WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

WordPress.Com Vs WordPress.Org में अंतर

क्या आप जानते है WordPress.Com Vs WordPress.Org में क्या अंतर हैं ? पुराने ब्लॉगर को सब बता होता है लेकिन नए ब्लॉगर को जानना जरुरी होती है की वर्डप्रेस क्या है ? (WordPress Kya Hai) और WordPress Com Vs WordPress Org में से कौन सा इस्तेमाल करना चाहिए |

कुछ लोग Blog बनाने से पहले इसलिए कंफ्यूज होते है की उन्हें वर्डप्रेस के दोनों वर्शन के बारे में पूर्ण जानकारी नहीं होता है | Fully Premium वेबसाइट/ब्लॉग बनाने के लिए ब्लॉगर को Customize करने का तरीका मालूम होना चाहिए तो आइये वर्डप्रेस डॉट कॉम और वर्डप्रेस डॉट ओआरजी में अंतर को जानते है |

Wordpress Com Vs WordPress Org
WordPress Com Vs WordPress Org

WordPress क्या है ?

वर्डप्रेस को 27 मई 2003 को लांच किया गया है | यह फ्री और पैड Version में Available है | यह ऑनलाइन वेबसाइट बनाने का मौका डेटा है क्यूंकि यह एक ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर (Open Source Software) हैं | इसे PHP और MYSQL में लिखा गया है | यह सभी कंटेंट आसानी से मैनेज करता है क्यूंकि यह Content Management Service (CMS) हैं |

WordPress Com Vs WordPress Org में अंतर

वर्डप्रेस डॉट कॉमवर्डप्रेस डॉट ओ.आर.जी
यह एक Free Hosted Blogging Platform हैं यहाँ पर कोई भी व्यक्ति WordPress.Com पर फ्री में Blog क्रिएट कर सकता है |यह एक Content Management Service (CMS) सर्विस है इसे आप फ्री में यूज कर सकतें है |
Free.Wordpress इस प्रकार का Sub Domain फ्री में मिलता है |यहाँ पर Websitehindi.Com की तरह Custom Domain यूज किया जाता है जो आपको Third Party वेबसाइट से Buy करना होगा |
फ्री में अनलिमिटेड Hosting मिलता है |अपने आवश्यकता अनुसार अन्य किसी भी होस्टिंग वेबसाइट से Hosting खरीद सकते है |
ब्लॉगर खुद से Customize नहीं कर सकता है |ब्लॉगर जैसा चाहे वैसा डिजाईन कर सकता है |
यहाँ पर लिमिटेड Themes मिलता है |यहाँ पर आपको पसंद के अनुसार Themes upload करने का फीचर मिलता है |
नि:शुल्क “वेबसाइट” Create कर सकते है |750 रुपये से लाखो रुपये या अधिक का वेबसाइट बनाया जाता है |
Plugin Upload करना Allow नहीं है |जरुरत के अनुसार कोई भी Plugins Upload कर सकते है |
Adsense या अन्य Network से पैसा कमाई नहीं कर सकतेयहाँ पर किसी भी नेटवर्क से पैसा Earn कर सकते है क्यूंकि यह Adsense के अलावां अन्य सभी प्लेटफार्म से पैसा कमाई करने का मौका देता है |
मौज मस्ती के लिए यूज कर सकते है |प्रोफेसनल ब्लॉगर बनने के लिए इस्तेमाल करें |

 

इस लेख में Web Technology के दो प्लेटफार्म WordPress Com Vs WordPress Org के बारे में बताया गया है | पोस्ट को पढ़कर आप समझ गए होंगे की WordPress.Com और WordPress.Org क्या है ? इससे संबंधित अन्य जानकारी या सुझाव के लिए कमेंट करें |


इसे भी पढ़ें |

सोना इतना महंगा क्यों है ?

अनजान नंबर से किसी भी नंबर पर फ्री मेसेज भेजने का तरीका |

Best 5 Music Apps के बारे में जानकारी जो यूजर के लिए उपयोगी हैं |

गूगल क्रोमो जॉब्स एप क्या है ? नौकरी प्राप्त करने के लिए युवा को किस प्रकार उपयोगी है |

सिम कार्ड का सीरियल नंबर कैसे निकले ?

फेसबुक का रंग नीला क्यों होता है ?

Scroll to Top