Last updated on July 5th, 2024 at 08:39 am
PM Matsya Sampada Yojana 2023: बिहार में बिहार सरकार द्वारा पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग से “Pradhan Mantri Matsya Sampada Yojana” के तहत ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है.
यदि बिहार में मछली पालन और मत्स्य पालन से जुड़े व्यवसाय से जुड़कर आमदनी बढ़ाना चाहते है तो व्यवसाय करने वाली महिलाओं को अनुदान के रूप में ६० प्रतिशत दिया जाता है. वहीं अन्य लोगो को 40 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है.
Pradhanmantri Matsya Sampada Yojana के अंतर्गत अलग – अलग व्यवसाय हेतु आवेदन करने का आवेदन फॉर्म प्रकाशित किया जाता है. सबसे मुख्य बात यह है की इस योजना की शुरुआत 10 सितम्बर 2020 को नरेन्द्र मोदी जी द्वारा किया गया था.
प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना (Pradhan Mantri Matsya Yojana) के तहत निजी जमीन (खेत) में तलब का निर्माण , रिपेयरिंग, फिश फीड मिल में अनुदान का लाभ लिया जा सकता है.
Pradhan Mantri Matsya Sampada Yojana क्या है?
PMMSY की शुरुआत मत्स्य के क्षेत्रों में सतत् विकास एवं नीली क्रांति प्राप्त करने के लिए किया गया. प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के द्वारा प्रौधोगिकी, मछली उत्पादन, मूल्य श्रृंखला और आधुनिकीकरण से उत्पादन के साथ-साथ उत्पादकता का बढ़ावा देना है.
यदि आप मछली पालन करने के बारे में सोंच रहें है तो आसानी से मछली का उत्पादन करके सरकार से अनुदान राशि ले सकते है.
Pm Matsya Sampada Yojana से मिलने वाला अनुदान
भारत के बिहार राज्यों में Pradhan Mantri Matsya Yojana के अंतर्गत अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति महिलाओं को किसी भी लगत इकाई में 60 % का अनुदान दिया जाता है.
वहीं अन्य वर्गो को उनके इकाई के तहत 40 % तक का अनुदान दिया जाता है. आप किसी भी वर्ग से हो पर आवेदन भरने के बाद सरकारी लाभ ले सकते है.
Pradhan Mantri Matsya का लाभ किस व्यवसाय कर्मी को मिलेगा
योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए यह टी करना होगा की किसानो को किस व्यवसाय करना चाहिए.
- व्यक्तिगत व्यवसायी
- निजी फर्म
- मत्स्य सहकारी समिति
- स्वंय सहायता समूह,
- मत्स्य व्यवसायी
- मत्स्य पालक
- मत्स्य विक्रेता
- मत्स्य श्रमिक
- मत्स्य उत्पादकों का समूह
- कंपनी
- दिव्यांग
- मछुआरा
- ज्वांइट लायबिलिटी समूह
- मत्स्य सहकारी संघ/महासंघ
- उद्यमियों
- स्वंय सहायता समूह
- मत्स्य किसानों
- संस्था
- व्यक्ति
PM Matsya Sampada Yojana Apply Online
प्रधानमंत्री के द्वारा जारी किये गए इस Pradhan Mantri Matsya योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले बिहार सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट http://fisheries.bihar.gov.in/ पर जाना होगा.
इस पोस्ट में एक विडियो भी लगाया हूँ, जिसमें सभी स्टेप बाई स्टेप बताया गया है. यदि आप गाइडलाइन पढना चाहते है तो PMMSY साईट से पीडीऍफ़ डाउनलोड कर रीड आउट कर सकते है.
यहां पर Toll Free नंबर और Mail Id प्रकाशित किया हूँ जिसको इस्तेमाल करके विभागीय टीम से मदद ले सकते है.
Project Management Unit(P.M.U), Directorate of Fisheries
Toll Free Number – 1800 3456 185
Landline Number – 2230200,01
E-Mail ID – pmufisherieshbihar[at]gmail[dot]com
Phone Director
Directorate of Fisheries
Animal and Fisheries Resources Department Govt. Of Bihar
2nd Floor, Vikas Bhawan(New Secretariat), Bailey Road, Patna
Patna 800015
Telephone No : 0612 – 2215175
Email ID : directorfisheries-bih[at]nic[dot]in
इन्हें भी पढ़ें
- Axis Bank Atm Pin Generation Kaise Kare: एटीएम मशीन से पिन बनाये
- PM-Kisan Samman Nidhi Yojna E-Kyc Kaise Kare
- PMAY क्या है? प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
- Mukhyamantri Balak Balika Protsahan Yojana के बारे में पूरा जानकारी
ऑफिसियल वेबसाइट से आवेदन करने के लिए मुख्य योजनाओं का लिस्ट
प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना
भ्रमण-दर्शन योजना
निजी तालाबों का जीर्णोद्वार की योजना
समग्र अलंकारी मात्स्यिकी योजना
बायोफलॉक एवं रिसर्कुलेटरी एक्वाकलचर सिस्टम (RAS)
मुख्यमंत्री समेकित चौर विकास योजना
खुले जलस्रोतो मे पेन आधारित मत्स्य पालन की योजना
Pradhanmantri Matasy Sampada Yojana Important Links
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण तिथियां का होना जरुरी है. इस पैराग्राफ में कुछ लिंक शेयर कर रहा है. यदि आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आसानी से आवेदन कर सकते है.
निष्कर्ष (Conclusion)
इस लेख में प्रधान मंत्री मत्स्य सम्पदा योजना (Pradhan Mantri Matsya Sampada Yojana) के बारे में पूरा डिटेल्स शेयर किया हूं. इस पोस्ट में यह भी बताया हूँ की ऑनलाइन आवेदन करने के लिए किस यूआरएल पर जाना होगा.
यदि आप इस व्यवसाय के तहत अनुदान का लाभ उठाना चाहते है तो ऑनलाइन फॉर्म Apply जरुर कीजिए. ज्यादा समझने के लिए Website Hindi के चैनल को सब्सक्राइब कीजिए.