WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

किस्तों (EMI) में मोबाइल फोन कैसे खरीदें?

Last updated on September 1st, 2022 at 12:00 pm

किस्तों में मोबाइल फोन कैसे खरीदें? How to buy a mobile phone in installments : मोबाइल ऐसा डिवाइस है जिसकी मदद से मनोरंजन के साथ – साथ जरुरत के अनुसार सभी कार्य किया जा सकता है | ऐसे में आपके पास पैसे नहीं है फिर भी EMI Par Phone Kharid Sakte Hai ?

Emi की जरुरत तब होती है जब आपके जेब में बहुत कम मात्रा में पैसे होता है या पैसा मौजूद न हो | ऐसी स्थिति में लोग अपने जरुरत को पूरा कर ईएमआई के जरिए पैसे का भुगतान करते है |

kisto-emi-men-phone-kaise-kharide
emi

अगर आपके घर की हालात खराब है या आप जरूरतों को पूरा करने में लगे है जिसके वजह से पैसे कम बचता है तो ईएमआई सेवा आपके लिए अच्छा आप्शन हो सकता है | ईएमआई से फोन लेने का तरीका तथा फायदा और नुकसान जानने के लिए वेबसाइटहिंदी.कॉम का पूरा पोस्ट पढ़िए |

Emi क्या होता है? What Is Emi In Hindi

ई.एम.आई को हिंदी में समेकित मासिक किस्त तथा अंग्रेजी में पूरा नाम Equated Monthly Installments होता है | यूं कहूँ तो जब आप कार , बाइक, लेने के लिए फाइनेन्शियल कंपनी  से लोन लेते है और इस लोन को हर महीने किस्तों में भरते है | (इसे भी पढ़ें Best Earning Apps जिसके माध्यम से घर बैठे पैसे कमाई करने का मौका |)

उसी प्रकार मोबाइल Emi पर लेकर बिना टेंशन के हर महीने क़िस्त भुगतान कर सकते है | इसे कहते है मोबाइल के लिए पूरा रकम न चुकाकर थोड़ी – थोड़ी रकम जमा करना | इस तरीका से महंगा से महंगा प्रोडक्ट ख़रीदा जा सकता है इसी को Emi कहते है |

किस्तों में मोबाइल फोन कैसे खरीदें? –

EMI Par Phone Sakte Le

ई एम आई पर फोन लेने के लिए दो तरीका (ऑफलाइन/ऑनलाइन) है जिसके लिए आपके पास Credit कार्ड / आधार कार्ड / बैंक अकाउंट होना आवश्यक है | पूरा जानकारी जानने के लिए पूरा पोस्ट पढ़िए | (इसे भी पढ़ें Top 20 Cricket Stadium In India – भारत के टॉप बीस स्टेडियम)

Emi पर दुकानदार से फोन कैसे खरीदें |

किस्तों-में-मोबाइल-फोन
emi

अगर आपके पास फोन खरीदने के पैसे नहीं है तो परेशान होने की आवश्यकता नहीं है | बहुत आसानी से नजदीकी मोबाइल शॉप से ईएमआई पर फोन ले सकते है | इसके लिए शहर के मोबाइल दुकान पर जाकर कहना है की आपको कौन सा फोन खरीदना है |

ऑफलाइन दुकान से फोन खरीदने का दो तरीका है |

(1.) Credit कार्ड से

अगर आपके पास Credit कार्ड है तो Csp द्वारा पैसे भुगतान कर फोन का खरीदारी कर सकते है | (इसे भी पढ़ें EVM मशीन कहाँ बनती है? ईवीएम निर्माता कंपनी और मूल्य को जानिए |)

(2.) दुकानदार द्वारा फाइनेन्शियल Process से

आपके पास कुछ भी नहीं है तो नजदीकी मोबाइल शॉप पर जाये क्यूंकि बहुत सारे फाइनेन्शियल कंपनी दुकान से जुडी रहती है | शॉप पर जाते समय कुछ डाक्यूमेंट्स (बैंक अकाउंट, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज़ फोटो) लेकर जाएँ | फाइनेन्शियल Process दुकानदार ही बता देता है | आजकल Samsung मोबाइल बाजार में किस्तों पर बिक रही है | ये क़िस्त तीन, छ:, बारह महीनो के लिए होता है | इसके बाद हर महीने आपको क़िस्त के रूप में पैसे भुगतान करना होता है |

