चेहरे को साफ करने का तरीका !

Last updated on July 26th, 2023 at 07:47 pm

चेहरा साफ कैसे करें? 2021 में जानने के लिए वेबसाइट हिंदी का पूरा पोस्ट पढ़िए | इस पोस्ट में चेहरे का कालेपन दूर कर खूबसूरती लाने का तरीका बताया गया है | जिस तरह से व्यक्ति को गुणवान होना चाहिए उसी प्रकार से साफ चेहरा  खूबसूरती का आइना होता है |

आज के समय में लोग त्वचा को साफ़ करने में लगे है | मार्किट में कॉस्मेटिक उत्पाद से निर्मित बहुत सारे प्रोडक्ट मौजूद है लेकिन वह सभी से त्वचा को नुकसान पहुँच सकता है | त्वचा को साफ़ रखने के लिए घरेलु नुस्खे अपनाकर नेचुरल निखार दे सकते है |

Face-Cleansing-Tips

पर्यावरण में हानिकारक गैस और पदार्थ मौजूद है जिसके प्रभाव से त्वचा भी प्रभावित हो जाता है |   इसमें जब आप केमिकल से भरपूर क्रीम यूज करते है तो आपका त्वचा कुछ समय बाद खराब होने लगता है | इसीलिए घरेलु उपचार से त्वचा का देखभाल करना चाहिए |

चेहरा साफ करने के नुस्खे – Face Cleansing Tips

(1.) चेहरे को नारियल तेल से साफ़ करें |

नारियल तेल में एंटीमाइक्रोबियल गुण पाये जातें है जिसको चेहरे पर लगाने से त्वचा में निखार आने लगता है | सबसे पहले नारियल तेल को हल्का गर्म करें गर्म करने के बाद अंगुली से त्वचा पर मसाज करें | (इसे भो पढ़ें काले लिप्स गुलाबी कैसे करें?)

तेल से मसाज दिन में कम से कम दो बार जरुर करें | क्यूंकि यह मॉइस्चराइज़र भी है | इसीलिए नारियल तेल का इस्तेमाल करना न भूलें |

(2.) निम्बू के फायदे त्वचा में

जैसा की आप जानते है निम्बू में विटामिन सी भरपूर मात्रा मौजूद होता है | जिसको लगाने से दाग – धब्बे कम होने लगता है |

चेहरा-साफ-कैसे-करें

सबसे पहले एक निम्बू को काटकर हर दिन सुबह शाम 5 मिनट तक चेहरे पर हल्का-हल्का मसाज करें | ऐसा करने से आपके त्वचा का रंग साफ़ होने लगेगा |

(3.) त्वचा पर भाप देना

त्वचा पर भाप देना मृत कोशिकाओं के लिए बहुत अच्छा है | अगर आप यह प्रक्रिया को दोहराते है तो बंद छिद्र आसानी से खुल जायेगा | (इसे भी पढ़ें बालों को हटाने के लिए वीट का प्रयोग कैसे करें?)

यह बात हमेशा याद रखें ज्यादा उबलते हुए पानी से भाप न लें | अगर आपकी त्वचा रुखी है तो इस प्रक्रिया को जरुर अपनाये |

(4.) जैतून का तेल

जैतून के तेल में विटामिन ई मौजूद होता है, जो चेहरे को हाइड्रेट करता है | त्वचा को ठीक करने के लिए जैतून का तेल चेहरे पर पांच मिनट तक मसाज करें | यह कार्य सोने से पहले आसानी से कर सकते है |

मजे की बात यह है की जैतून का तेल चेहरे पर लगाने से ये अपने अन्दर अशुद्धियों को अवशोषित करता है | जिसके बाद चेहरा साफ़ दिखाई देने लगता है |

(5.) गुलाब जल से त्वचा में निखार लाएं |

त्वचा का रक्त परिसंचरण बढ़ाने में गुलाब जल मदद करता है | इसके अलांवा त्वचा के पीएच स्तर संतुलित करता है | (इसे भी पढ़ें डाबर हनीटस मधुवाणी क्या है? Dabur Honitus Madhuvaani In Hindi)

सबसे पहले गुलाब जल को ठंडे स्थान पर रखें | अब रुई की मदद से त्वचा पर लगाना है | ये प्रक्रिया दिन में दो बार करें तो त्वचा साफ – साफ दिखाई देने लगता है |

(6.) हल्दी से करें चेहरे की सफाई

जैसा की आप जानते है हल्दी में एंटीसेप्टिक गुण पाये जाते है | हल्दी का यूज करने से चेहरे के दाग-धब्बे भी आसानी से ठीक हो जातें है | (इसे भी पढ़ें केसर खाने के फायदे हिंदी में)

सबसे पहले एक-दो चम्मच हल्दी को एक चम्मच पानी में पेस्ट की तरह मिलाएं | अब इसको चेहरे पर लगाये | चेहरे पर लगाने के बाद 5-6 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें | अब आप ठंडे पानी से धो सकते है | ऐसा करने से चेहरा सुन्दर लगने लगता है |

(7.) चेहरे साफ़ करने में टमाटर के फायदे |

अगर आप त्वचा को क्लीन करना चाहते है तो टमाटर को महीन कर गुलाब जल के साथ मिलाएं | अब इस मिश्रण को चेहरे पर लगाये | 10-15 मिनट बाद पानी से साफ करें | ऐसा करने से आपका चेहरा साफ होगा |

Conclusion

वेबसाइटहिंदी.कॉम के पोस्ट में चेहरा साफ कैसे करें? (How To Clean Face) के बारे में बताया गया है | अगर आप घरेलु नुस्खे अपनाकर त्वचा का देखभाल करते है तो नेतुरल तरीके से आपका चेहरा साफ दिखाई देने लगेगा |

Scroll to Top