Thursday, December 25, 2025
HomeInternetMcafee Total Protection Antivirus Download And Activate Kaise Kare

Mcafee Total Protection Antivirus Download And Activate Kaise Kare

Mcafee Total Protection Antivirus Download And Activate Kaise Kare: लैपटॉप / Pc को सिक्योर रखने के लिए एंटीवायरस का होना बहुत ही जरुरी है. यदि आपका काम ऑनलाइन है और आप वायरस से बचना चाहते है तो घर बैठे टोटल प्रोटेक्शन वाला एंटीवायरस डाउनलोड कर सकते है.

इस लेख में Mcafee Antivirus के बारे में बताने वाला हूं. अगर आप अच्छे एंटीवायरस के तलाश में है तो Website Hindi.Com का पोस्ट पढ़िए. यहां पर यह बताने वाला हूँ की Mcafee Total Protection Antivirus को डाउनलोड क्यों करना चाहिए.

Mcafee Total Protection Antivirus Download And Activate Kaise Kare

Mcafee Total Protection Antivirus क्या है?

Mcafee एक कंप्यूटर सॉफ्टवेयर है जिसको 1987 में रन किया गया था. इस सॉफ्टवेयर को लगभग 36 वर्ष पुरे हुए है. इस कंपनी के फाउंडर John Mcafee जी है.

इस कंपनी के Headquarters , US के San Jose, California में है. इस सॉफ्टवेयर द्वारा Computer Security का Service दिया जाता है.

अगर आप वायरस से बचना चाहते है तो ऑफिसियल वेबसाइट से एंटीवायरस Buy कर सकते है.

Mcafee Software को कहां – कहां यूज किया जा सकता है?

इस सॉफ्टवेयर को सभी प्रकार के Windows  Pc , एंड्राइड और Ios के लिए यूज में ले सकते है.

इसे भी पढ़े: रुपये से रुपये कैसे कमाए? (Rupaye Se Rupaye Kaise Kamaye)

Mcafee Antivirus Software डाउनलोड कैसे करे?

Mcafee Software Download करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट Www.Mcafee.Com पर जाये. वहीं Offers के लाभ लेने के लिए Amazon.In से सस्ते में खरीद सकते है.

Amazon Shopping साईट से खरीदने के लिए Buy Now पर क्लिक करें.

buy

(नोट: जिस तरह से Amazon से Shopping करते है उसी प्रकार इस एंटीवायरस को भी Buy करना होगा. आपके ईमेल आईडी पर Key प्राप्त होता है जिसको एंटीवायरस Activate करते समय आवश्यकता पड़ सकती है.)

ऑफिसियल वेबसाइट से इंस्टालर डाउनलोड करें.

अगर आप Amazon से Premium Key Buy कर लिया है तो ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Mcafee Installer डाउनलोड करें. अगर Installer Download हो चूका है तो अन्य सॉफ्टवेयर की तरह Pc में इनस्टॉल करें.

इसे भी पढ़ें: Malware In Hindi मैलवेयर क्या है? और इनके कितने प्रकार है!

Mcafee Antivirus इनस्टॉल कैसे करें?

स्टेप 1

Mcafee Antivirus Install करने के लिए Installer Setup पर राईट क्लिक करके Run As Administrator पर क्लिक करें.

स्टेप 2

इसके बाद Yes बटन पर क्लिक करें.

स्टेप 3

यहां पर आप देखेंगे की सॉफ्टवेयर इनस्टॉल हो रहा होगा. Software इनस्टॉल करने में कुछ मिनट का समय लग सकता है.

अगर आपके Pc में किसी भी प्रकार के Error दिखाई देता है तो आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्यूंकि आपके Pc में यह सॉफ्टवेयर इनस्टॉल हो गया होगा. अब आप कंप्यूटर के Start बटन के बगल में सर्च बटन में क्लिक कर Mcafee सर्च करें. इसके बाद इस सॉफ्टवेयर को आसानी से इनस्टॉल कर सकते है.  ज्यादा से ज्यादा समझने के लिए पोस्ट में लगाये गए यूटूब विडियो देखिए.

इसे भी पढ़ें: एंटीवायरस क्या है ? फ्री में कौन सा एंटीवायरस इस्तेमाल करें |

Mcafee Antivirus Software के फायदे

इस एंटीवायरस को माइक्रोसॉफ्ट Windows में आसानी से इनस्टॉल कर सकते है.

अगर आप Pc के लिए खरीदते है तो एंड्राइड के लिए Free में सॉफ्टवेयर दिया जाता है.

जिस लैपटॉप में वायरस से खतरा होने की संभावना होता है उस लैपटॉप में इस एंटीवायरस को इनस्टॉल कर सकते है.

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में टोटल प्रोटेक्शन एंटीवायरस (Mcafee Total Protection Antivirus Download And Activate Kaise Kare) डाउनलोड व इनस्टॉल करने का तरीका बताया हूँ.

अगर आप फायदे की बारे में जानना चाहते है तो पूरी पोस्ट को पढ़िए. विडियो के माध्यम से समझने के लिए Youtube विडियो को जरुर देखिए. आप हमारे वेबसाइट Hindi यूटूब चैनल को Subscribe भी कर सकते है.

Antivirus Software FQA

(1.) क्या लैपटॉप में एंटीवायरस इनस्टॉल करना चाहिए?

उत्तर: हां

(2.) क्या कंप्यूटर में फ्री एंटीवायरस यूज कर सकते है?

उत्तर: हां, लेकिन किसी भी फ्री एंटीवायरस को यूज करने से पहले एक बार जांच जरुर करें , क्यूंकि फ्री वाले में फीचर कम होते है और वह बहुत ही कम वर्क करता है |

(3.) फ्री में कौन सा एंटीवायरस यूज करें?

उत्तर: फ्री में माइक्रोसॉफ्ट का defender software इस्तेमाल करे |

Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
I have done engineering. I like to help people. And writing this site from October 2016. websitehindi is a hindi blog to learn about Latest Update, Admit Card,Sarkari Results, Job Notification, inernet, basic Information, Banking, make mony, Educational, Technology and other guide.
RELATED ARTICLES

1 COMMENT

  1. Sir nios Dled ke NC clear ke baad jo market nikalta tha wo link hai to please send kare bcz market nikal kar regional center le jana hai uske baad market aur certificate dega

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments