Last updated on November 7th, 2023 at 12:14 am
Nios क्या है? – नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग का विस्तारित ज्ञान – NIOS Kya Hai ? NIOS का पूरी जानकारी – राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान- NIOS in Hindi – नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग.
नमस्कार दोस्तों! आज हम आपको Nios के बारे में सब कुछ बताएंगे. एन.आई.ओ.एस द्वारा किए गए कार्यो के बारे में पूरी जानकारी शेयर करने वाला हूं. इस लेख में यह भी बताऊंगा की नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग द्वारा किस कोर्स की पढाई करायी जाती है.
राष्ट्रिय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान से हर साल लाखों स्टूडेंट घर बैठे कोर्स कम्पलीट करते है. ऐसे में छात्रों के मन में निओस के बारें में जानकारी प्राप्त करने की इच्छा होती है. यदि आप एनआईओएस का अर्थ जानना चाहते है तो इस लेख को अंत तक पढ़िए.
Nios क्या है?
Nios एक ऐसी शिक्षा प्रणाली है जिसके मदद से हर साल लाखों छात्र सफलता हासिल करते है. एनआईओएस का पूरा नाम “नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग” है. जहां से आप ऑनलाइन कोर्स कम्पलीट कर सकते है.
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (Nios) के द्वारा कोर्स कम्पलीट करने के लिए अनेको माध्यम बनाये गए है जिसमें से आप ऑडियो, रेडियो, यूट्यूब विडियो, स्वयं प्लेटफार्म महत्वपूर्ण है. यदि आप बिना कॉलेज गए डिग्री लेना चाहते है तो आपको राष्ट्रिय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान से नामांकन ले लेना चाहिए.
✅यह भी पढ़े: 10वीं , 12वीं में नामांकन हेतु जरुरी दस्तावेज
एनआईओएस से कितने प्रकार के कोर्स कराये जाते है?
एनआईओएस से अनेको महत्वपूर्ण कोर्स कराये जाते है जो इस प्रकार है. वैसे में गवर्नमेंट द्वारा जरुरत के अनुसार कोर्स कोम्प्लेट करने का मौका दिया जाता है.
10th (दसवीं)
12th (बारहवी)
Deled (डी.एल.एड)
सामुदायिक स्वस्थ्य (डिप्लोमा कोर्स)
योग कोर्स
वोकेशनल कोर्स
ब्रिज कोर्स
✅यह भी पढ़े: NIOS में 10th का एडमिशन कैसे कराये?
एनआईओएस से एडमिशन कैसे कराये?
एनआईओएस ससे एडमिशन कराना बहुत ही आसान है. एनआईओएस स्कूल से नामांकन लेने के लिए आपके पास जरुरी शैक्षणिक योग्यता होना चाहिए. यदि आप एडमिशन लेने के योग्य है तो आपको जल्दी से नामांकन सत्यापित कर दिया जाता है.
सबसे पहले एनआईओएस के अधिकारिक वेबसाइट पर जाये.
इन्टरनेट पर अनेको फर्जी वेबसाइट मौजूद है. तो आपको सावधान रहना होगा.
Nios Website पर जाने के बाद ऑनलाइन आवेदन करने के विकल्प पर क्लिक करें.
आपके स्क्रीन पर ऑनलाइन आवेदन करने का विकल्प दिखाई देगा.
यहाँ पर आवेदक को पंजीकरण करना होगा. पंजीकरण करते समय जरुरी दस्तावेजो को संग्लन करना आवश्यक है.
पंजीकरण करते समय पासवर्ड बनाने के लिए कहा जाता है.
आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा.
इससके पास Login कर फॉर्म को कम्पलीट भरिए.
फॉर्म भरने के साथ आपको पेमेंट करने के लिए भी कहां जाता है.
पेमेंट अकरने के लिए ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इन्टरनेट बैंकिंग जैसी माध्यम का इस्तेमाल कर सकते है.
पैसे भुगतान करते ही फॉर्म का ओरिजिनल प्रिंट दिखाई देगा, जिसको संभाल कर रखें ताकि आपका एडमिशन में किसी भी प्रकार के परेशानी न हो सके.
Nios Admission Documents In Hindi
Nios Open Schooling से एडमिशन लेने के लिए निम्न टाइप के डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है.
पासपोर्ट साइज़ फोटो
ईमेल आईडी
मोबाइल नंबर
एड्रेस प्रूफ
आधार कार्ड
शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र
निवास प्रमाण पत्र
यदि आप विक्लांग है तो प्रमाण पत्र लगाना आवश्यक है.
Nios Se Course Karne Ke Fayde
एन आई ओ इस से कोर्स करने के अनेको फायदे है. यदि आप निओस से नामांकन करना चाहते है तो आपको कॉलेज जाने की आवश्यकता नहीं होगी.
एन आई ओ इस का सभी कोर्स गवर्नमेंट से वैलिड है.
एनआईओएस से कोर्स कम्पलीट करने से काम पैसे की जरुरत होती है.
एन.आई.ओ.एस को भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है इसलिए यहां से किए गये कोर्स की मान्यता पूरी दुनियां में होती है.
यहां से किए गए कोर्स बिलकुल ऑनलाइन है.
Nios आपको स्वतंत्रता देता है अपनी पढ़ाई की गति का चयन स्वयं करें.
आप अपने अध्ययन के समय का प्रबंधन कर सकते हैं जिससे आपकी दैनिक जीवन में अधिक समय बचता है.
Nios के अंतर्गत पढ़ने के साथ, आप सामाजिक जीवन को भी संचालन कर सकते हैं.
इस लेख में हमने आपको Nios के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी दी है, और हम उम्मीद करते हैं कि आपके सभी सवालों का उत्तर मिल गया होगा.अगर आपके पास इसके बारे में कोई और सवाल है, तो कृपया हमें कमेंट बॉक्स में पूछे. हम फिर से आपके सवालों का उत्तर देने के लिए तैयार हैं.धन्यवाद और ध्यान रखें, सीखना कभी बंद नहीं होता!
Hello blogger, i must say you have hi quality articles here.
Your website should go viral. You need initial traffic boost only.
How to get it? Search for: make your content go viral Wrastain’s tools
12Th fail kya nios me apply kar sakte…please help me sir
yes
Sir12th fail isme apply kar sakta h agar ha to kaise apply kare pura details bataye
nios ke website par jakar sabse pahle registration kare. phir form submit
is post ko padhe
Nios ki manyta kya bord pariksha ke barabr hoti he or
Kya 10th ke bad 12th kar skate he sir
Sir Please reply
yes, aap kar sakte hai
Sir nios 12th ke bad kya
b pharma
Ya
D pharma
Kar sakte he
Please sir reply
yes
No one attend my any call so please tell me what processes in exam and share contact number.
try करें
Sir kya mai koi bhi goverment job ka form bhar skta hu open board se exam dekar 12 me
yes
Sir nios board me mene 4 subject lea he uss me se muje kitne paper me pass hona jaruri he
चारो में
Sir …12th me kitne subject lena cmplsry h ….or kon kon se h sub. Optional .nd cmplsry ….
5
Respected sir mera BCA complete hai aur mai 12 PCB complete kiya abhi mai 12th maths aur english
2 subject se karna chahata hu kya ye posible hai
NIOS BOARD ka exam registration kab hota hai. Mera mail is hai.
What’s up no. 8237338281
सबसे पहले nios से पंजीकरण कीजिये उसके बाद दो विषय का एग्जाम दे सकते है |