Sunday, December 28, 2025
HomeInternetबिना एटीएम कार्ड के एटीएम मशीन से पैसे निकाले?

बिना एटीएम कार्ड के एटीएम मशीन से पैसे निकाले?

YONO Cash At ATM Machine: इस लेख में बिना एटीएम कार्ड के एटीएम मशीन में जाकर पैसे निकालने के बारे में जानकारी देने वाला हूं. यदि आप बिना डेबिट कार्ड के पैसे निकालना चाहते है तो Otp का इस्तेमाल कर Cash Withdrawal कर सकते है. Yono App Se Paise Kaise Nikale.

आज के समय में पैसे Withdrawal करने का अनेकों तरीका मौजूद है जिसमें से बिना एटीएम कार्ड (Without Atm Card) के पैसे निकाल सकते है. Yono App से Yono Cash प्राप्त करने के लिए आपके पास योनो ऐप होना चाहिए.

Yono ऐप से एक बार में 20000 रुपये तक Atm Machine से निकाल सकते है. आइये जानते है योनो एप से एटीएम से पैसे कैसे निकालें (How To Withdraw Money From Atm With Yono App In Hindi)

yono-cash-at-atm-machine

बिना एटीएम कार्ड के एटीएम मशीन से पैसे निकाले? (YONO Cash At ATM Machine)

बिना किसी एटीएम कार्ड के एटीएम मशीन से पैसे निकलने के लिए स्टेप बाई स्टेप जानकारी को फॉलो कीजिए.

स्टेप 1

सबसे पहले Yono App डाउनलोड कर Internet Banking के User Id और Password से Login करें.  Login करने के लिए Mpin का मदद ले सकते है.

स्टेप 2

आपके स्क्रीन पर अनेकों ऑप्शन दिखाई देगा. एटीएम से Cash पैसे निकलने के लिए Otp Generate करना होगा.

आगे बढ़ने के लिए Yono Cash के ऑप्शन पर क्लिक करें.

स्टेप 3

एटीएम कार्ड से पैसे निकालने के लिए ATM के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए.

इसे भी पढ़ें: Axis Bank Atm Pin Generation Kaise Kare: एटीएम मशीन से पिन बनाये

स्टेप 4

इस पेज पर Amount टाइप कीजिए, आप जितना पैसे प्राप्त करना चाहते है. (अधिकतम 20000 रुपये तक एक बार में पैसे निकाल सकते है.)

Amount दर्ज करने के बाद Next पर क्लिक करें.

स्टेप 5

इस पेज पर 6 अंकों का Pin दर्ज कर Next करें.

स्टेप 6

I Agree To The Terms & Conditions के सामने टिक कर Confirm के बटन पर क्लिक करें.

स्टेप 7

इसके बाद Thank You का Message प्राप्त होगा. इसके साथ – साथ आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर Otp प्राप्त होता है. यहां पर कहा जा रहा है की आप एटीएम मशीन में जाकर पैसे निकाल सकते है.

योनो ऐप का इस्तेमाल कर एटीएम मशीन से पैसे कैसे निकाले?

एटीएम मशीन से पैसे निकालने के लिए नजदीकी Sbi Atm Machine में जाये.

स्टेप 8

एटीएम मशीन के पास जाने के बाद Yono Cash के सामने वाला बटन को दबाइए.

स्टेप 9

इस Screen पर Sms में प्राप्त किये गए Otp को दर्ज करने के लिए कहा जा रहा है. पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त किये गए पासवर्ड दर्ज करने के बाद Confirm बटन पर क्लिक कीजिए.

स्टेप 10

इस स्क्रीन पर उस Amount को टाइप कीजिए. जितना पैसे निकालना चाहते है.

Amount टाइप करने के बाद Press If Yes पर क्लिक करें.

स्टेप 11

अगले Screen पर 6 डिजिट का Yono Cash कोड दर्ज करें.

कोड दर्ज करने के बाद Confirm पर क्लिक करे.

स्टेप 12

Your Transaction Is Being Processed Please Wait. यहां पर कुछ समय के लिए इन्तेजार करना है. कुछ ही सेकंड में एटीएम से पैसे निकल जायेगा.

इसे भी पढ़ें: ges.edu.in (Gems English School Admission Form) 2023 Apply Online

Yono Cash से पैसे निकालने के फायदे

योनो ऐप से पैसे निकालने के वजह से आपको कहीं भी एटीएम कार्ड लेकर घूमना नहीं पड़ेगा. इससे यह होगा की आपका एटीएम कार्ड घर पर सुरक्षित रहेगा. एटीएम कार्ड से पैसे चोरी होने के संभावना कम होंगे.

Yono ऐप में पासवर्ड लगाकर रखने से आपका अकाउंट सुरक्षित रह सकता है.

निष्कर्ष (Conclusion)

इस लेख में बिना एटीएम कार्ड के स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से पैसे कैसे निकाले? (YONO Cash At ATM Machine) के बारे में बताया गया है. इस पोस्ट में यह भी बताया गया है की बिना डेबिट कार्ड किए 20000 रुपये तक पैसे निकालने का प्रावधान है.

इस पोस्ट में Yono Cash से Money Withdrawal करने का प्रोसेस बताया गया है. वहीं लेख के अंदर एक Youtube विडियो भी लगाया गया है. वेबसाइट हिंदी Youtube चैनल को Subscribe करने के लिए दिए गए यूआरएल https://www.youtube.com/c/websitehindi पर जाये.

Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
I have done engineering. I like to help people. And writing this site from October 2016. websitehindi is a hindi blog to learn about Latest Update, Admit Card,Sarkari Results, Job Notification, inernet, basic Information, Banking, make mony, Educational, Technology and other guide.

Related Post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

recent post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -