Last updated on August 31st, 2023 at 04:28 pm
फोन टेप होने पर क्या करें? कहीं आपका मोबाइल Tap तो नहीं हो रहा | आज के समय में हर टेक्निकल कार्य संभव है | आपके फोन के साथ गड़बड़ है तो जानने के लिए पूरा पोस्ट पढ़ें |
ऐसे देखा जाये तो फोन टेप (Phone Tap) करने का अधिकार केवल सरकारी एजेंसियों के पास होती है लेकिन आज के बदलती डिजिटल समय में ऐसे सॉफ्टवेयर और एप मौजूद है जिसका इस्तेमाल गलत कार्यो के लिए किया जा रहा है | फिर सवाल उठता है की फोन टेप होने से कैसे बचें? क्या है फोनटेप इन हिंदी?
फोन टेप क्या है? What Is Phone Tap In Hindi
सबसे पहले यह जानना आवश्यक है की फोन टैपिंग होता क्या है? इसका उत्तर यह होगा की जब दो या अधिक व्यक्ति फोन पर बाते करते है जिसका वार्तालाप अन्य व्यक्ति सुनता है उसे फोन टैपिंग कहते है | (इसे भी पढ़ें Top 10 Free News Apps For Smartphone In Hindi टॉप दस न्यूज़ एप जिसे फ्री में इस्तेमाल किया जाता है)
अक्सर यह फिल्मो या सीरियल एपिसोड में ज्यादा सुनने को मिलता है लेकिन यह हकीकत है की असल जिंदगी में स्थिति के अनुसार फोन टेप किया जा सकता है | जैसा की हम जानते है किसी के बारे में वार्तालाप सुनना गलत बात है पर गवर्नमेंट के अनुसार सार्वजनिक सुरक्षा को देखते हुए नियमानुसार फोन टैप किया जा सकता है |
फोन टेप क्यों किया जाता है? जानिए हिंदी में – Phone Tapping In Hindi
यह जरुरी नहीं है की हर किसी का फोन टैपिंग किया ही जाता है | जब कोई अपराधी (देशद्रोही) होता है उसके बारे में जानने के लिए Phone Tap किया जाता है | ताकि पब्लिक का कोई नुकसान न हो | अगर किसी के ऊपर गलत संदेह है तो उसका फोन Tap हो सकता है | (इसे भी पढ़ें Gmail Id से मोबाइल नंबर Change या अपडेट कैसे करें?)
फोन टैपिंग करने का अधिकार किसको मिला है?
फोन Tap करने का अधिकार दिल्ली पुलिस, डीआरआई, सीबीआई, ईडी तथा ख़ुफ़िया ब्यूरो शामिल है | परन्तु जरुरी नहीं की इन्हें हर किसी का फोन टेप करने का अधिकार मिला होता है | गलत अपराधी को पकड़ने के लिए तथा देश के सुरक्षा के हित में Phone Tap करने का अधिकार दिया जाता है |
किसी भी स्थिति में इन सभी एजेंसियों को राज्य सरकार और केंद्र सरकार से फोन टेप करने का अधिकार लेना होता है | बिना अधिकार के ये एजेंसियां किसी भी व्यक्ति के मोबाइल नंबर Tap नहीं कर सकती है |
आम आदमी का फोन टेप होता है तो क्या होगा ?
जैसा की आपको पहले ही बताया गया है की बिना इजाजत के किसी भी व्यक्ति का फोन टैपिंग नहीं किया जा सकता है | अगर कोई आपका फोन टेप कर रहा है तो उसको जेल या हजारो रुपये जुर्माना देना पड़ सकता है |
अगर कोई किसी व्यक्ति के वार्तालाप को रिकॉर्ड करता है तो Fir दर्ज करने पर कानूनी करवाई हो सकती है | (इसे भी पढ़ें एंड्राइड मोबाइल हीट क्यों करता है ? फोन को हीटिंग प्रॉब्लम से कैसे बचाए |)
कैसे पता करे की आपका फोन टेप हो रहा है? How To Know If Your Phone Is Being Tapped
फोन टेप होने का बहुत सारे रास्ते होते है | अपराधी को पकड़ने के लिए गवर्नमेंट द्वारा Order दिया जाता है | लेकिन हम बात कर रहें है आमलोगों की मोबाइल Tap हो रहा है तो कैसे पता करें की आपका फोन टेप हो रहा है |
(1.) मोबाइल चेक करें?
सबसे पहले मोबाइल फोन को चेक करना है कहीं आपके फोन में किसी के द्वारा कोई एप्लीकेशन तो नहीं इनस्टॉल है | उस एप्लीकेशन को Uninstall कर दें जिसको आपने कभी नहीं इनस्टॉल की है | Play Store और इन्टरनेट पर बहुत सारे एप (Apk) Available है जिसके माध्यम से किसी अन्य व्यक्ति का वार्तालाप सुना जा सकता है | (इसे भी पढ़ें त्वचा पर होनेवाली एलर्जी के घरेलू उपाय – Skin Allergy Home Remedy In Hindi)
(2.) मोबाइल में हलचल
कभी-कभी मोबाइल को बिना छुए हलचल होने लगती है | जैसे टी-टी की आवाज आना | अगर ऐसा है तो तुरंत फोन को चेक करना चाहिए | इसके बाद फोन पर बाते करते समय उस जगह पर जाये जहाँ पर रेडिओ या एंटीना वाला टीवी चलता हो | अगर आपको वहाँ जाने से टीवी या मोबाइल में कुछ हलचल होने लगे तो समझ लेना कुछ तो गड़बड़ है |
(3.) बैटरी पर ध्यान दें |
अगर बिना फोन यूज किये बैटरी गर्म हो या जल्दी ख़त्म हो जाये तो समझ लेना आपके मोबाइल के बैकग्राउंड में कोई सॉफ्टवेयर चल रही है | बैटरी गर्म कई कारणों से हो सकती है पर फोन Condition में होने के बाद भी ये परेशानी आये तो फोन टेप होने का संकेत हो सकता है | (इसे भी पढ़ें फोन चोरी होने पर क्या करें ?)
(4.) मोबाइल को ऑन – ऑफ होना
मोबाइल को अपने आप ऑन और ऑफ होना बहुत बड़ी समस्या हो सकती है | अगर आपका मोबाइल फोन बिना कुछ किये On ऑफ होता है या लाइट जलती और बुझती है तो समझ लीजिए कुछ गड़बड़ है | यह समस्या अन्य कारणों से भी हो सकता है पर फोन टेप होने का यह संकेत भी है |
Conclusion
इस पोस्ट में फोन टेप होने पर क्या करें? (Phone Tap Hone Par Kya Kare In Hindi) के बारे में जानकारियां शेयर कियता गया है | अगर आपको सक है की आपका फोन कोई टेप कर रहा है तो तुरंत आपको सावधान हो जाना है | क्यूंकि आज के समय में बहुत लोग मोबाइल हैक करने का तरीका अपना रहें है |
Bhai hum isko kaisa learn kar sakta hai koe method humko bhe bata do hum Ko bhe eska Gyan lana hai