WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

किसी भी विडियो से वॉटरमार्क कैसे हटाये?

Last updated on June 21st, 2024 at 05:06 pm

Video Watermark Remove Kaise Kare: विडियो से वॉटरमार्क कैसे हटाए ? How To Remove Watermark From Video In Hindi. अगर आपके पास कोई विडियो है जिसपर से कोई Text या logo रिमूव करना चाहते है तो वेबसाइटहिंदी.कॉम के पोस्ट को पढ़िए |

जैसा की आप जानते है विडियो एडिटिंग में फ्री सॉफ्टवेयर इस्तेमाल करने से विडियो में विडियो एडिटिंग करने वाली कंपनी का वॉटरमार्क लग जाता है | कुछ विडियो में तो कंपनी का लोगो साफ-साफ दिखाई देता है |

video-watermark-remover-free-and-paid-software

ऐसे में आपके विडियो पर Watermark (Watermark On Video) है तो एक सॉफ्टवेयर के द्वारा कंपनी का Watermarks आसानी से Remove कर सकते है |

Video Watermark Remove Kaise Kare

इस पोस्ट में दो तरह के सॉफ्टवेयर के बारे में बताने वाला हूँ | जिसको इस्तेमाल कर विडियो का वॉटरमार्क हटाया जा सकता है | कुछ सॉफ्टवेयर फ्री होतें है तो तो कुछ Premium सॉफ्टवेयर है | अगर आप प्रीमियम Software यूज में लेते है तो आपको कुछ पैसे भुगतान करने होंगे |

फुल Features का इस्तेमाल करने के लिए Paid सॉफ्टवेयर ही खरीदना सही ऑप्शन हो सकता है | अगर आप विडियो से वॉटरमार्क Remover सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना चाहते है तो सबसे पहले Watermark Remover Software को Purchase करना होगा |

किसी भी विडियो से वॉटरमार्क कैसे हटाये?

अगर आप विडियो से Watermarks हटाना चाहते है तो आपके पास एक सॉफ्टवेयर होना चाहिए |

स्टेप 1

सबसे पहले Google में Softorbits Video Watermark Remover सर्च करें | इसके बाद आपके सामने एक वेबसाइट Open होगा | इस वेबसाइट से आप फ्री और Paid वॉटरमार्क Remoover सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर सकते है |

Softorbits Video Watermark Remover

स्टेप 2

सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के बाद इनस्टॉल करें | Softorbits Remove करने के लिए सॉफ्टवेयर Open करें | अब आपके सामने सॉफ्टवेयर का डैशबोर्ड Open होगा | (इसे भी पढ़िए संदेस ऐप (Sandes Messaging App) के बारे में पूरी जानकारी |)

स्टेप 3

जिस विडियो से Text रिमूव करना चाहते है उस विडियो को Browse करें | यहाँ पर आपका विडियो सॉफ्टवेयर के स्क्रीन पर दिखाई देगा |

स्टेप 4

अब आपको उस Location को सेलेक्ट करना है जहाँ पर Logo या Text विडियो में मौजूद है | इसके बाद Continue करने पर आपके विडियो का वॉटरमार्क हटाया जा सकता है |

Video Watermark Remove करने फायदे |

अगर आप विडियो से वॉटरमार्क हटाना चाहते है तो आपको बता दू इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल कर आप विडियो का लुक बेहतर बना सकते है |

आप जिस विडियो से वॉटरमार्क हटाना चाहते है वो काम अच्छे से सॉफ्टवेयर के जरिए कर सकते है |

इस तरह के सॉफ्टवेयर फ्री और Paid मौजूद है जिसको इस्तेमाल करने के लिए पैसे नहीं देने होते है |

अगर किसी के वॉटरमार्क से आपका विडियो खराब लगता है तो मात्र Watermarks रिमूव करें |

निष्कर्ष (Conclusion)

Websitehindi.Com के पोस्ट में विडियो से वॉटरमार्क कैसे हटाए ? How To Remove Watermark From Video In Hindi के बारे में वॉटरमार्क हटाने वाली सॉफ्टवेयर के बारे में बताया हूँ | इस पोस्ट में यह भी बतया हूँ की सॉफ्टवेयर को कहाँ से और कैसे डाउनलोड करना चाहिए | (Video Watermark Remove Kaise Kare)

Scroll to Top