-4.2 C
New York
मंगलवार, जनवरी 27, 2026
होमInternetकिसी भी विडियो से वॉटरमार्क कैसे हटाये?

किसी भी विडियो से वॉटरमार्क कैसे हटाये?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Video Watermark Remove Kaise Kare: विडियो से वॉटरमार्क कैसे हटाए ? How To Remove Watermark From Video In Hindi. अगर आपके पास कोई विडियो है जिसपर से कोई Text या logo रिमूव करना चाहते है तो वेबसाइटहिंदी.कॉम के पोस्ट को पढ़िए |

जैसा की आप जानते है विडियो एडिटिंग में फ्री सॉफ्टवेयर इस्तेमाल करने से विडियो में विडियो एडिटिंग करने वाली कंपनी का वॉटरमार्क लग जाता है | कुछ विडियो में तो कंपनी का लोगो साफ-साफ दिखाई देता है |

video-watermark-remover-free-and-paid-software

ऐसे में आपके विडियो पर Watermark (Watermark On Video) है तो एक सॉफ्टवेयर के द्वारा कंपनी का Watermarks आसानी से Remove कर सकते है |

Video Watermark Remove Kaise Kare

इस पोस्ट में दो तरह के सॉफ्टवेयर के बारे में बताने वाला हूँ | जिसको इस्तेमाल कर विडियो का वॉटरमार्क हटाया जा सकता है | कुछ सॉफ्टवेयर फ्री होतें है तो तो कुछ Premium सॉफ्टवेयर है | अगर आप प्रीमियम Software यूज में लेते है तो आपको कुछ पैसे भुगतान करने होंगे |

फुल Features का इस्तेमाल करने के लिए Paid सॉफ्टवेयर ही खरीदना सही ऑप्शन हो सकता है | अगर आप विडियो से वॉटरमार्क Remover सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना चाहते है तो सबसे पहले Watermark Remover Software को Purchase करना होगा |

किसी भी विडियो से वॉटरमार्क कैसे हटाये?

अगर आप विडियो से Watermarks हटाना चाहते है तो आपके पास एक सॉफ्टवेयर होना चाहिए |

स्टेप 1

सबसे पहले Google में Softorbits Video Watermark Remover सर्च करें | इसके बाद आपके सामने एक वेबसाइट Open होगा | इस वेबसाइट से आप फ्री और Paid वॉटरमार्क Remoover सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर सकते है |

Softorbits Video Watermark Remover

स्टेप 2

सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के बाद इनस्टॉल करें | Softorbits Remove करने के लिए सॉफ्टवेयर Open करें | अब आपके सामने सॉफ्टवेयर का डैशबोर्ड Open होगा | (इसे भी पढ़िए संदेस ऐप (Sandes Messaging App) के बारे में पूरी जानकारी |)

स्टेप 3

जिस विडियो से Text रिमूव करना चाहते है उस विडियो को Browse करें | यहाँ पर आपका विडियो सॉफ्टवेयर के स्क्रीन पर दिखाई देगा |

स्टेप 4

अब आपको उस Location को सेलेक्ट करना है जहाँ पर Logo या Text विडियो में मौजूद है | इसके बाद Continue करने पर आपके विडियो का वॉटरमार्क हटाया जा सकता है |

Video Watermark Remove करने फायदे |

अगर आप विडियो से वॉटरमार्क हटाना चाहते है तो आपको बता दू इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल कर आप विडियो का लुक बेहतर बना सकते है |

आप जिस विडियो से वॉटरमार्क हटाना चाहते है वो काम अच्छे से सॉफ्टवेयर के जरिए कर सकते है |

इस तरह के सॉफ्टवेयर फ्री और Paid मौजूद है जिसको इस्तेमाल करने के लिए पैसे नहीं देने होते है |

अगर किसी के वॉटरमार्क से आपका विडियो खराब लगता है तो मात्र Watermarks रिमूव करें |

निष्कर्ष (Conclusion)

Websitehindi.Com के पोस्ट में विडियो से वॉटरमार्क कैसे हटाए ? How To Remove Watermark From Video In Hindi के बारे में वॉटरमार्क हटाने वाली सॉफ्टवेयर के बारे में बताया हूँ | इस पोस्ट में यह भी बतया हूँ की सॉफ्टवेयर को कहाँ से और कैसे डाउनलोड करना चाहिए | (Video Watermark Remove Kaise Kare)

Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
मैं Abhishek Kumar हूँ और Website Hindi का Founder और Writer हूँ। यह वेबसाइट Government Jobs, Online Form, Result, Education और Useful Guides सरल हिंदी में प्रदान करती है। हमारा उद्देश्य सही और भरोसेमंद जानकारी समय पर देना है।

Related Post

- Advertisment -

recent post

TOOLS

FOLLOW US