UPLDB Maitri Recruitment Online Form 2022

UPLDB Maitri Recruitment Online Form 2022 | यदि आप स्वरोजगारी मैत्री पदों पर आवेदन करना चाहते है तो लाइवस्टॉक डेवलपमेंट बोर्ड के तहत जारी होने वाला अधिसूचना को पढ़ सकते है | क्यूंकि वेबसाइटहिंदी.कॉम के इस पोस्ट में 2,000 पदों पर आवेदन करने का तरीका बताया गया है |

जैसा की आप जानते है Swarozgari Maitri पदों पर आवेदन करते है तो UPLDB के अंतर्गत सरकारी नौकरी दिए जाते है | लेकिन आवेदन करने के लिए योग्यता , आयु सीमा पर ध्यान देना होगा | वहीं आपका ऐज 40 वर्ष से कम है तो आसानी से एप्लीकेशन Submit कर सकते है |

upldb maitri recruitment.jpg

 

UPLDB Maitri Recruitment Online Form 2022

 

Important Date Of UPLDB – महत्वपूर्ण तिथियां

स्वरोजगारी मैत्री पदों पर आवेदन भरने के लिए उम्मीदवारों को 10 मई से 10 जून 2022 तक अंतिम तिथि रखा गया है | यदि आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो दस जून से पहले पंजीकरण कर पायेंगे |

Age Limit For Swarozgari Maitri – आयु सीमा

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष तक 01 अप्रैल 2022 तक होना चाहिए |

आवेदन शुल्क

UPLDB Maitri रिक्रूटमेंट हेतु आवेदन करने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क भुगतान नहीं करना है | यानि की आप फ्री में आवेदन भर सकते है |

शैक्षिक योग्यता

हाई स्कूल (जीव विज्ञान) उत्तुर्ण हो | इंटर (जीव विज्ञान) वरीयता दी जाएगी |

आवेदक चयनित क्षेत्र की ग्राम पंचायत क्षेत्र का निवासी होना चाहिए |

उम्मीदवार स्वास्थ्य एवं कार्य करने के योग्य हो | पशुपालक के द्वार पर पहुँच कर सेवा कर सके |  राजकीय चिकित्साधिकारी द्वारा प्रदत्त स्वास्थ्य प्रमाण पत्र लगाना अनिवार्य है |

वोटर आईडी , पैन कार्ड , आधार कार्ड की स्वभिप्रमानित छाया प्रति लगाना अनिवार्य होगा |

इसे भी पढ़िए |

रिक्ति विवरण

क्रं. संख्याजनपद का नामकुल पद
01.मेरठ30
02.गाजियाबाद22
03.बुलंद शहर34
04.गौतम बुद्ध नगर19
05.बगपट22
06.हापुड़14
07.मुज्ज़फरपुर110
08.सहारनपुर33
09.शामली19
10.आगरा36

 

11.मथुरा34
12.फिरोजाबाद30
13.मैनपुरी33
14.अलीगढ34
15.एटा32
16.कासगंज25
17हाथरस25
18मुरादाबाद23
19.रामपुर19
20.बिजनौर34

 

21.अमरोहा34
22.संभल28
23.बरेली35
24बदायूं34
25.शाहजहांपुर34
26.पीलीभीत29
27.कानपूर नगर30
28.कानपूर देहात35
29.इटवा24
30.फरुखाबाद27

 

31.औरैया22
32.कनौज33
33.प्रयागराज38
34.फतेहपुर24
35.प्रतापगढ़25
36.कौशाम्बी14
37.गोरखपुर17
38.महाराजगंज12
39.देवरिया26
40.कुशीनगर15

 

41.बस्ती09
42.संत कबीर नगर06
43.सिदार्थनगर18
44.बलरामपुर18
45.गोंडा19
46.श्र्वास्ती16
47.बहराइच19
48.अयोध्या14
49.अमेठी14
50.आंबेडकर नगर17

 

51.बाराबंकी33
52.सुल्लतानपुर17
53.लखनऊ24
54.सीतापुर24
55.अनन्व27
56.लखीमपुरखीरी32
57.रायबरेली22
58.हरदोई27
59.झाँसी27
60.जालौन19

 

61.ललितपुर39
62.चित्रकूट31
63.बाँदा14
64.हमीरपुर22
65.महोबा17
66.वाराणसी44
67.जौनपुर31
68.गाजीपुर26
69.चंदौली34
70.मिर्जापुर27
71.भदोही17
72.सोनभद्र48
73.आजमगढ़26
74.मौउ18
75.बलिया40
77.टोटल पद2,000

 

आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा | अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद अधिसूचना पढ़े व निचे दिए गए Important लिंक पर जाये | इसके बाद सरल तरीको से आवेदन कर सकते है |

आवेदन करेंClick Here
अधिसूचना डाउनलोडClick Here
ऑफिसियल वेबसाइटClick Here

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top