-4.2 C
New York
सोमवार, जनवरी 26, 2026
होमInternetफोन पर बात करते समय दूसरा की Call का पता नहीं चलता...

फोन पर बात करते समय दूसरा की Call का पता नहीं चलता है तो क्या करें?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

फोन पर बात करते समय दूसरा की Call का पता नहीं चलता है तो क्या करें? अगर आप फ़ोन से बात करते है और उसी बिच किसी और व्यक्ति को कॉल करने का टाइम दिया हो तो क्या करे? कभी – कभी Phone Par Baat Karte Samay Dusri Call Ka Pata Nahi Chalta है. तो आप दुसरे किसी का कॉल miss कर देते है.

आप किसी से बात कर रहें है उस टाइम किसी ने आपके पास कॉल किया लेकिन आपको पता नहीं चलता है तो आप सही वेबसाइट पर है. इस लेख को पढ़कर Call Problem को Fix कर सकते है.

यहां पर जो Setting बता रहा हूं वह सभी एंड्राइड फ़ोन पर वर्क करेगा. यदि आप Keypad Phone इस्तेमाल कर रहें है तो भी इसी Setting को ऑन करें. यदि आपको Call Setting करने में प्रॉब्लम हो रही है तो Youtube Video जरुर देखिए.

phone-par-baat-karte-samay-dusri-call-ka-pata-nahi-chalta

PHONE पर बात करते समय दूसरा की Call का पता नहीं चलता है तो क्या करें?

स्टेप 1

सबसे पहले एंड्राइड फ़ोन के Settings आइकॉन पर क्लिक करें. यह आइकॉन सभी एंड्राइड फोन में आसानी से मिल जायेगा.

 

स्टेप 2

Settings के आइकॉन पर क्लिक करने के बाद सर्च बॉक्स में Call Waiting सर्च कीजिए.

अब आपके स्क्रीन पर दिखाई दे रहे Call Waiting के ऑप्शन पर क्लिक करना है.

phone call

स्टेप 3

यहां पर भी अनेकों ऑप्शन दिखाई देगा.

Call Waiting के सामने वाला बटन को ऑन कर दीजिए.

call waiting

ऐसा करने से आपके फोन का कॉल वेटिंग के समस्या समाप्त हो जायेगा. इस तरह से आप “Phone Par Baat Karte Samay Dusri Call Ka Pata Nahi Chalta” है, इस समस्या से  छुटकारा पा सकते है.

Call Waiting Settings से फायदे

किसी भी Setting को सेट करने से पहले यूजर के मन में इस तरह के सवाल होता है की इस सेटिंग से लाभ क्या होगा तो आपको बता दूं कॉल वेटिंग Features को On रखने से फायदे ही फायदे है.

अगर आप किसी से फोन पर बात कर रहें होते है तो उस स्थिति में कहीं और से कॉल आता है तो आपको पता चल जायेगा.

दुसरे नंबर से कॉल आने पर टिक -टिक का आवाज सुनाई देता है.

इस Settings को ऑन रखने से किसी का भी कॉल मिस नहीं होगा.

निष्कर्ष (Conclusion)

इस आर्टिकल में Phone पर बात करते समय दूसरा की Call का पता नहीं चलता है तो क्या करें? (Phone Par Baat Karte Samay Dusri Call Ka Pata Nahi Chalta) कॉल सेटिंग करने के बारे में डिटेल्स शेयर किया गया है. इस पोस्ट में यह भी बताया हूं की Call Waiting Problem को फिक्स करने के लिए क्या करना होता है.

यदि आप पोस्ट से समझ नही पा रहें है तो यूटूब विडियो देखिए. यूटूब विडियो में Call Problem को Solve किया गया है. अधिक जानकारी के लिए आप हमारे https://www.youtube.com/c/websitehindi  Youtube चैनल को Subscribe कर सकते है.

इसे भी पढ़ें 

Your Query

1- Phone Par Baat Karte Samay Dusri Call Ka Pata Nahi Chalta. waiting.
2- call forward when busy
3- call setting
4- phone karte hain
5- call waiting
6- call waiting setting

Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
मैं Abhishek Kumar हूँ और Website Hindi का Founder और Writer हूँ। यह वेबसाइट Government Jobs, Online Form, Result, Education और Useful Guides सरल हिंदी में प्रदान करती है। हमारा उद्देश्य सही और भरोसेमंद जानकारी समय पर देना है।

Related Post

- Advertisment -

recent post

TOOLS

FOLLOW US