-4.2 C
New York
बुधवार, जनवरी 7, 2026
होमInternetहैकर बनने के लिए क्या करें ?

हैकर बनने के लिए क्या करें ?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Hacker कैसे बने ? (What is Hacking) हैकर से फायदा और नुकसान : यह सवाल बहुत अजीब है क्यूंकि ऐसे बहुत लोग जो हैकर बनकर पैसा कमाई करना चाहते है . परन्तु इसमें भी अच्छाई है तो बहुत सारी बुरी आदतें भी हो सकती है |

किसी भी व्यक्ति को हैकर बनने के लिए ऑनलाइन नेट , डाटा बेस, प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, कंप्यूटर का ज्ञान, Hosting का अधिक ज्ञान होना चाहिए | हैकर, अच्छा और बुरा सभी काम करता है | हैकर के दिमाग में बहुत सारी बाते घूमता रहता है . परन्तु आपको इस तरह के कार्य करने के लिए टेक्नोलॉजी का सहारा लेना होगा | ऑनलाइन संबंधित हर डिवाइस के बारे में जानकारी प्राप्त करने के बाद हैकिंग का काम कर सकते है | इस पोस्ट में हम कभी नहीं कहेंगे की आप दुसरे व्यक्ति को नुकसान पहुंचाए |

Hacker kaise bane
Hacker kaise bane

हैकर बनने के लिए क्या करें ?

हम पहले ही बता चुके है की हैकर जैसी कार्य करने के लिए ऑनलाइन इन्टरनेट तथा कंप्यूटर , प्रोग्रामिंग भाषा का ज्ञान होना जरुरी है |

कंप्यूटर का ज्ञान

किसी भी हैकर को कंप्यूटर का Basic Knowledge या पूर्ण ज्ञान होना चाहिए | एक अनुभवी कंप्यूटर (computer hacker a computer expert) ऑपरेटर को हर तरह के Command की जरुरत होती है | आपको यह भी जानना चाहिए की Dos Command क्या होता है ? और इसे इस्तेमाल कैसे करते है | इन्टरनेट कैसे चलाते है और इससे किसी चीज को Modified कैसे करते है वो सभी जानकारी जानना जरुरी होता है तभी आप हैकिंग की ओर कदम रख सकते है |

Basic Knowledge hindi
Basic Knowledge

नेटवर्किंग का ज्ञान – Networking Knowledge

हैकर बनने के लिए Net Working के बारे में जानकारी होना आवश्यक है | अगर आप नेटवर्किंग में TCP/IP, Subnet, Ipv4, Ipv6, Topology, Hub को जानते है तो आप हाकिंग का काम कर सकते है | दुनियां में बहुत लोग किसी वेबसाइट को हैक करने की कोशिश करते है |

Networking Knowledge
Networking Knowledge

प्रोग्रामिंग Language का ज्ञान

कंप्यूटर सिखने के बाद प्रोग्रामिंग भाषा का ज्ञान होना आवश्यक है | तभी आप वेबसाइट या एंड्राइड एप को हैक कर सकते है |

Language

डाटा बेस

एक हैकर बनने के लिए डाटाबेस बहुत बड़ी पार्ट है जिसको समझना अति आवश्यक है | जब कोई वेबसाइट क्रिएट करता है तो उसके अंदर Data Base होते है जो Control Panel / Hosting से कनेक्ट होता है | इसके बाद आप हैकिंग जैसे कार्य कर सकते है |

Data Base

इंस्टिट्यूट द्वारा पढाई

अगर आपके पास Knowledge की कमी है तो किसी इंस्टिट्यूट में एडमिशन लेकर बहुत आसानी से प्रोग्रामिंग भाषा , बेसिक कंप्यूटर , C++ , के बारे में जानकारी ले सकते है |

इस पोस्ट में हैकर कैसे बने ? (How To Become A Hacker in hindi) के बारे में जानकारी दिया गया है | अगर आप हैकर बनना चाहते है तो इस पोस्ट को पढ़कर मदद ले सकते है |


इसे भी पढ़ें |

ईपीएफ बैलेंस चेक कैसे करे ?

Yelo App क्या है ? लोन और क्रेडिट कार्ड लेने के लिए किस प्रकार उपयोगी है |

Best Audio Interface With Cubase Software Buy Amazon | यहां से खरीदें ऑडियो इंटरफ़ेस

ग्राम पंचायत की वोटर लिस्ट कैसे देखें ?

Sbi rewards point क्या है ? rewadz का यूज करने का तरीका [एक्स्ट्रा फायदा]

Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
मैं Abhishek Kumar हूँ और Website Hindi का Founder और Writer हूँ। यह वेबसाइट Government Jobs, Online Form, Result, Education और Useful Guides सरल हिंदी में प्रदान करती है। हमारा उद्देश्य सही और भरोसेमंद जानकारी समय पर देना है।

Related Post

- Advertisment -

recent post