WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

व्हाट्सऐप मार्केटिंग सॉफ्टवेयर के बारे में फुल जानकारी |

Last updated on November 26th, 2023 at 09:50 am

Whatsapp Marketing Software क्या है? व्हाट्सऐप मार्केटिंग सॉफ्टवेयर के बारे में पूर्ण जानकारियां जानने के लिए “वेबसाइटहिंदी” का पोस्ट पढ़िए क्यूंकि इस आर्टिकल में ऐसे Tools के बारे में बताया गया है जिसका यूज आप आसानी से कर सकते है |

जैसा की आप जानते है व्हाट्सएप दुनियां के टॉप Messaging App है जिसको सभी इस्तेमाल करना चाहते है | आज के समय में जिसके पास टच फोन है उनके मोबाइल में Whatsapp और Facebook जरुर इनस्टॉल होगा |

whatsapp-marketing-software
Whatsapp Marketing Software

क्यूंकि यह ऐप मनोरंजन कराने के साथ बहुत काम की चीज है | इसके अलावा इस साईट से बिजनेस भी किया जा सकता है जिसके बदले घर बैठे पैसे कमाई कर सकते है | इन्टरनेट के मार्किट में व्हाट्सऐप को आने के बाद सभी Messaging App पीछे हो गए है | क्यूंकि यहां से फ्री में Features मिलने के साथ ऑडियो, विडियो, Text, डॉक्यूमेंट, कांटेक्ट और फोटो इत्यादि भेजने का मौका मिल जाता है |

अब बात आता है Whatsapp Marketing Software की तो आपको बता दू Whatsapp Business App आने के बाद बहुत सारे लोगो का झुकाव व्हाट्सएप की तरफ हो गया है |

Top Whatsapp Marketing Software In Hindi

Whatsapp Bulk Sender

मोबाइल या डेस्कटॉप पर Whatsapp चलाने वाले यूजर के लिए यह टूल बेस्ट ऑप्शन हो सकता है |  इस टूल्स की मदद से हजारो यूजर के पास Message भेज सकते है | इसके अलावा यह भी पता कर सकते है की कौन यूजर ऑफलाइन है और किसका अकाउंट Active है | यानि की बहुत सारे फीचर का लाभ उठा सकते है | (इसे भी पढ़िए यूपी फ्री लैपटॉप योजना (UP Free Laptop Yojana) का लाभ कैसे ले |)

Bulk Messaging Tool

इस Tools के मदद से बहुत सारे लोगो के पास एक साथ Text , पीडीऍफ़ इत्यादि Message सेंड कर सकते है | लेकिन इसको इस्तेमाल करने के लिए कुछ पैसे भुगतान करना पड़ता है | आपको इसके Terms & Condition के ऊपर भी ध्यान रखना होगा | जिसके बाद आसानी से इस टूल्स का यूज कर सकते है | इस टूल्स को प्राप्त करने के लिए Google में सर्च कर सकते है |

Whatshash

क्या आप Whatsapp Marketing Software को ढूँढ रहें है तो आपको बता दू इस सॉफ्टवेयर को बल्क सेंडर टूल्स के तौर पर यूज कर सकते है | इन्टरनेट पर बहुत सारे ऐसे सॉफ्टवेयर है जहां से फ्री में बल्क मेसेज अस्सानी से भेज सकते है | (इसे भी पढ़िए इन्स्टाग्राम रिपोस्ट (Instagram Repost) क्या होता है? Repost के बारे में फुल जानकारी)

सॉफ्टवेयर डाउनलोड व इनस्टॉल करने के बाद एक सूची बनाना होता है | यह आप खुद तय कर सकते है की आपको किसका- किसका सूची तैयार करना है |  इसे डाउनलोड करने के लिए Google में सर्च भी कर सकते है |

Webxion Software

अगर आप बिजनेस के लिए सॉफ्टवेयर यूज करना चाहते है तो यह सॉफ्टवेयर आपके लिए Best हो सकता है | आप अपने रुची के अनुसार इसके सारे Features का इस्तेमाल कर सकते है |

निष्कर्ष (Conclusion)

वेबसाइटहिद्नी के आर्टिकल में Whatsapp Marketing Software क्या है? व्हाट्सऐप मार्केटिंग सॉफ्टवेयर के बारे में पूर्ण जानकारियां शेयर किया गया है | इस पोस्ट में यह भी बताया गया है की बल्क Message भेजने के फायदे क्या होतें है |

अगर आपको व्हाट्सऐप मार्केटिंग सॉफ्टवेयर पसंद आये तो सोशल मीडिया साईट पर शेयर कीजिए ताकि अन्य लोग भी इसका फायदा उठा सके | आप हमारे Desivids Youtube चैनल और Website Hindi Youtube चैनल को Subscribe कर सकते है |

1 thought on “व्हाट्सऐप मार्केटिंग सॉफ्टवेयर के बारे में फुल जानकारी |”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top