Whatsapp Status से Video डाउनलोड कैसे करें?

Last updated on November 26th, 2023 at 09:53 am

Whatsapp Status से Video डाउनलोड कैसे करें? (Whatsapp Status Se Video Download Kaise Kare):- क्या आपको पता है व्हाट्सएप का स्टेटस विडियो डाउनलोड करने का Process क्या है?

व्हाट्सएप से विडियो स्टेटस डाउनलोड करने की जरुरत तब होती है जब आपको कोई विडियो पसंद आये | विडियो पसंद आने पर आप Gallary में डाउनलोड करना चाहते होंगे या आप अन्य सोशल साईट पर शेयर करने की कोशिश करते होंगे |

whatsapp-status
whatsapp status

जैसा की आप जानते है Whatsapp Status का विडियो डाउनलोड करने के लिए इन्टरनेट पर बहुत सारे तरीके है जिससे विडियो डाउनलोड किया जाता है लेकिन सभी तरीका प्रोपर काम नहीं करता है | ऐसे में आप पोस्ट में बताये गए तरीका को अपनाकर स्टेटस Video डाउनलोड कर सकते है |

पसंद के विडियो Whatsapp Status से डाउनलोड इस तरह करें |

व्हाट्सएप स्टेटस का विडियो डाउनलोड व इनस्टॉल करने के लिए एक ऐप Install करना होगा | अब आपको पोस्ट में बताये गए स्टेप को Follow करना है इसके बाद आसानी से स्टेटस विडियो प्राप्त कर सकते है | (इसे भी पढ़ें ऑनलाइन बिजनेस क्या होता है? फुल जानकारी)

स्टेप 1

सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाये और Status Saver – Download For Whatsapp नाम का एंड्राइड App इनस्टॉल करें |

स्टेप 2

अब आपको ओरिजिनल Whatsapp ओपन कर उस Status को देखिए जिसको डाउनलोड करना चाहते है | याद रखिए अगर आप विडियो डाउनलोड करना चाहते है तो पूरा विडियो देखना होगा |

whatsapp-status-video

स्टेप 3

अब आपको Status Saver – Download For Whatsapp एप को Open करना है | Open करने के बाद Permission Allow कीजिए | यहाँ पर आपके Whatsapp नाम का ऑप्शन दिखाई देगा | Whatsapp नाम के निचे वही Status शो होगा जिसको आपने ओरिजिनल Whatsapp में देखें होंगे |

जिस Status को डाउनलोड करना चाहते है उस Status को फिर से Status Saver एप में देखिए | विडियो देखने के बाद निचे फूटर में डाउनलोड करने का आइकॉन दिखाई देगा | डाउनलोड करने के आइकॉन पर क्लिक करें |

status-download

स्टेप 4

आपके फोन Gallary में स्टेटस डाउनलोड हो चूका है | आगे बढ़ने के लिए Ok बटन पर क्लिक करें |  Congratulations इस तरह से आप अपने फोन में पसंद के विडियो Status डाउनलोड कर सकते है |

video-download

व्हाट्सएप से विडियो स्टेटस डाउनलोड करने के फायदे |

जैसा की आप जानते है व्हाट्सएप दुनियां के सबसे बड़ी फ्री Messaging एप है | इस App को यूज करने की बात करें तो आपको बता दू आज के समय में हर घर में Whatsapp यूज किया जाता है | (इसे भी पढ़ें 5G Jiophone Next क्या है? और यह भारतीय बाजार में Launch कब करेगा)

इसके अलावा Status की बात करें तो हर तरह के Status देखने को मिलते है जो पसंद के Status होते है उनको डाउनलोड करना आसान हो जाता है |  सबसे मुख्य बात यह है की याहाँ से Image, विडियो , हंसी मजाक शायरी मिलता रहता है | वही पसंद आने के बाद आसानी से डाउनलोड भी कर सकते है |

निष्कर्ष

वेबसाइट हिंदी के पोस्ट में Whatsapp Status से विडियो डाउनलोड कैसे करें के बारे में बताया गया है | आर्टिकल में यह भी बताया गया है की इन्टरनेट पर बहुत सारे प्रक्रिया है जिससे ऑनलाइन स्टेटस डाउनलोड किया जाता है उन्ही में बेहतर एप के बारे में बताया हूँ |

मुझे उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आयी होगी | अगर आपको Whatsapp Ka Video Status Download Kaise Kare पसंद आये तो सोशल मीडिया साईट पर शेयर करें ताकि अन्य लोग भी इसके बारे में जान सके  |

1 thought on “Whatsapp Status से Video डाउनलोड कैसे करें?”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top