WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

मोबाइल नंबर पोर्ट (MNP) कैसे करें 2021 में

Last updated on July 30th, 2023 at 09:27 am

अगर आप जानना चाहते है की मोबाइल नंबर पोर्ट कैसे करें 2021 में तो यह पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल हो सकता है | इसके बाद किसी भी कंपनी के नंबर को एक ऑपरेटर से दुसरे ऑपरेटर में Mnp (Mobile Number Portability) कर सकते है |

मोबाइल नंबर पोर्ट (Mobile Number Portability) की जरुरत तब पड़ती है जब पहले वाला टेलिकॉम कंपनी का Sim सही से काम नहीं करता है | बहुत लोग तो इन्टरनेट श्लो चलने व टावर कम रहने से सिम पोर्टिंग कर देते है |

मोबाइल-नंबर-पोर्ट
mobile number

अगर आप भी एक Network से दुसरे नेटवर्क पर सिफ्ट होना चाहते है तो पोस्ट में बताये गए उपायों से अपने मन पसंद ऑपरेटर (नेटवर्क कंपनी) में जा सकते है |

सिम को मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी करने से पहले क्या करें?

अगर आप नंबर को अन्य कंपनी में सिफ्ट करना चाहते है तो याद रखें आपका नंबर तीन माह से एक्टिव होना चाहिए | (इसे भी पढ़ें Fm Whatsapp डाउनलोड कैसे करें? नए सुविधा के साथ 2021 में |)

Upc कोड प्राप्त करने के लिए Message सेड करना होता है | इसके बाद इस कोड से टेलिकॉम कंपनी बदल सकते है |

सबसे पहले यह तय करना होगा की आपको किस टेलिकॉम कंपनी के साथ Mnp करना है |

मोबाइल नंबर पोर्ट कैसे करें 2021 में – How to port a mobile number

स्टेप 1

Port के साथ 10 अंको का मोबाइल नंबर लगाकर Sms भेजना है | इसके लिए मोबाइल फोन के Message बॉक्स Open करना होगा |

उदाहरण “Port <Space> Mobile Number” Send To 1900

port-number

Message में Port 1239874560 टाइप कर 1900 भर भेजिए | (इसे भी पढ़ें Nominee Name क्या है? नॉमिनी के बारे में पूर्ण जानकारी हिंदी में जानिए |)

स्टेप 2

कुछ समय इन्तेजार करने के बाद एक Message प्राप्त होगा जिसमें Upc नंबर दिया होगा | इस नंबर को कहीं Save करके रखना है | यह मेसेज पोर्टिंग करने में मदद करेगा | (इसे भी पढ़ें घाव, चोट तथा जलने के दाग कैसे मिटाए?)

mobile-number-port

स्टेप 3

अब पोर्ट नंबर लेकर उस मोबाइल नेटवर्क स्टोर के पास जाये जिसमें Sim पोर्ट करना चाहते है | नंबर पोर्ट करने के लिए कही गयी बात से दुकानदार ग्राहक अधिग्रहण फॉर्म एवं पोर्टिंग फॉर्म भरने के लिए देगा |

इसके साथ आधार कार्ड और दो पासपोर्ट साइज़ फोटो लग सकता है | फिर पोर्टिंग शुल्क भुगतान करना होगा | परन्तु आज के दुकानदार कम पैसे में करने वाले नहीं है वो आपसे बिना मतलब के 50 से 100 रुपये ले लेते है | (इसे भी पढ़ें एंड्राइड मोबाइल में फ्री इन्टरनेट कैसे चलाये ?)

पोर्टिंग प्रक्रिया कैंसिल कैसे करें?

अगर आप पोर्टिंग के लिए Message Send कर चुके है और अब किसी कारण से कैंसिल करना चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल हो सकता है |

सबसे पहले Message बॉक्स Open करें और Message बॉक्स में “Cancel <स्पेस> मोबाइल नंबर दर्ज कर 1900 पर भेज दें |

निष्कर्ष

इस लेख में मोबाइल नंबर पोर्ट कैसे करें 2021 में प्रक्रिया को बताया गया है | अगर आप Jio, Airtel, बीएसएनएल, आईडिया को Mnp (Mobile Number Portability) करना चाहते है तो सबसे पहले Upc नंबर मंगाए इसके बाद कम समय में पोर्टिंग कर पायेंगे |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top