Friday, December 26, 2025
HomeHealthघुटनों का कालापन कैसे दूर करें? 10 नुस्खे जो आपके लिए उपयोगी...

घुटनों का कालापन कैसे दूर करें? 10 नुस्खे जो आपके लिए उपयोगी है |

घुटनों का कालापन कैसे दूर करें? आगर आप Ghutno Ka Kalapan मिटाना चाहते है तो वेबसाइटहिंदी का पूरा पोस्ट पढ़िए क्यूंकि इस आर्टिकल में डार्क घुटना को हल्का करने की नुस्खे बतायी गयी है |

घुटनों का कालापन या डार्क होना ये अनेक प्रकार के स्थितियों पर निर्भर करता है | घुटने को कई बार मुड़ने या रगड़ खाने से कालेपन आ जाता है | अगर आप थोड़ी सी समय निकलकर ध्यान देते है कालेपन को दूर किया जा सकता है | आइये पोस्ट में जानते है काली कोहनी और घुटने का कालेपन कैसे हटाए?  How To Remove Black Elbow And Knee Blackness?

घुटनों-का-कालापन

घुटनों का कालापन कैसे दूर करें? इन हिंदी

कालेपन दूर करने  के लिए बाजार में बहुत सारे प्रोडक्ट है | जिससे दावा किया जाता है की आपके डार्क हुए केहुनी को साफ़ करेगा पर ऐसा होता नहीं है |

(1.) निम्बू, शहद और चीनी का लाभ

अगर अप घरेलु नुस्खे अपनाना चाहते है तो घरेलु नुस्खे आपके लिए फायदेमंद हो सकता है | इस प्रक्रिया को करने के लिए निम्बू, शहद और चीनी की जरुरत होती है |

सबसे पहले एक निम्बू निचोड़कर रस निकाले और एक चम्मच शहद और चीनी के साथ मिलाएं | इन तीनो के मिश्रण को घुटनों पर लगाए | यानि की इन मिश्रण से स्क्रब करना है | (इसे भी पढ़ें शुद्ध शहद की पहचान कैसे करें?)

इन तीनो मिश्रण को लगाने के बाद 15-20 मिनट छोड़ दें | अब नार्मल पानी से साफ करें | अब आप देखेंगे की आपका त्वचा पहले से साफ़ दिखाई देगा और धीरे धीरे कालेपन दूर होगा |

(2.) घुटने को साफ करने में मदद करता है हल्दी

हल्दी का उपयोग करने से आप घुटनों का कालापन कुछ कम कर सकते है | सबसे पहले एक चम्मच हल्दी में निम्बू के रस मिलाएं | अब इन दोनों को मिलाने के बाद केहुनी पर लगाना है | कुछ देर मसाज करने के बाद 15 मिनट के बाद धो ले | ऐसा करने से डार्क कुछ कम होगा |

(3.) Olive आयल और चीनी का इस्तेमाल

एक चम्मच ओलिव आयल और एक चम्मच वाइट शुगर एक साथ मिलकर स्क्रब की तरह केहुनी पर लगाना है | धीरे-धीरे रगड़ने के बाद 5 -10 मिनट तक ऐसे ही रखें | इसके बाद साफ़ करें | इससे आपको फायदा मिलेगा | (इसे भी पढ़ें चेक बाउंस (Cheque Bounce) क्यों होता है? चेक बाउंस होने पर क्या करें |)

(4.) बेकिंग सोडा और दूध

बेकिंग सोडा और दूध आपके लिए फायदेमंद हो सकता है | अगर आप कालेपन वाले जगहों पर लगाते है तो यह प्रभावित जगहों को फायदा पहुंचता है | अब आप गुनगुना पानी से धोये |

 

(5.) पानी से ठीक करें रुखी त्वचा

अगर आपके अन्दर हईड्रेशन से संबंधित परेशानी है तो पानी अधिक मात्रा में पिने की कोशिश करें | पानी पिने से आपके त्वचा से रूखापन दूर होगा | ये सभी बेहतर बनाने के लिए 2-3 लीटर पानी जरुर पिए |

(6.) लोशन और क्रीम का इस्तेमाल

घुटने से काले या रूखे त्वचा ठीक करने के लिए लोशन आपके लिए बेहतर रिजल्ट देगा |  इसको लगाकर आप अपने घुटने को मॉइश्चराइजिंग कर सकते है | (इसे भी पढ़ें Turpentine Oil क्या होता है? फायदे और नुकसान !)

(7.) एलोवेरा से ठीक करें कालेपन

अगर आपके घर में एलोवेरा है तो जेल निकालकर घुटनों पर जरुर लगाये | एलोवेरा लगाने से अनेको कोशिकाओं में मदद मिलता है |

(8.) बादाम का तेल से कालापन कैसे दूर करें

बादाम का तेल घुटनों के कालेपन दूर करने में मदद करेगा | सभी प्रभावित जगहों पर बादाम का तेल मालिश करने से कालेपन कम होगा |

(9.) खीरा का यूज

त्वचा के प्रभावित होने पर खीरा को गोल – गोल काट लेना है | अब प्रभावित जगहों पर रगड़ना है फिर देखेंगे की आपके त्वचा का रंग बदल रहा है | यह काम दिन में दो बार जरुर करें | (इसे भी पढ़ें शुद्ध शहद की पहचान कैसे करें?)

(10.) Blackness Removal Cream

बाजार में बहुत सारे क्रीम मौजूद है जिनमे से सही क्रीम का चुनाव कर सकते है | ये क्रीम आपके घुटनों के चारो तरफ होनेवाली कालेपन को दूर करता है | Skin Radiance Cream For Hyperpigmentation & Dark Spots एक बेहतर क्रीम है जिसका उपयोग आप आसानी से कर सकते है |

Conclusion

वेबसाइट हिंदी के इस पोस्ट में घुटनों का कालापन कैसे दूर करें? घरेलु नुस्खे बताया गया है | अगर आप पोस्ट में बताये गए नुस्खे अपनाते है तो बहुत लाभ मिल सकता है |

Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
I have done engineering. I like to help people. And writing this site from October 2016. websitehindi is a hindi blog to learn about Latest Update, Admit Card,Sarkari Results, Job Notification, inernet, basic Information, Banking, make mony, Educational, Technology and other guide.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular