Last updated on December 23rd, 2023 at 10:53 am
आज के समय में डायरेक्ट सेलिंग (MLM) Multi-Level Marketing कंपनियां बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है. कुछ कंपनियां लाखों लोगो को रोजकर दी है तो कुछ मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनियां लोगो के जीवन में हगने के सिवा और कुछ नहीं की है.
बहुत सारे लोग Network Marketing के नाम से घृणा करते है क्यूंकि उनलोगों के जीवन में धोखा ही धोखा मिला है. लेकिन इन सभी बातो को इग्नोर कर MLM Company में सुने गए मुख्य शब्द Upline, Downline और Sideline के बारे में बताने वाला हूं.
Network Marketing में Upline, Downline और Sideline क्या है?
Mlm का Full FORM Multi-Level Marketing है जिसे हिंदी में बहु-स्तरीय विपणन कहा जाता है. इस तरह के कंपनियों में डिस्ट्रीब्यूटर द्वारा 100 प्रतिशत वर्क लिया जाता है
इसमें जितने भी डिस्ट्रीब्यूटर जुड़ते है या अन्य लोगो को जोड़ते है, सभी एक दुसरे के निचे जुड़ जाते है. इस तरह कंपनी के नियमो के अनुसार Upline, Downline और Sideline में डिस्ट्रीब्यूटर को जोड़ना होता है.
इसे भी पढ़ें: Webinar Kya Hai In Hindi | वेबिनार क्या है? पूरी जानकारी!
Upline, Downline और Sideline क्या है?
जब किसी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में कोई व्यक्ति आपको जोड़ता है तो वह आपका Upline होता है. वहीं आप उसके Downline होते है.
अगर दो लोग किसी Upline के निचे जुड़ते है यानि की एक ही व्यक्ति के निचे जुड़ते है तो जुड़ने वाले व्यक्ति एक दुसरे के Sideline होते है.
इसे भी पढ़ें: Sneha Crypto Currency Kya Hai: स्नेहा क्रिप्टो करेंसी क्या है?
1. Upline
अगर आप किसी कंपनी से जुड़ते है और जो आपको अपने Id के निचे जुड़ता है वह आपका Upline होता है. कहने के मतलब यह है की कंपनी के प्लान के अनुसार वह आपका सीनियर होता है.
2. Downline
यदि आप किसी व्यक्ति को अपने Id के निचे मेम्बर के रूप में जोड़ते है तो वह आपका Downline कहलाता है. डाउनलाइन हमेशा Upline के निचे ही रहता है.
3. Sideline
जब किसी Upline के निचे दो लोग एक ही व्यक्ति के निचे एक ही लाइन में लगते है उसे साइडलाइन कहा जाता है.
डायरेक्ट मार्केटिंग करने के फायदे और नुकसान
डायरेक्ट मार्केटिंग (Network Marketing in hindi) कंपनी से जुड़ने के फायदे है तो कुछ नुकसान भी है. आज के समय में सैकड़ों मार्केटिंग कंपनियां है. अगर आप किसी कंपनी से जुड़ना चाहते है तो आपको बता दू आपको जुड़ने से पहले अच्छे कंपनी का चुनाव करना चाहिए. मार्किट में बहुत सारे कंपनी लुभावने प्लान बताती है जिसके चंगुल में फंसकर लोग समय गवां देते है.
अच्छे कंपनी से जुड़कर ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकते है. | बेकार कंपनियां से जुड़ने के बाद जीवन में समय का बर्बादी है. |
अधिक से अधिक डाउनलाइन जोड़कर बहुत बड़ी टीम बनाया जा सकता है जिससे आपको ज्यादा से ज्यादा कमाई होगी. | ज्यदा टीम बनाने के चक्कर में लोगो के सामने आपका इमेज ख़राब हो सकता है. |
Network मार्केटिंग में लोग एक दुसरे से इज्जत से बात करते है. | अगर कोई मार्केटिंग कम्पनी के एजेंट के बारे में सुनता है तो आपको बुरा भला कहता है. |
सफल होने पर आपका लाइफ बदल जाता है. | नेटवर्क मार्केटिंग में अधिकतर लोग सफल नहीं होते है. |
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में Network Marketing में Upline, Downline और Sideline क्या है? और नेटवर्क मार्केटिंग के फायदे और नुकसान के बारे में बताया गया है. इस लेख में यह भी बताया गया है की Mlm क्या होता है.
अगर आप Network Marketing से जुड़ना चाहते है या स्नेहा कॉइन खरीदना चाहते है तो यूटूब विडियो देखें और Website Hindi यूटूब चैनल को Subscribe करें.
Me Ek Senior Upline ke sath sath Trainor bhi hoo, Aapko agar Galway Glaze ko lekar kuchh baat karni hai to Kar sakte hai,,100% success ki Guaranty me leta hoo, Mera Contect number 8838738122 Glaze ka Education itna Mazboot hai ki aap Negetive ho hi nahi sakte ,hai. 4 month me Star RD banke ek itihash rach Diya hoo,,,agar aap bhi success hona chahte hai to Contect kare thanxx