-4.2 C
New York
शनिवार, जनवरी 17, 2026
होमInternetSSC Phase-X पदों पर आवेदन कैसे करें |

SSC Phase-X पदों पर आवेदन कैसे करें |

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

एसएससी Phase-X के लिए स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (Staff Selection Commission (Ssc) की ओर से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते है | यदि आप मेट्रिक, इंटरमीडिएट , ग्रेजुएशन कर चुके है तो इस फॉर्म को आसानी से भर सकते है |

जैसा की आप जानते है स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा हर साल रिक्ति हेतु अधिसूचना जारी किया जाता है | वही आयु सीमा की बात करें तो 18 वर्ष से 30 वर्ष के बिच आयु वाले उम्मीदवार फॉर्म भरने के योग्य माने जाते है | आइये जानते है Ssc Phase-X पदों पर ऑनलाइन आवेदन कैसे भरें ?

ssc recruitment.jpg

Ssc Selection Posts (Phase-X) Apply Online Form 2022

विभिन्न पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिये सबसे पहले अधिसूचना पढ़िए | अधिसूचना पढने के बाद विडियो में बताये गए तरीका इस्तेमाल कर आवेदन भर सकते है |

महत्वपूर्ण तिथियां

एसएससी फेज में ऑनलाइन पंजीकरण करने के लिए उम्मीदवारों को 12 मई से 13 जून के बिच ऑनलाइन आवेदन कर देना चाहिए |

आयु सीमा

किसी भी फॉर्म को भरने के लिए आयु सीमा सबसे महत्वपूर्ण ऑप्शन होता है | उम्मीदवारों की आयु की बात करें तो 18 वर्ष से 30 वर्ष के बिच होना चाहिए |

एप्लीकेशन फीस

Staff Selection Commission द्वारा अधिकारिक पदों पर फॉर्म भरने के लिए आवेदन शुल्क भी जमा करना होता है | सामान्य वर्ग और अन्य पिछड़ी वर्ग के लिए 100 रुपये तथा अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति तथा महिलाओं के लिए फ्री में फॉर्म भरा जायेगा |

👉इसे भी पढ़िए |

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

अलग – अलग पदों के अनुसार उम्मीदवारों के पास क्वालिफिकेशन भी होना चाहिए | यदि आप मेट्रिक level पर फॉर्म भरना चाहते है तो आपका पोस्ट बदल जायेगा | वहीं इंटरमीडिएट और स्नातक पर आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए भी अलग – पोस्ट मौजूद है |

रिक्ति विवरण

Selection Posts (Phase-X) पदों पर आवेदन करने के लिए 1920 पद मौजूद है | यदि आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो अधिकारिक वेबसाइट पर जाये |

एसएससी पदों पर आवेदन कैसे करें?

एसएससी पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाये | वेबसाइट पर जाने के बाद New Registration पर क्लिक कर पंजीकरण करें | इसके बाद आपके ईमेल पर Username और पासवर्ड भेज दिया जाता है |

अगले पेज पर Login करते समय पासवर्ड Change करना होगा | आप अपने पसंद के अनुसार पासवर्ड बदल सकते है | इसके बाद फिर से Login कर आसानी से फॉर्म Apply करें | Form भरने के बारे में ज्यादा से ज्यादा समझने के लिए यूटूब विडियो देखिए | Youtube विडियो में फॉर्म भरने का पूरा प्रोसेस बताया गया है |

महत्वपूर्ण लिनक्स

ऑनलाइन आवेदनयहां क्लिक करें |
नोटिफिकेशन डाउनलोडयहां क्लिक करें |
ऑफिसियल वेबसाइटयहां क्लिक करें |
Website Hindi Android Appयहां क्लिक करें |

Youtube Video देखिए |

Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
मैं Abhishek Kumar हूँ और Website Hindi का Founder और Writer हूँ। यह वेबसाइट Government Jobs, Online Form, Result, Education और Useful Guides सरल हिंदी में प्रदान करती है। हमारा उद्देश्य सही और भरोसेमंद जानकारी समय पर देना है।

Related Post

- Advertisment -

recent post

TOOLS

FOLLOW US