Saturday, January 3, 2026
HomeInternetकंप्यूटर के 15 Keyboard Shortcuts इस्तेमाल कैसे करें?

कंप्यूटर के 15 Keyboard Shortcuts इस्तेमाल कैसे करें?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

15 Keyboard Shortcut कंप्यूटर में इस्तेमाल कैसे करें? आज के समय में लगभग पढने वाले छात्र और व्यवसायिक लोग कंप्यूटर चलाना जानते ही है ऐसे में कंप्यूटर का Keyboard Shortcut मालूम कर लेना चाहिए |

वेबसाइटहिंदी.Com के पोस्ट में 15 Keyboard Shortcut के बारे में जानकारी शेयर किया गया है जिसको इस्तेमाल कर कंप्यूटर चलाना आसान बना देता है | अगर आपको कीबोर्ड शॉर्टकट पता है तो बिना माउस के बहुत सारे काम कर सकते है |

15-keyboard-shortcut
computer

आइये जानते है वो कौन सा तरीका है जिसकी वजह से कुछ ही बटन इस्तेमाल कर कम समय में काम को कर लेते है | What Are 10 Keyboard Shortcuts For Computer In Hindi.

 

कंप्यूटर के शॉर्टकट कीय : What Are 15 Keyboard Shortcut For Computer?

(इसे भी पढ़ें कंप्यूटर के 10 अजीब बातें जिसको कंप्यूटर यूजर को जानना चाहिए |)

  1. Ctrl+A

कंप्यूटर के किसी भी फाइल या टेक्स्ट को एक साथ सेलेक्ट करने के लिए Ctrl+A बटन दबाएं | ऐसा करने से सभी फाइल एक साथ सेलेक्ट होगा |

 

  1. Ctrl+C या Ctrl+Insert

अगर आप किसी Image या Text को कॉपी करना चाहते है तो Ctrl+C या Ctrl+Insert दबाये | ये दो शॉर्टकट Key है जिससे किसी Word या कंप्यूटर फाइल को Copy करने का काम करता है |

  1. Ctrl+X

अगर आप किसी फाइल या Text को Cut करना चाहते है तो एक साथ Ctrl बटन और X दबाइए | इस तरह से Wordpad में लिखे शब्द को Cut कर सकते है |

  1. Ctrl+V या Shift+Insert

अगर आप किसी शब्द या फोटो को कॉपी कर लेते है तो Past करने का बारी आता है | ऐसे में Ctrl+V दबाकर एक जगह से दुसरे जगह पेस्ट कर सकते है |

  1. Ctrl+Z और Ctrl+Y

किसी फाइल या Image को डिलीट करने के बाद फिर से प्राप्त करने के लिए Ctrl+Z बटन दबाकर UNDO कर सकते है | इससे आपका फाइल फिर से वापस मिल जायेगा वहीँ उसी फाइल को गायब करने के लिए Ctrl+Y दबाएं |

  1. Ctrl+S

अगर आप किसी डॉक्यूमेंट पर वर्क कर रहें है तो Ctrl+S दबाकर उस फाइल या फोटो को Save कर सकते है |

  1. Ctrl+F

अगर आप किसी ब्राउज़र या डॉक्यूमेंट में खास वर्ड को Search करना चाहते है तो Ctrl+F दबाएं | इससे पता लग जाता है की उस नाम से ब्राउज़र में कितने शब्द है |

  1. Ctrl+P

अगर आप ब्राउज़र के पेज या किसी डॉक्यूमेंट को प्रिंट करना चाहते है तो Ctrl+P दबाये | इसके बाद प्रिंट करने का आप्शन मिल जाता है | यहाँ से पीडीऍफ़ फाइल में Save भी करने का आप्शन मिलता है |

Top 15 Shortcuts

  1. Space Button

अगर आप किसी विडियो या मूवीज को देखते है और बिच में रोकना चाहते है तो Space बटन दबाइए | इस तरह से Space बटन दबाकर फिर से विडियो Play कर सकते है |

  1. Ctrl+Tab और Alt+Tab

अगर आपके कंप्यूटर में कोई ब्राउज़र खुला है और आप सभी Tab को एक साथ देखना चाहते है तो Trl+Tab बटन एक साथ दबाइए | अब आपके सामने सभी टैब दिखाई देगा इसके बाद आप आपने Tab  को Change कर सकते है | (इसे भी पढ़ें कंप्यूटर, मोबाइल, एप तथा अन्य सॉफ्टवेयर अपडेट कैसे करें?)

  1. Windows+R

कंप्यूटर में Temp.File देखने के लिए Windows+R बटन दबाइए | यहाँ पर एक बॉक्स दिखाई देगा इस बॉक्स में %Temp% सर्च करें | अब आप Temp.File फाइल को डिलीट कर सकते है |

  1. Ctrl+Left Arrow और Right Arrow

अगर आप किसी ब्राउज़र में कोई वेबसाइट खोले हुए है और और बिना माउस का इस्तेमाल किए ब्राउज़र से निकलना चाहते है तो निकल सकते है इसके लिए Ctrl+Left Arrow का बटन दबाएं |

  1. Ctrl+W

ब्राउज़र में किसी Tab को बंद करने के लिए Ctrl+W बटन एक साथ दबाने से विंडो Close कर सकते है |

  1. Ctrl+O

अगर आप किसी किसी डॉक्यूमेंट पर काम कर रहें है और किसी ड्राइव से फोटो या फाइल लेना चाहते है तो Ctrl+O का इस्तेमाल कर सकते है |

  1. Ctrl+N

अगर आप किसी Program पर काम कर रहें है और उसी समय उसी Program को नए तरीके से खोलना चाहते है तो Ctrl+N दबाइए | इसके बाद न्यू वर्कबुक Open हो जायेगा |

निष्कर्ष (CONCLUSION)

वेबसाइटहिंदी.कॉम के इस पोस्ट में 15 Keyboard Shortcut कंप्यूटर में इस्तेमाल कैसे करें? के बारे में बताया गया है | पोस्ट में यह भी बताया गया है की इन सभी Key का मतलब क्या होता है |

मुझे उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आयी होगी | अगर आपको Computer 15 Keyboard Shortcut Key के बारे में पता चल गया है तो सोशल साईट पर शेयर करें ताकि ये सामान्य जानकारी सभी को पता हो |

Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
I have done engineering. I like to help people. And writing this site from October 2016. websitehindi is a hindi blog to learn about Latest Update, Admit Card,Sarkari Results, Job Notification, inernet, basic Information, Banking, make mony, Educational, Technology and other guide.

Related Post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

recent post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here