WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

न्यू वोटर कार्ड डाउनलोड कैसे करे? (New Voter Card Download Kaise Kare)

Last updated on December 23rd, 2023 at 10:56 am

New Voter Card Download Kaise Kare: क्या आपको पता है ऑनलाइन मोबाइल का इस्तेमाल करके वोटर कार्ड डाउनलोड करने का प्रक्रिया क्या है? अगर आप न्यू वोटर कार्ड डाउनलोड प्रिंट करना चाहते है तो वेबसाइट हिंदी के आर्टिकल पढ़िए.

जैसा की आप जानते है वोटर कार्ड और आधार कार्ड में कुछ न कुछ अपडेट आता ही रहता है. इस लेख में बिलकुल नए तरीका से  वोटर कार्ड डाउनलोड करने का तरीका बताऊंगा.

वोटर कार्ड डाउनलोड (New Voter Card Download) करने के लिए E-EPIC नंबर और मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है. अगर आप नए वोटर कार्ड डाउनलोड करना चाहते है तो पूरा आर्टिकल को पढ़िए.

new-voter-card-download-kaise-kare

न्यू वोटर कार्ड डाउनलोड कैसे करे? (New Voter Card Download Kaise Kare)

स्टेप 1

वोटर कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले मोबाइल के ब्राउज़र में https://www.nvsp.in सर्च कीजिए.

वेबसाइट के Homepage पर जाने के बाद ब्राउज़र को डेस्कटॉप वर्शन में कन्वर्ट कीजिए.

स्टेप 2

ऑफिसियल वेबसाइट पर आने के बाद E-Epic Download के बटन पर क्लिक करें.

votercard download here

स्टेप 3

यहां पर Login पेज दिखाई देगा. Username, पासवर्ड और Captcha दर्ज कर Login करें.

digital voter card

इसे भी पढ़ें: Sneha Crypto Currency Kya Hai: स्नेहा क्रिप्टो करेंसी क्या है?

स्टेप 4

अकाउंट में Login होने के बाद E-Epic Download के ऑप्शन पर क्लिक करें.

इस पेज पर एपिक नंबर दर्ज करने का ऑप्शन दिखाई देगा.

बॉक्स में E-Epic नंबर दर्ज कीजिए.

राज्य का नाम सेलेक्ट करें.

Search बटन पर क्लिक करें.

new voter card download

स्टेप 5

इस पेज पर आपके वोटर कार्ड से संबंधित डिटेल्स दिया होगा.

Otp प्राप्त करने के लिए Send Otp के बटन पर क्लिक करें.

आपके मोबाइल नंबर पर एक Otp प्राप्त होगा. Otp दर्ज कर Verify कीजिए.

new digital card

ओ.टी.पी Verify होने के बाद Captcha दर्ज करें और Download E-Epic के बटन पर क्लिक करें.

इसके बाद आपके सामने पीडीऍफ़ फाइल में Voter Id कार्ड Download हो जाता है.

इसे भी पढ़ें: Forsage Kya Hai In Hindi: फोर्सेज से लाखों रुपये कमाई कैसे करे?

New Voter Card Download क्यों करें?

न्यू वोटर कार्ड डाउनलोड करने का प्रोसेस ऑफिसियल वेबसाइट द्वारा प्रकाशित कर दिया गया है. अगर आपको वोटर कार्ड की आवश्यकता है तो आप ऑनलाइन डिजिटल पहचान पात्र डाउनलोड कर सकते है.

यह कार्ड भारत के सभी राज्यों में वैलिड है.

नए प्रकार के वोटर कार्ड बिलकुल आधार कार्ड की जैसा ही डाउनलोड होता है.

पहले के अपेक्षा नए वोटर कार्ड देखने में भी सुंदर लगता है.

निष्कर्ष (Conclusion)

इस लेख में आधार कार्ड जैसा वोटर कार्ड डाउनलोड करने का तरीका (New Voter Card Download Kaise Kare) बताया हूं. इस लेख में यह भी बताया गया है की वोटर कार्ड डाउनलोड करने के लिए किस Device का मदद लेना होगा.

अगर आप नए प्रकार के पहचान पत्र प्राप्त नहीं किये है तो इस प्रोसेस को फॉलो जरुर कीजिए. इस प्रोसेस से आप डिजिटल वोटर कार्ड डाउनलोड कर सकते है. आप हमारे वेबसाइट हिंदी यूटूब चैनल को Subscribe जरुर करें.

Scroll to Top