Last updated on May 3rd, 2019 at 09:43 am
क्या आप vestige account में kyc करना या करवाना चाहते है | अगर हाँ तो यह पोस्ट आपके लिए Helpful हो सकती है |
सबसे पहले जान लेते है की KYC क्या है ? उसके बाद आप किसी के भी अकाउंट में के.वाई.सी कर सकते है | K.Y.C का पूरा नाम KNOW YOUR CUSTOMER जिसे हिंदी में अपने ग्राहक को पहचानना होता है | अगर आप किसी भी बैंक , पोस्ट ऑफिस , कंपनी या संस्थान में नई खाता खुलवाते है तो डाक्यूमेंट्स अपडेट करने को कहा जाता है | इसी प्रक्रिया को के.वाई.सी कहा जाता है |
पिछले पोस्ट में vestige account को खुलवाने का तरीका बता दिया हूँ | वेस्टीज products ऑनलाइन खरीदारी करने के लिए प्रक्रिया भी जान सकते है |
k.y.c करने के लिए लगने वाला दस्तवेज
वेस्टीज अकाउंट में kyc अपलोड करने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तवेज की आवश्यकता होगी |
- Distributor id
- Documents इनमे से किसी एक पहचान पत्र को इस्तिमाल करें |आधार कार्ड , वोटर कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस , राशन कार्ड , पासपोर्ट
- दस्तवेज अपलोड करने के लिए डॉक्यूमेंट की कॉपी
Vestige account में kyc कैसे करे ?
जैसा की आपको पता होगा कस्टमर के बारे में जानकारी अपडेट करवाने के लिए kyc करना बहुत जरुरी होती है | अगर आप सिमित समय के पहले KNOW YOUR CUSTOMER अपडेट नही करते है तो आपका खाता निष्क्रय किया जा सकता है |
vestige product ऑनलाइन buy कैसे करें ?
सबसे पहले https://shop.myvestige.com पर login करें |
Vestige के डैशबोर्ड में kyc upload पर क्लिक करें |
यहाँ पर दस्तवेज अपलोड करना है |
- Distributor id :- डिस्ट्रीब्यूटर का आयडी टाइप करना है |
- Full name :- पूरा नाम
- Documents type :- जिस डाक्यूमेंट्स को अपलोड करना है उसी दस्तवेज सेलेक्ट करें |
- Doc no. :- दस्तवेज का नंबर टाइप करें |
- Upload image :- दस्तवेज कॉपी अपलोड करें |
- Submit :- फॉर्म को सबमिट करें |
Congratulations आपके अकाउंट में kyc हो गया |
इसके बाद vestige account में k.y.c successfully अपडेट हो जायेगा | इस तरह आप किसी भी customer का अकाउंट verify कर सकते है |
Bahut hi achhi jankari aapne share kiya hain Thanks.
agr new adhar card update krna hai purani kyc me to kese karenge plz help me
मोबाइल नंबर गलत है इसलिए मोबाइल नंबर चेंज करना है नंबर गलत है इसलिए बर को बदलना है और नंबर बंद हो चुका है नंबर नया डाल दी