Last updated on October 1st, 2022 at 12:00 pm
बैंक अकाउंट नंबर पता कैसे करें ? (How To Know Bank Account Number) अगर आपको Bank Account Number याद नहीं है इस स्थिति में जरुरत के समय पांच तरीके से बैंक खाता संख्या को पता कर पायेंगे |
“बैंक अकाउंट नंबर” की जरुरत तब पड़ती है जब आपको कहीं से पैसा सीधे बैंक अकाउंट में प्राप्त करना चाहते है | कभी – कभी आवेदन पत्र में बैंक अकाउंट की जरुरत होती हैं | उस समय आपको खाता संख्या याद नहीं रहता है |
जैसा की आप जानते है आज कल हर किसी के पास दो चार बैंक अकाउंट रहता है और खाता संख्या लम्बा होने की वजह से याद करना मुस्किल होता है | उस समय खाता संख्या देखने का पांच तरीका आपको काम आ आएगा | इस लेख में बताये अनुसार किसी भी पांच तरीके में से एक तरीका अपना सकते है |
बैंक अकाउंट नंबर पता कैसे करें ? – How To Know Bank Account Number In Hindi
पासबुक से खाता संख्या पता करें: अगर आप नजदीकी बैंक में खाता खुलवाए होंगे तो पासबुक भी मिला होगा | उस पासबुक पर खाता धारक का नाम और Bank Account Number छपा होता है | आप अपना खाता संख्या पासबुक से पता कर सकते है |
चेक बुक से बैंक अकाउंट नंबर पता करें: बैंकों से लेन-देन की प्रक्रिया इतना बढ़ गया है की पैसा देने और लेने का अनेक माध्यम बन गया है | अगर आपके पास चेक बुक है तो चेक बुक के माध्यम से आसानी से बैंक डिटेल्स जान सकते है |
मोबाइल बैंकिंग से खाता संख्या पता करें: आज के समय में हर किसी के बैंक अकाउंट से मोबाइल नंबर लिंक होता है | अब आपको Message द्वारा या बैंक में जाकर Mobile Banking सेवा रजिस्टर करना होता है | इसके बाद आप अपने बैंक से संबंधित पर्सनल इनफार्मेशन देख पायेंगे | कुछ बैंक मोबाइल बैंकिंग से Otp वेरीफाई कर ऑफिसियल एप में Login करने की Permission देती हैं |
नेट बैंकिंग से खाता संख्या जानिए: जैसे – जैसे बैंकिंग क्षेत्र में टेक्नोलॉजी बढ़ रही है वैसे ही बैंक के ग्राहक भी बहुत सारे सुविधा का लाभ ले रहें है | इन्टरनेट बैंकिंग एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा बैंक का लगभग 80 % से अधिक कार्य संभव है | नेट बैंकिंग से आप अपने खाता का बैंक अकाउंट तथा अन्य विवरण भी देख सकते है |
आधार कार्ड नंबर से खाता संख्या पता करें: जैसा की आप जानते है आज के समय में आधार कार्ड से सभी बैंक अकाउंट जोड़ा गया है | अगर आप अपना खाता संख्या के लास्ट 4 डिजिट नंबर जानना चाहते है तो ग्राहक सेवा केन्द्रों पर जाकर बैलेंस चेक करें | इसके बाद आपको आपके बैंक खाते का लास्ट 4 डिजिट अंक पता चल जायेगा | इस नंबर को लेकर कस्टमर केयर से फुल अकाउंट नंबर पता किया जा सकता है |
कस्टमर कार्ड आपके द्वारा बताये गए डिटेल्स को वेरीफाई करेगा और आपके द्वारा बताये गए मोबाइल नंबर से देखकर आपका खाता नंबर बता देगा |
इस लेख में सरल तरीके से बैंक अकाउंट नंबर (Bank Account Number) पता करने के बारे में जानकारी शेयर किया गया है | पोस्ट में बताये गए पांच तरीको में से किसी भी तरीका का इस्तेमाल करके आप अपना खाता संख्या जान सकते है |
इसे भी पढ़ें |
इन्टरनेट से फ्री मेसेज कस्टमर केयर की तरह कैसे भेजें ?
कंप्यूटर में ड्राइव का नाम Drive (C) से ही शुरू क्यों होता है?
कॉन्टेक्ट्स नंबर, को ऑनलाइन सेव कैसे करें?