Ded course क्या हैं ? कहाँ और किस यूनिवर्सिटी का चुनाव करें | (अगर आप D.ed कोर्स करना चाहते है तो इस पोस्ट को पढने से कोर्स के बारे में जानकारी मिल जायेगा )
मित्रो एडुकेशन के क्षेत्र में कदम रखने के बाद आपको भिन्न – भिन्न प्रकार के कोर्स का नाम सुनने को मिलेगा | अगर आप किसी कोर्स का चुनाव करना चाहते हैं तो आपको पहले से तय करना होगा की आप किस विषय में अधिक जानकारी रखते है या आपका रूचि हैं |
किसी भी कोर्स को करने से पहले उस course के बारे में जानकारी होना आवश्यक हैं | कोर्स को करने के बाद आप किस विभाग में नौकरी करेंगे या आप इस एजुकेशन को हासिल करके किस क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहते हैं | इन सभी पर विचार कर सकते है |आइए इस पोस्ट में DED COURSE के बारे में जानते हैं |
Ded Course एक डिप्लोमा कोर्स हैं | D.ed का पूरा नाम Diploma In Education (डिप्लोमा इन एजुकेशन ) हैं | आप 12 वी करने के बाद डी एड में नामांकन ले सकते हैं | इसे आप रेगुलर या प्राइवेट कालेज से कर सकते है |
दोस्तों , डी एड और डी एल एड दोनों लगभग एक ही लेबल का कोर्स हैं केवल नाम का अंतर रह गया है | सरकार भी सोच रही है की इन दोनों कोर्स करने वाले युवा को अध्यापक बनने की मौका देना चाहिए |
♦ Ded course में नामांकन लेने का तरीका
ऑनलाइन काउंसलिंग के माध्यम से डी.एड में प्रवेश दिए जाते है | इसीलिए आप सही समय पर आवेदन कर सकते हैं | डी.एड की परीक्षा लगभग मई – जून में लिया जाता हैं | आप ऑनलाइन फॉर्म सबमिट करके परीक्षा में बैठ सकतें हैं |
प्रतिष्ठित संस्थानों के मामलों में मेरिट आधारित प्रवेश प्रक्रिया होती हैं |। योग्य उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षा, चयन प्रक्रिया और / या बोर्ड परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर चुना जाता है।
♦ योग्यता
इस कोर्स को करने के लिए छात्रो को 12 में 50 % अंक होना चाहिए या इससे समकक्ष योग्यता होने पर भी छात्र डी एड कर सकतें हैं |
अगर आप अच्छे अंक से डी.एड पास करते है तो Teachers बनने की संभावना है | इसके लिए भी सरकार भर्ती निकालती है | सरकार इस कोर्स के ऊपर भी विचार कर रही हैं | जैसा कि नाम से पता चलता है, यह डिप्लोमा प्रोग्राम है पाठ्यक्रम को शिक्षण कौशल, शिक्षण पद्धति और विषय-वार ज्ञान उम्मीदवारों को प्रदान करने के लिए डी एड कोर्स का डिज़ाइन किया गया है
आप इन सभी जगहों पर कैरियर बना सकतें हैं |
सरकारी स्कूल
निजी स्कूल
नर्सरी
कोचिंग / निजी ट्यूशन कक्षाएं
♦ D.ed करने के लिए कुछ यूनिवर्सिटी का लिस्ट
वैसे तो प्रत्येक राज्य में Diploma In Education (डी.एड ) करने की कालेज बनाई गई है | फिर भी कुछ यूनिवर्सिटी का नाम इस प्रकार है |