व्हाट्सएप चैट हिस्ट्री (Whatsapp Chat History) को एक फोन से दुसरे फोन में ट्रान्सफर कैसे करें?

Last updated on November 26th, 2023 at 09:52 am

Whatsapp Chat History को एक फोन से दुसरे फोन में ट्रान्सफर कैसे करें? अगर आप व्हाट्सएप यूज करते है तो आपको कभी न कभी व्हाट्सऐप चैट हिस्ट्री ट्रान्सफर करने की जरुरत पड़ी होगी |

अगर आप पुराने फोन के बदले नए फोन खरीदते है और नए फोन में पुराने फोन का Whatsapp Chat प्राप्त करना चाहते है तो आप सही जगह है क्यूंकि इस आर्टिकल में Whatsapp का Conversion Transfer करने का तरीका बताऊंगा |

whatsapp-chat-history-transfer-kaise-kare

जब हम नए फोन खरीदते है तो फोटो, विडियो और Message नए मोबाइल (फोन) में प्राप्त करना चाहते है तो आपको बता दू आज के टेक्निकल युग में यह संभव है | व्हाट्सएप का Whatsapp Chat History ट्रान्सफर करना भी Important हो जाता है क्यूंकि अधिकतर ऑनलाइन का Message Whatsapp पर ही रहता है |

Whatsapp Chat History ट्रान्सफर कैसे करें?

नए फोन लेने के बाद फोन में पहले वाला Whatsapp का डाटा प्राप्त करना अपने आप में बहुत बड़ा काम है फिर भी इन्टरनेट की दुनियां में बहुत सारे तरीका है जिसको इस्तेमाल कर व्हाट्सएप डाटा को एक फोन से दुसरे फोन में ले सकते है | (इसे भी पढ़िए जमीन किसके नाम पर है कैसे पता करें?)

ऐसे तो व्हाट्सएप के तरफ से कुछ Features मिल जाता है जिसको इस्तेमाल कर विडियो, फोटो और अन्य डॉक्यूमेंट को Recover कर सकते है | लेकिन पूरी तरीका से फाइल प्राप्त करने के लिए मैन्युअल Backup क्रिएट करें |

वेबसाइटहिंदी.कॉम के पोस्ट में कुछ ऐसे तरीके बताऊंगा जिससे आप आसानी से बैकअप लेकर किसी भी फोन में व्हाट्सऐप का डाटा रिस्टोर कर सकते है |

Dr.Fone – Whatsapp Transfer ऐप से व्हाट्सएप बैकअप प्राप्त कैसे करें?

अगर आप एक फोन से दुसरे फोन में व्हाट्सऐप का डाटा ट्रान्सफर करना चाहते है तो सबसे पहले Whatsapp App में बैकअप का आप्शन Enable करना होगा |

अगर आप बैकअप On नहीं करना चाहते है तो सबसे पहले Dr.Fone – Whatsapp Transfer सॉफ्टवेयर डाउनलोड व इनस्टॉल करें | एप इनस्टॉल करने के बाद Restore Social App के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए |

अब आप Restore Whatsapp Message To Android Device के आप्शन पर क्लिक कर आसानी से व्हाट्सऐप मेसेज को रिस्टोर कर सकते है | रिस्टोर करने से पहले आपको बता देना चाहता हु की इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कभी भी कर सकते है |

निष्कर्ष

वेबसाइटहिंदी.कॉम के आर्टिकल में Whatsapp Chat History को एक फोन से दुसरे फोन में ट्रान्सफर कैसे करें? के बारे में बताया गया है | पोस्ट में यह भी बताया की Message रिस्टोर करने के लिए किस सॉफ्टवेयर की जरुरत होती है |

#whatsapp #whatsappmessage

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top