Youtube Channel Custom Url Eligibility And Apply Process In Hindi

Youtube Channel Custom Url Eligibility And Apply Process In Hindi : अगर आप Youtuber है और यूटूब चैनल को आगे बढ़ाना चाहते है तो चैनल कस्टमाइज करने के बाद दूसरा काम Custom यूआरएल चेंज करना होता है |

Custom Url होने से आपके चैनल का लिंक Unic हो जाता है | यदि आप किसी फ्रेंड्स को चैनल का Url शेयर करते है तो देखने में भी की आपके चैनल का लिंक यूनिक लगता है | यदि कोई आपके चैनल के नाम से भी सर्च करता है तो आपका चैनल सर्च रिजल्ट में दिखाई देने लगेगा |

Custom URL Create करते समय अकाउंट का कुछ Needs होता है | यदि आपका चैनल रूल्स को फॉलो करता है तो आप आसानी से चैनल का कस्टम नाम (Set A Custom URL For Your Channel) बदल सकते है |

youtube channel custom url eligibility.jpg

Youtube Channel Custom URL Eligibility – चैनल का कस्टम लिंक बनाने के योग्यता |

यूटूब चैनल का यूआरएल बदलने के लिए निम्नलिखित नियमो को पालन करना होता है | यदि आप यूटूब के पालिसी का पालन करते है तो 1 मिनट में Url चेंज कर पाएंगे |

(1.) Custom Url बदलने के लिए आपका चैनल 30 दिन पुराना होना चाहिए |

(2.) आपके चैनल पर कम से कम 100 सब्सक्राइबर होना चाहिए |

(3.) यूटूब चैनल पर प्रोफाइल आइकॉन अपलोड होना चाहिए |

(4.) Youtube Channel पर बैनर इमेज लगा होना चाहिए |

(5.) मोबाइल नंबर वेरीफाई होना चाहिए |

Custom URL Find : कस्टम यूआरएल सेट कैसे करे?

Youtube चैनल का Custom Link चेंज करने के लिए सबसे पहले Youtube Studio पर जाना होगा | यूटूब स्टूडियो ओपन करने के लिए ब्राउज़र का सहारा लेना होगा | यदि आप एंड्राइड फ़ोन से Custom Url बदलना चाहते है तो Chrome Browser को Desktop वर्शन में बदल लीजिए |

स्टेप 1

सबसे पहले Youtube Studio के लिंक पर जाये | Youtube.Com पर जाकर भी Youtube Studio ओपन कर सकते है |

http://studio.youtube.com/

स्टेप 2

अगले पेज पर लेफ्ट मेनू में Customization के ऑप्शन पर क्लिक कर Basic Info. के ऑप्शन पर क्लिक करें |

स्टेप 3

इस पेज के निचे Set A Custom URL For Your Channel पर क्लिक करें |

स्टेप 4

अब आपको Custom Url सेलेक्ट करना है | यदि आपके पसंद के Url सेट नहीं है तो बॉक्स में Edit कर कस्टम यूआरएल सेट कर सकते है | अब आपको Confirm बटन पर क्लिक करना है |

इस तरह से Youtube चैनल का यूआरएल सेट किया जा सकता है |

इसे भी पढ़िए | 

Remove Custom URL For Youtube : यूटूब चैनल का कस्टम यूआरएल रिमूव इस तरह करें |

स्टेप 1

यूटूब चैनल से Custom URL Remove करने के लिए Youtube.Com पर Login पर Youtube Studio ओपन करना होगा |  यूटूब स्टूडियो में जाने के बाद लेफ्ट मेनू बार में Customization के ऑप्शन पर क्लिक कर  Basic Info के ऑप्शन पर क्लिक करें |

स्टेप 2

अगले पेज पर Youtube का Custom Url दिखाई देगा | कस्टम यूआरएल के निचे DELETE बटन पर क्लिक करें |

स्टेप 3

अगले पेज पर About ऑप्शन के निचे Group के आइकॉन पर क्लिक करें |

स्टेप 4

फाइनल Url डिलीट करने के लिए Remove के बटन पर क्लिक करें |  अब आप देखेंगे की आपके यूटूब चैनल का Url पूरी तरह से डिलीट हो गया है |

Youtube Channel का यूआरएल सेट करने के फायदे |

यूटूब चैनल सेट करने के फायदे ही फायदे है |

यूटूब चैनल सेट करने से आप अपने दोस्तों को आसानी से Url बता सकते है |

Url सेट करने से आपका चैनल Unic लगने लगता है | कस्टम यूआरएल सेटअप करने से सर्च रिजल्ट में चैनल आने लगता है |

निष्कर्ष (Conclusion)

वेबसाइट हिंदी.कॉम के पोस्ट में यूटूब चैनल का कस्टम यूआरएल सेट करने का तरीका (Youtube Channel Custom Url Eligibility And Apply Process In Hindi) बताया हूँ | इस पोस्ट में यह भी बताया हूँ की कैसे आप आप यूटूब का Url Remove कर सकते है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top