-4.2 C
New York
बुधवार, जनवरी 7, 2026
होमEducationu.g.c विश्वविद्यालय अनुदान आयोग क्या है ?

u.g.c विश्वविद्यालय अनुदान आयोग क्या है ?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
ugc विश्वविद्यालय अनुदान आयोगक्या है और यह कैसे काम करता है | हमारे देश में ugc पोपुलर वर्ड है | यूनिवर्सिटी के सभी छात्र – छात्रा के जुबान पर u.g.c का नाम रहता है और वो जानना चाहते है की ugc है क्या ? मन में कई प्रकार का सवाल हो सकती है | लेकिन वो समझ नही पाते है|
जब फर्स्ट समय यूनिवर्सिटी या लोकल इंस्टिट्यूट में दाखिला होती  है तो सभी छात्र जानना चाहते है की इस यूनिवर्सिटी / इंस्टिट्यूट का मान्यता कहाँ से प्राप्त है | उन्हें सही जानकारी नही मिल पता है | कभी – कभी तो छात्र / छात्रा इंस्टिट्यूट में दाखिला लेने जाते है तो उन्हें AICTE / UGC द्वारा मान्यता दिखाया जाता है | लेकिन असल में जरुरी नही होता है की जिस यूनिवर्सिटी में दाखिला हो रहा हो वह Aicte से ही मान्यता प्राप्त हो |
ऐसे देखा जाये तो ugc भी खराब नही है लेकिन इंजीनियरिंग , डिप्लोमा जैसा टॉप कोर्स के लिए इंस्टिट्यूट से कोर्स पूरा करने के बाद पता चलता है की इस संस्थान का मान्यता नही है | जॉब के समय सर्टिफिकेट लेकर अनेक प्राइवेट कंपनी के लिए मारा – मारा फिरना पड़ता है | यह भी अफवाह होता है की गवर्नमेंट जॉब नही मिल सकता है |
दोस्तों यह साब के झांसे में न आकर सही तरीका से यूनिवर्सिटी का मान्यता पता लगाकर ही दाखिला लेना चाहिए |

जानिये IGNOU / इन्दिरा गाँधी राष्ट्रिय मुक्त विश्वविद्यालय क्या है ?

जानिए बी.एड कोर्स क्या है ? डिटेल्स

ugc क्या है ?

ugc को अंग्रेजी में university grants commission के नाम से जानते है | जिसे हिंदी में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग कहा जाता है | विश्वविद्यालय अनुदान आयोग भारतीय केन्द्रीय सरकार का उपक्रम है | ugc को १९५६ में स्थापित किया गया था | लगभग भारतीय महाविद्यालय तथा विश्वविद्यालय को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (ugc) से मान्यता प्राप्त होते है |  विश्वविद्यालय अनुदान आयोग का मुख्यालय नई दिल्ली में है |

ugc का क्षेत्रीय कार्यालय

हमारे भारत देश में ugc का छ: क्षेत्रीय कार्यालय है |
कलकाता , गुवहाटी , पुणे , भोपाल , हैदराबाद , बंगलुरु

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग का इतिहास

१९२५ में इंटर यूनिवर्सिटी का स्थापना हुआ था | उसी समय से १९ वीं शताब्दी से उच्च शिक्षा का इतिहास चल रहा है | सभी चाहते थे उच्च शिक्षा प्राप्त कर सके | आज भी लोग चाहते है की बढ़िया शिक्षा प्राप्त कर सकूं | सभी क्षेत्रो में सुचना का आदान प्रदान करने के लिए इंटर यूनिवर्सिटी का नाम एसोसिअसन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज रखा गया |
१९४८ में डाक्टर राधा कृष्णा के अध्यक्षता में यूनिवर्सिटी कमीशन का नीव रखा गया | यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कोमिसन को गठित करने के लिए इसी समय से देश में , शिक्षा में सुधार करने के लिए विचार होने लगा था | इसी तरह अन्य यूनिवर्सिटी को यूनिवर्सिटी कोमिसन के अधीन लेन के लिए मौलाना अबुल कलाम के औपचारिक तौर पर दिसम्बर १९५३ को यूनिवर्सिटी कोमिसन का नीव रखा गया | इसके बाद १९५६ में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग को संसद में सरकार के अधीन लाया गया था |
इसके बाद विश्वविद्यालय अनुदान आयोग में छ : जगहों पर अपना कार्यालय खोला | तभी से अनेक यूनिवर्सिटी ugc के under में वर्क करती है |

भारत में ugc से मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी

jnu जवाहर लाल नेहरु यूनिवर्सिटी , बंगलौर यूनिवर्सिटी , यूनिवर्सिटी ऑफ़ हैदराबाद , यूनिवर्सिटी ऑफ़ मद्रास , यूनिवर्सिटी ऑफ़ पुणे , अन्ना यूनिवर्सिटी , यूनिवर्सिटी ऑफ़ दिल्ली , अन्नामलाई यूनिवर्सिटी , यूनिवर्सिटी ऑफ़ लखनऊ , यूनिवर्सिटी ऑफ़ कलकता , पन्द्य्चेरी यूनिवर्सिटी , यूनिवर्सिटी ऑफ़ राजस्थान , यूनिवर्सिटी ऑफ़ कालिकुत, भारथैर यूनिवर्सिटी ,

Read also 

10th के बाद क्या करे |

जानिए बिहार और रोहतास में मानव श्रृंखला का तैयारी

जानिए फ्री ब्लॉग बनाने से फायदा होगा या नुकसान

Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
मैं Abhishek Kumar हूँ और Website Hindi का Founder और Writer हूँ। यह वेबसाइट Government Jobs, Online Form, Result, Education और Useful Guides सरल हिंदी में प्रदान करती है। हमारा उद्देश्य सही और भरोसेमंद जानकारी समय पर देना है।

Related Post

3 टिप्पणी

टिप्पणियाँ बंद हैं।

- Advertisment -

recent post

3 टिप्पणी

टिप्पणियाँ बंद हैं।