WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

विंडोज लैपटॉप से फिल्मो जैसा विडियो एडिटिंग करने के लिए बेस्ट सॉफ्टवेयर

Last updated on July 17th, 2020 at 05:09 pm

Best Video Editing Software For Windows

दुनियां रंगीन है इसीलिए हम अपने जीवन में फोटोग्राफी / विडियो बनाने से नहीं चुकते है | आजकल के युवा बेहतर क्लिप शूट करने के बाद मशाला लगाकर शोर्ट को फ़िल्मी क्लिप जैसा डिजाईन करते है | विडियो एडिटिंग करने के लिए Professional Video Editing Software का चुनाव करना आवश्यक माना जाता है |

इस लेख में फ्री तथा प्रीमियम (Free Easy To Use Video Editor) के बारे में Top 5 Videos Editings सॉफ्टवेर के बारे में जानकारी प्रदान कर रहें है | कभी – कभी प्रोफेशनल विडियो बनाने के लिए हमे Premium (Pro Version) की आवश्यकता होती है जो आपके रिक्रूटमेंट के अनुसार सही रहता है | अगर आप Youtube विडियो तथा किसी एल्बम क्लिप को आकर्षण बनाना चाहते है तो इनमें से किसी भी Software को Select करें |

"Best

Best Video Editing Software For Windows Laptop

Filmora9

Filmora9

अगर आप नए यूजर है तो सबसे पहले किसी भी Basic लेवल का सॉफ्टवेयर इस्तेमाल करे तो सबसे अच्छा होगा | क्यूंकि फर्स्ट स्टेज में Pro सॉफ्टवेयर को समझना बहुत मुस्किल है |  Filmora9 सभी तरह के व्यक्ति के लिए आसान है इसे फ्री में डाउनलोड कर इस्तेमाल कर सकते है |

हालांकि यह Premium सॉफ्टवेयर है लेकिन एडिटिंग में परफेक्ट बनने के  लिए इस्तेमाल करना बुद्धिमानी का काम है | Google में Search करने पर अनेक Product Key मिल जायेगा जिससे Activate कर ऑफलाइन यूज कर सकते है |

Cyberlink Powerdirector

Cyberlink Powerdirector Best Video Editing Software

साइबरलिंक पावरडायरेक्टर गंभीर वीडियो संपादकों के लिए सॉफ्टवेयर का एक छोटा सा हिस्सा है | यह उत्कृष्ट वीडियो संपादन सॉफ्टवेयर है जो हॉलीवुड के बजट के बिना पेशेवर और उच्च-गुणवत्ता वाले सुविधाओं को वितरित करता है।

हालांकि यह प्रो सॉफ्टवेयर है लेकिन आप नार्मल विडियो बनाने या Youtube पर प्रकाशित करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है |

Shotcut

Shotcut website hindi

प्रोफेशनल Video Clip तैयार करने के लिए Shotcut सॉफ्टवेयर Windows 10 के लिए बेस्ट आप्शन हो सकता है | इसके द्वारा यूटूब विडियो के साथ – साथ एल्बम का आकर्षण रूप दे सकते है |

सबसे मुख्य बात यह है की यह बिलकुल फ्री विंडोज एप्लीकेशन है इसको लाइफ Time के लिए फ्री में इस्तेमाल कर सकते है |

Openshot

openshot free video website hindi
openshot free video

यह एक फ्री सॉफ्टवेर है इसे Windows 7, 8, 10 में आसानी से यूज कर सकते है | इसमें भी Paid Software की तरह फ्री में इफेक्ट्स, मोशन, ट्रिमिंग, स्केलिंग इत्यादि फीचर का इस्तेमाल करने को मिलता है |

Adobe Premiere Pro

Adobe Premiere Pro website hindi
Adobe Premiere Pro

प्रीमियर प्रो फिल्म, टीवी और वेब के लिए उद्योग की अग्रणी वीडियो संपादन सॉफ्टवेयर है | यह Windows के सभी Best Video Editing Software से हेल्पफुल है | इससे किसी भी विडियो क्लिप को मन पसंद फ़िल्मी स्टाइल में आकर्षक रूप दे सकते है |

हालांकि यह पूर्ण रूप से Pro सॉफ्टवेयर है इसे इस्तेमाल करने के लिए अधिक मात्रा में शुल्क भुगतान करना पड़ता है | अगर आप एक प्रोफेशनल विडियो एडिटिंग करना चाहते है तो आपके लिए प्रदान से कम नहीं है |

दोस्तों इस पोस्ट में Free और Premium दोनों Software के बारे में बताया गया है | अगर आप Top 5 Best Video Editing Software For Windows के तलाश में है तो इनमे से किसी भी एप्लीकेशन को आवश्यकता अनुसार डाउनलोड कर सकते है |


इसे भी पढ़ें |

Best premium Video Editing Apps In Android Phone [हिंदी]

youtube video thumbnail बड़ी साइज़ में फेसबुक पर शेयर कैसे करे ?

Premium Hard Drive Recovery Software for Windows and Mac

Share Market क्या हैं ? फुल जानकारी हिंदी में !

Scroll to Top