Last updated on October 1st, 2022 at 12:00 pm
हेल्लो दोस्तों वेबसाइट हिंदी में आप सभी का बहुत – बहुत स्वागत है | इस पोस्ट में ब्लॉग को गूगल सर्च कंसोल में verify करने का तरीका बताऊंगा |
दोस्तों आप वेबसाइट को पांच तरीका से verify कर सकते हो | पिछले पोस्ट में HTML tag से वेरीफाई करने का तरीका बताया था | कभी – कभी वेबसाइट का वेरिफिकेशन कम्प्लीट नही होने पर सत्यापन करने का तरीका बदलना होता है | ` आप इस पोस्ट में Domain name provider के द्वारा वेरीफाई करने का तरीका जानोगे |
verification( verify) methods
निचे दिए गए option में से किसी से भी सत्यापन किया जा सकता है |
- Domain Name provider
- HTML file upload
- Html Tag
- Google Anlaytics
- Google Tag manager
लेकिन मै डोमेन कंपनी के द्वारा वेरीफाई करने का तरीका बतानेवाला हूँ |
cloudflare cdn वेबसाइट से कैसे जोड़े
नए तरीका से वेबसाइट को google search console में verify कैसे करें ?
वेबसाइट / ब्लॉग को वेरीफाई करने के लिए गूगल सर्च कंसोल में login करें |
जिस डोमेन को वेरीफाई करना है उसके setting > verification Details पर clik करें |
Verify using a different methods लिंक पर क्लिक करें |
आपके सामने हर तरह से सत्यापन करने का तरीका दिखाई देगा |
- Domain name provider :-
- Verify :-
- यहाँ पर डोमेन कंपनी का popup पेज खुलेगा | अकाउंट में login करें | मेरा अकाउंट Godaddy पर है तो मै facebook से login कर लूँगा |
अब आप account में login हो जाओगे |
Authrize पर क्लिक करें |
आपके अकाउंट में domain verifining का process कुछ देर के लिए चलेगा | server कमजोर होने से दो या 3 मिनट लग सकता है |
अब आपको continue कर देना है |
Verification steps complated
आपका domain नाम verify हो गया है |
इसी तरह से हेल्पफुल जानकारी जानने के लिए वेबसाइट हिंदी को subscribe करें | किसी भी जानकारी के लिए कमेंट करें | धन्यवाद |