WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Multi Tasking Staff (Mts) Recruitment 2022

Last updated on January 24th, 2024 at 03:44 pm

Multi Tasking Staff (Mts) Recruitment 2022 : अगर आप बेरोजगार है तो ऑनलाइन मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए सरलता से आवेदन भर सकते है | आवेदन भरने का तरीका वेबसाइटहिंदी.कॉम के पोस्ट में बताया गया है |

जैसा की आप जानते है एसएससी (Staff Selection Commission (Ssc) द्वारा हर वर्ष कुछ न कुछ Vacancy निकाला जाता है | अगर आप Multi Tasking Staff (Non Technical) Exam 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो Matriculation Or Equivalent Eligibility होना चाहिए |

multi-tasking-staff-mts-recruitment-2022

Mts पोस्ट के लिए 3603 रिक्तियां खाली है | वहीँ ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की बात करें तो ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2022 रखा गया है | इस एप्लीकेशन फॉर्म के लिए 100 रुपये शुल्क भी भुगतान करने होंगे |

Multi Tasking Staff Online Application 2022

अगर ऑनलाइन आवेदन करने की बात करें तो यह आवेदन फॉर्म 2021 में ही भरने के लिए आया था लेकिन किसी कारण से भरा नही गया इस एप्लीकेशन को भरने की तारीख में संशोधन किया गया है जो इस प्रकार है | (इसे भी पढ़िए BPSC 67th Exam 2022 : 67वीं संयुक्त प्रारम्भिक प्रतियोगिता परीक्षा की फाइनल तारीख घोषित, जल्दी देखिए |)

ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि 22 मार्च 2022

ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि      30 अप्रैल 2022

ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि       02 मई 2022

ऑफलाइन माध्यम से चालान बनाने की तिथि 03 मई 2022

सुधार और बदलाव करने की तिथि     05 मई से 08 मई 2022

Age Limit – आयु सीमा

जो उम्मीदवार एसएससी ऑनलाइन फॉर्म भरना चाहते है उनके लिए आयु सीमा 18 से 27 रखा गया है | वही जन्म तिथि की बात करें तो उम्मीदवारों की जन्म 02 जनवरी 1995 से 01 जनवरी 2004 रखा गया है | वहीँ आयु में छुट की बात करें तो Sc/ St/ Obc/ Pwd/ Ex Serviceman श्रेणी को 3 वर्ष 5 वर्ष और 10 वर्ष का छुट दिया जाता है |

उदाहरण के लिए अगर आप अन्य पिछड़ा वर्ग के निवासी है तो आपको 3 वर्ष का छुट मिल जाता है , इसके लिए आपको Cast सर्टिफिकेट लगाने होंगे |

Qualification – क्वालिफिकेशन

अगर क्वालिफिकेशन की बात करें तो आपको बता दू मेट्रिक पास होना चाहिए अगर आप 10th पास है तो आसानी से ऑनलाइन आवेदन भर सकते है |

Multi Tasking Staff (Mts) Recruitment 2022 Apply Online अगर आवेदन करने के लिए 3 स्टेप में आवेदन को कम्प्लीट करना है |

Basic Details

Additional And Contact Details

Declaration

तीनो स्टेप पूरा करने के बाद  आपका फॉर्म कम्प्लीट भरा जाता है | इसके साथ – साथ आपको पेमेंट भी भुगतान करने होंगे | पेमेंट करने के बाद आपका फॉर्म कम्प्लीट भरा जाता है | इस आर्टिकल में एक विडियो भी लगाया हूँ जिसको देखकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है |

Important Dates – महत्वपूर्ण तिथियां

Apply OnlineClick Here
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

निष्कर्ष (Conclusion)

वेबसाइट हिंदी के पोस्ट में Multi Tasking Staff (Mts) Recruitment 2022 के बारे में डिटेल्स शेयर किया गया है | इस पोस्ट में यह भी बताया गया है की ऑनलाइन फॉर्म भरने का सही तरीका क्या है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top