमें से आप सभी को बारी-बारी से ट्राई कर सकते हैं |

PF Balance Check by Missed Call in Just 2 Minutes, Easy EPF Balance Check 2025- Overviews
Article Name | PF Balance Check by Missed Call in Just 2 Minutes | Easy EPF Balance Check 2025 |
Type Of Article | Internet |
Advertisement Number | – |
Department Name | Employees’ Provident Fund Organisation |
Official Website | @ |
Home Page | WWW.WEBSITEHINDI.COM |
पीएफ का बैलेंस चेक कैसे करें
पीएफ का बैलेंस चेक करने के लिए सबसे पहले पीएफ अकाउंट के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9966044425 नंबर पर मिस्ड कॉल करें | दो या तीन रिंग होने के बाद ऑटोमेटिक कॉल डिस्कनेक्ट हो जाएगा | इसके तुरंत बाद आपके फोन पर पीएफ खाते से संबंधित मेसेज प्राप्त होगा, जिसमें अकाउंट व बैलेंस की पूरी डिटेल्स दिखाई देगी |
आपके अकाउंट में टोटल कितना बैलेंस है यह सब मात्र मिस्ड कॉल से आप चेक कर सकते हैं | यह प्रोसेस आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है |
मैसेज के द्वारा पीएफ का बैलेंस चेक कैसे करें?
मैसेज के द्वारा पीएफ अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए सबसे पहले मैसेज बॉक्स ओपन करें, और आपको मैसेज बॉक्स में EPFOHO UAN टाइप करना है |
जिस भाषा में मैसेज को पढ़ना उसे भाषा के फर्स्ट थ्री डिजिट टाइप करना है जैसे की हिंदी में यदि जानना चाहते हैं तो HIN टाइप कर देना है |
उदाहरण:- EPFOHO UAN HIN
अब आपको इस मैसेज को 7738299899 नंबर पर सेंड कर देना है | इसके तुरंत बाद आपको एक मैसेज प्राप्त होगा, जिसमें आपका पीएफ अकाउंट से संबंधित बैलेंस का जानकारी मिल जाएगा |
FAQ- PF Balance Check by Missed Call in Just 2 Minutes
(1.) पीएफ अकाउंट का बैलेंस जानने के लिए क्या करें?
उत्तर: अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से मैसेज करें
(2.) क्या बैलेंस जानने के लिए किसी भी तरह का शुल्क देना होता है?
उत्तर: नहीं, बैलेंस जानने के लिए निशुल्क एसएमएस भेजकर पता कर सकते हैं |
(3.) पीएफ अकाउंट का बैलेंस जानना यह सुविधा कौन इस्तेमाल कर सकता है?
उत्तर: सरकारी या प्राइवेट पीएफ अकाउंट होल्डर अपना बैलेंस जान सकते हैं
(4.) कॉल करने के बाद पीएफ का बैलेंस कैसे पता चलेगा
उत्तर: आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज प्राप्त होगा जिसमें बैलेंस से संबंधित जानकारियां दी गई होती है |