WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

सक्षमता काउंसलिंग में ये दस्तावेज लाएं

Bihar Sakshamta Counselling Documents: बिहार डीएलएड काउन्सलिंग में लाये जाने वाले डॉक्यूमेंट का लिस्ट जारी कर दी गयी है, ताकि सक्षमता परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट सभी डॉक्यूमेंट इकठ्ठा कर ले |

कहने का मतलब यह है की सक्षमता परीक्षा के लिए सभी डॉक्यूमेंट का छाया प्रति में स्व:अभिप्रमाणित होना चाहिए, तभी आपकी काउंसलिंग हो पायेगा | वहीं सही डॉक्यूमेंट नहीं होने पर आपकी काउंसलिंग निरस्त भी हो सकती है |

Bihar-Sakshamta-Counselling-Documents
Bihar Sakshamta Counselling Documents

Bihar Sakshamta Counselling Documents: सक्षमता काउंसलिंग में ये दस्तावेज लाएं

सक्षमता डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में वो सभी डॉक्यूमेंट लाना जरुरी है, जब अपने फॉर्म भरते समय जिस दस्तावेज को अपलोड किया था |

  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागु हो तो)
  • दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि लागु हो तो)
  • मैट्रिक प्रमाण पत्र
  • इंटरमीडिएट प्रमाण पत्र
  • स्नातक प्रमाण पत्र
  • स्नातकोत्तर प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • डीएलएड / बी.एड प्रमाण पत्र (इसमें से कोई एक प्रमाण पत्र)
  • दक्षता / बीटेट / एसटेट / सीटेट प्रमाण पत्र (इसमें से कोई एक प्रमाण पत्र)
  • बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (सक्षमता) परीक्षा का प्रवेश पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो तीन (वही फोटो होना चाहिए, जब सक्षमता फॉर्म में अपलोड हुई थी)
  • अभ्यर्थी के बैंक अकाउंट नंबर के साथ कैंसिल चेक या बैंक अकाउंट का पासबुक (इनमें से कोई एक होना चाहिए)
Bihar-Sakshamta-Counselling-verification-time
Bihar Sakshamta Counselling Documents time

Bihar Sakshamta Verification Date

बिहार में सक्षमता परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थी को काउंसलिंग हेतु बुलाया गया है और उन्हें निम्नलिखित तिथि को मुख्यालय स्तर अपर जाना होगा |

शिक्षक का प्रकारदिनांक
उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं पुस्तकालयाध्यक्ष01 अगस्त 2024
माध्यमिक शिक्षक02 अगस्त 2024
स्नातक कोटि के सभी विषय के शिक्षक03 अगस्त 2024
मूल कोटि के उर्दू / बंगला / शरीरिक शिक्षक05 अगस्त 2024
मूल कोटि के सामान्य शिक्षक06 अगस्त 2024

नोट: सभी प्रमाण पत्र की छाया प्रति पर स्व: अभिप्रमाणित होना चाहिए, ताकि आपकी काउंसलिंग संभव है |

ये भी पढ़ें: भारत देश का सिलेबस कैसा होना चाहिए

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top