WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

NWDA Form Online Apply Kaise Kare?

Last updated on January 23rd, 2024 at 11:16 am

NWDA Form Online Apply Kaise Kare? नेशनल वाटर डेवलपमेंट एजेंसी के तहत रिक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित है | यदि आप जूनियर इंजिनियर , असिस्टेंट के पोस्ट का नौकरी प्राप्त करना चाहते है तो यह Vacancy आपके लिए ही है |

जैसा की आप जानते है वेबसाइटहिंदी.कॉम पर हमेश की तरह जॉब के बारे में जानकारियां शेयर किया जाता है | इस पोस्ट में Youtube विडियो भी Upload किया गया है | जिसमें National Water Development Agency में फॉर्म Apply करने का फुल Process भी बताया गया है |

अगर आपकी आयु 18 वर्ष से 27 वर्ष है तो योग्यता को देखते हुए Online Registration कर सकते है | वहीँ Age Relaxation में उम्मीदवारों को 3 वर्ष व 5 वर्ष का छुट भी दिए जाते है | अगर आप फॉर्म भरने से संबंधित जानकारियां जानना चाहते है तो आर्टिकल के निचे दिए गए यूटूब विडियो जरुर देखिए |

nwda-form-online-apply-kaise-kare

NWDA Form Online Apply Kaise Kare?

नेशनल वाटर डेवलपमेंट एजेंसी (National Water Development Agency) के तहत ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आयु सीमा, Eligibility और सिलेक्शन Process के बारे में फुल जानकारी होना चाहिए |

NWDA Form Online Recruitment 2022 Important Dates

किसी भी फॉर्म को भरने के लिए Important डेट जानना आवश्यक होता है ताकि आप अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन भर सके |

ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि 23 अप्रैल 2022 है वहीँ आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 मई 2022 तक है | अगर आप ऑनलाइन आवेदन भरना चाहते है तो 23 अप्रैल से 23 मई के बिच इस फॉर्म को भरें |

National Water Development Agency Application Age Limit

NWDA डिपार्टमेंट के अंतर्गत आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 22 मई 2022 तक 18 से 27 वर्ष के बिच होना चाहिए |

NWDA Form Online fee फॉर्म भरने के लिए आवेदन शुल्क

ऑनलाइन आवेदन कर रहें है तो सामान्य वर्ग और पिछड़ी वर्ग के उम्मीदवारों को 840 रुपये शुल्क भुगतान करने होंगे वहीं अनुसूचित जाति / अनुसूचित जाति / ई.डब्लू.एस / महिला उम्मीदवारों को 500 रुपये शुल्क देय होगा |

योग्यता:NWDA Form Online

पद का नामक्वालिफिकेशन
Juniur Enginer (Civil)किसी भी मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट / विश्वविद्यालय से डिप्लोमा / डिग्री या इससे समकक्ष कोर्स में उत्तीर्ण होना चाहिए |
Junior Accountantकंप्यूटर से डिग्री कोर्स के साथ तीन वर्ष का अनुभव जो सरकारी संस्था से होना चाहिए |
Upper Division Clerkमान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से डिग्री कोर्स कम्प्लीट हो |
Stenographer Grade – Iiमान्यता प्राप्त बोर्ड / यूनिवर्सिटी से 12वीं पास होना चाहिए इसके साथ Skill में परफेक्ट हो |

इसे भी पढ़िए |

रिक्ति पदों की संख्या

पद का नामपदों की संख्या
जूनियर इंजिनियर (Juniur Enginer (Civil)02
जूनियर अकाउंटेंट (Junior Accountant)01
उप्पर डिवीज़न क्लर्क (Upper Division Clerk)01
स्टेनोग्राफर ग्रेड II (Stenographer Grade – II)03

NWDA Form Online अप्लाई कैसे करे?

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ऑनलाइन Apply लिंक आपको पता होना चाहिए | इसके पहले अधिकारिक वेबसाइट द्वारा जारी किए गए अधिसूचना पढ़िए | अधिसूचना पढने के बाद ही ऑनलाइन आवेदन करें |

इस पोस्ट में यूटूब विडियो का लिंक भी लगाया गया है | यदि आप फॉर्म भरने का पूरा प्रोसेस जानना चाहते है तो पूरा विडियो देखिए और Website Hindi Channel को Subscribe भी करें |

ऑनलाइन आवेदन करें |यहाँ क्लिक करें |
अधिसूचना पढ़िएयहां क्लिक करें |
ऑफिसियल वेबसाइटयहां क्लिक करें |

youtube विडियो देखिए |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top