Single Parent Scholarship 4000 Rupees: 4000 रुपए 18 वर्ष तक दो बच्चों तक उठा सकते है लाभ

Single Parent Scholarship 4000 Rupees: जिला बाल संरक्षण इकाई (समाज कल्याण विभाग ) द्वारा संचालित मिशन वात्सल्य योजना का निर्माण की गयी है , जिसके तहत 18 वर्ष से कम वैसे बालक / बालिका जिनके माता या पिता नहीं है या वे अनाथ है, उनको सरकार से लाभ दिए जाने की बात कही गयी है |

कहने का मतलब यह है की जो बच्चे के माता- पिता का तलाक हो ज्ञ अहै या उनके माँ या पिता नहीं है वे पढाई-लिखाई के लिए प्रय्तेक महीने 4000 रुपए तक अक लाभ ले सकते है | इसके लिए ऑफलाइन माध्यम से आवेदन फॉर्म Filled करने होंगे | वहीं विशेष जानकारी के लिए यूट्यूब का विडियो देखें व न्यू अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें |

Single-Parent-Scholarship-4000-Rupees
Single Parent Scholarship 4000 Rupees

Single Parent Scholarship 4000 Rupees: 4000 रुपए 18 वर्ष तक दो बच्चों तक उठा सकते है लाभ

Article NameSingle Parent Scholarship 4000 Rupees: 4000 रुपए 18 वर्ष तक दो बच्चों तक उठा सकते है लाभ
Type Of ArticleSingle Parent Scholarship 4000 Rupees yojana
Advertisement Number
Department NameMinistry of Women and Child Development
Locationbihar
Monthly PayRs. 4000/-
Official Website@
Home PageWWW.WEBSITEHINDI.COM

4000 रुपए का लाभ मिलने वाला मिशन वात्सल्य योजना क्या है?

यह ऐसी योजना है, जिसके माध्यम से विधवा पेंशनधारी के 18 वर्ष से कम के बच्चों को प्रतिमाह चार हजार रुपए दिए जाने की बात कही गयी है | कहने का मतलब यह है कि एक परिवार के अधिकतम 2 बच्चों को ये लाभ मिलने जा रहा है |

यह योजना जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा स्थापित की गयी है | वहीं डाक्यूमेंट्स को वेरीफाई करने के बाद ही आपका फॉर्म Approved हो जाता है और लाभार्थी 4000 रुपए का लाभ ले सकते है |

जिला बाल संरक्षण इकाई डाक्यूमेंट्स

विधवा पेंशनधारी के बच्चों को 4000 रुपए तक की राशि दिए जाने की बात कही गयी है | ऐसे में निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की आवश्यकता है जो इस प्रकार है |

माता या पिता या दोनों का मृत्यु प्रमाण पत्र (स्थिति के अनुसार)

आधार कार्ड

बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र

आय प्रमाण पत्र

जाति प्रमाण पत्र

निवास प्रमाण पत्र

बीपीएल सूचि के छाया प्रति (यदि हो तो)

पासपोर्ट साइज़ फोटो

मोबाइल नंबर

ईमेल आईडी (यदि हो तो)

चार हजार रुपए के लिए आवेदन कहां से करें?

यदि आप किसी ऐसे बच्चे का आवेदन करना चाहते है, जो इस योजना के लाभ लेने के लिए पात्र है, तो आपको जिला बाल संरक्षण इकाई पटना में आवेदन फॉर्म जमा करने होंगे |

वहीं आपके जिले में ऑफिस उपलब्धता के अनुसार जमा कर सकते है | यदि फॉर्म डाउनलोड करना चाहते है तो निचे दिए गए लिंक से आवेदन का पीडीऍफ़ प्राप्त कर सकते है |

Single Parent Scholarship 4000 Rupees Important Links

Form Download PdfClick Here
Bal Sanrakshan Ikai NewsClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top