Smartphone लेने से पहले और लेने के बाद इन बातों को रखें ख्याल

अगर आप स्मार्टफोन लेने की सोंच रहें है तो कोई नुकसान नहीं है पर पहले आपको निम्नलिखित बातों पर ध्यान देना आवश्यक है |

वेबसाइट / एप द्वारा स्मार्टफोन लेते समय उनके नियम और शर्तें पढना न भूले वरना बाद में पछताने से अलावा कुछ नहीं मिलेगा |

जिस साईट के सहयोग से ईएमआई की ओर जाना चाहते है उस साईट पर अकाउंट बनाये और पर्सनल डिटेल्स के साथ कार्ड डिटेल्स Submit करें |

फोन लेने से पहले E-Commerce वेबसाइट पर जाकर ऑफर चेक करते रहें | हो सकता है कम Price में अच्छे फोन मिल जाए |

Emi पर फोन लेने के बाद समय पर क़िस्त जमा करें नहीं तो आपको अधिक चार्ज देना पड़ सकता है |

कभी भी स्मार्टफोन सही साईट / एप से ही खरीदें |

Emi से ऑनलाइन किस्तों में मोबाइल फोन कैसे खरीदें?

Emi से फोन खरीदना बिलकुल आसान है | इसके लिए आपके पास Credit Card होना अनिवार्य है | अगर आपके पास credit कार्ड है तो ई-कॉमर्स वेबसाइट्स (Amazon, Flipkart) से ऑनलाइन फोन Buy कर सकते है | (इसे भी पढ़ें Safe Mode क्या है? मोबाइल में सेफ मोड के फायदे जानिए |)

ऑनलाइन फोन खरीदना बहुत ही आसान है | सबसे पहले ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर जाकर ईमेल आयडी या मोबाइल नंबर से Login करना है |

उदाहरण : के लिए Flipkart.Com शौपिंग साईट पर जाकर अकाउंट Login करें |

अब आपको आवश्यकता और पसंद के अनुसार फोन सेलेक्ट करना है जिसे आप खरीदना चाहते हो |

अगर आप ईएमआई का Terms & Condition पढ़ लिए है तो Buy Now पर क्लिक कर आगे बढ़ें और Credit कार्ड द्वारा वेरीफाई करें | आपके मोबाइल नंबर पर Otp प्राप्त होगा इसके बाद Submit करें |

Congratulations आपका फोन Order हो गया है | अब आसानी से Order के लिए Wait करें आपका फोन घर तक डिलीवरी हो जाएगी |

बिना Credit Card के ऑनलाइन फोन कैसे लें?

कभी – कभी किसी व्यक्ति के पास क्रेडिट कार्ड नहीं होता है लेकिन वह किस्तों पर फोन खरीदना चाहता है तो उसके लिए भी बहुत सारे आप्शन अवेलेबल है | ऑनलाइन ऐसी बहुत सारे एप और वेबसाइट मौजूद है जिसके माध्यम से बिना Credit Card दिए फोन ले सकते है | (इसे भी पढ़ें व्हाट्सएप पर फुल DP कैसे लगाएं?)

बिना Credit कार्ड के मोबाइल (फोन) लेने के लिए Zestmoney, Quicklo Quicklo, Krazybee Slicepay, Slicepay कंपनियां है जो ऑनलाइन प्रोडक्ट खरीदने में मदद करती है |

ऊपर बताये गए कंपनियां से मदद लेने के लिए आपको जरुरी डाक्यूमेंट्स (आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट) Submit करने होंगे | कंपनी द्वारा ईएमआई Loan Approve होने पर आसानी से फोन खरीद सकतें है |

ईएमआई पे फोन खरीदना कितना Secure है?

सिक्यूरिटी के मामले में रिसर्च करना बहुत आवश्यक है | अगर सही से Emi के नियम और शर्ते पढतें है और अच्छे वेबसाइट से Emi लेते है तो कोई नुकसान नहीं है |

Conclusion

इस पोस्ट में किस्तों में मोबाइल फोन कैसे खरीदें? के बारे में जानकारियां शेयर किया गया है | अगर आप सही में फोन लोन पर खरीदना चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिए है |

वेबसाइटहिंदी.कॉम के पोस्ट में यह भी बताया गया है की उधार पर मोबाइल कैसे ले? ऑनलाइन Credit Card से मोबाइल खरीदने का तरीका, किस्तों में मोबाइल फोन कैसे खरीदें?

Scroll to Top