Rank Math SEO Plugin को Setup कैसे करें ? फुल जानकारी
इन्टरनेट पर अनेक Best Seo WordPress Plugin मौजूद है लेकिन क्या आपको पता है की My Themeshop द्वारा निर्माण किये गए Rank Math SEO Plugin किस प्रकार बेहतर है |
जैसा की आप जानते है My Themeshop एक बहुत बड़ी Themes Development कंपनी है | Rank Math Seo प्लगइन WordPress यूजर के लिए बिलकुल फ्री है | इसमे अनेक Feature जोड़ा गया है जो अन्य Seo Plugins में नहीं है |
Rank Math Seo Plugin में दिए गए सभी फीचर
इस लिस्ट में हम वों सभी सुविधाएं दर्ज किये है जो plugins में ऐड है |
- Setup Wizard
- Link Redirect
- Webmaster Tools
- Nofollow Links
- Enable Breadcrumbs Function
- Alexa Verification
- Show SEO Score
- Edit Robots.Txt
- Edit .Htaccess
- 404 Monitor
- Redirections
- Search Console Setup
- Sitemap Settings
- Category Setup
- Global Meta
- Social Meta
- Local Seo
- Homepage Seo
- Role Manager
- SEO Analysis
- Woocommerce
- Google Web Stories
रैंक मैथ एस ई ओ प्लगइन सेटअप कैसे करें ?
स्टेप 1
रैंक मैथ प्लगइन Setup करने से पहले WordPress में Login कर Rank Math SEO Plugin Install और Activate करें | Plugins एक्टिवेट करने के बाद Google Account से या Facebook Account से Login करना होगा | ये काम पहले या बाद में भी कर सकते है |
स्टेप 2
बाएं साइडबार में Rank Math > Dashboard पर क्लिक करें |
यहाँ पर Setup Wizard पर क्लिक करना है |
स्टेप 3
Your Site
इस पेज पर वों सभी आप्शन दिखाई देंगे जिसको आप Setup करने वाले हैं |
- अगर आप ब्लॉगर है तो Personal Blog का चुनाव करें या आप अपने हिसाब से सेलेक्ट कर सकतें है |
- Logo For Google में वेबसाइट पर Logo अपलोड करें |
- Default Socoal Share Image में कवर फोटो Upload करना है |
- Save & Continue पर क्लिक करें |
स्टेप 4
Search Console
इस पेज को सर्च कंसोल से वेरीफाई करना है |
- Search Console को Enable करें | सर्च कंसोल पर क्लिक करते ही अन्य सभी Setting खुल जायेगा |
- Get Authorization Code पर क्लिक करें |
- Search Console Profile :-
यहाँ पर अभी कुछ नहीं करना है | - Save & Continue :-
यहाँ पर अभी कुछ नहीं करना है |
स्टेप 5
इस Popup पेज पर Google Account का चुनाव करना है जिसको Rank Math Plugins से वेरीफाई करना चाहतें है |
स्टेप 6
Rank Math Seo को Permission देने के लिए Allow पर क्लिक करें |
स्टेप 7
यहाँ पर Popup पेज में एक कोड दिखाई देगा | इस कोड को कॉपी करें |
स्टेप 8
कॉपी किये गए कोड को रैंक मैथ प्लगइन के Search Console बॉक्स में Past कर Authorize पर क्लिक करें |
Save & Continue पर क्लिक कर सेव करें |
स्टेप 9
Sitemap
यह Sitemap का पेज है | Setting के अनुसार आप जिस आप्शन को रैंक कराना चाहतें है उस Option (Post, Page, Project, Categories) पर टिक करें | Image में देखकर मदद ले सकतें है |
लास्ट में Save & Continue पर क्लिक करें |
स्टेप 10
Optimization
यहाँ पर Seo टास्क को Enable करना है |
तीनों आप्शन (Noindex Empty Category And Tag Archives, Nofollow External Links, Open External Links In New Tab / Windows ) Enable करें |
Save & Continue पर क्लिक करें |
स्टेप 11
Your Site Is Ready का Massage लिखेगा |
अगर आप प्लगइन को अच्छे से Setup कर लिए है तो 100 % स्कोर कम्प्लीट दिखाई देगा |
Resurn To Dashboard पर क्लिक करके प्लगइन के डैशबोर्ड में जाएँ |
स्टेप 12
इस पेज पर Webmaster Tools का Html Code या Id वेरीफाई करना है |
Rank Math > General Settings > Webmaster Tools पर क्लिक करें |
Google Search Console बॉक्स में Webmaster Tool के Html कोड Past करके Save Changes पर क्लिक करें |
स्टेप 13
अगर आप पहली पर ये काम कर रहें है तो Google Search Console में जाकर वेरीफाई बटन पर क्लिक करें |
इसके बाद Seo Plugins अच्छे से वर्क करेगा |
इस पोस्ट में Rank Math Seo प्लगइन के बारे में बताया गया है | इसे भी आप Yoast Seo की तरह इस्तेमाल कर सकतें है |
#rank_math
इसे भी पढ़ें |
Pubg Game के मालिक कितना गरीब था – पूरा जानकारी हिंदी में !
गैस सिलिंडर का रंग लाल क्यों होता है ?
जानिए क्यूँ मुस्लिम बहुल देश के नोट पर गणेश भगवान का फोटो लगाया जाता है
ऑनलाइन एफ.आई.आर कैसे दर्ज करें ?
भारत का ISRO तो पाकिस्तान की अंतरिक्ष एजेंसी का नाम क्या है?