Two-Wheeler Loan लेने की योग्यता और प्रोसेस जानिए |

Last updated on July 1st, 2022 at 12:00 pm

Two Wheeler Loan लेने का प्रोसेस और योग्यता के बारे में फुल जानकारी जानने के लिए इस आर्टिकल को पढ़िए क्यूंकि इस आर्टिकल में Eligibility से लेकर लोन देनेवाली बैंक का लिस्ट शेयर किया गया है | इस पोस्ट में यह भी बताया गया है की Two Wheeler Loan का Interest Rates कितना भुगतान करना होता है |

जैसा की आप जानते है आज के समय में हर किसी को लोन की आवश्यकता होती है | लोन लेने के लिए हर व्यक्ति का इच्छा होती है की उन्हें कम इंटरेस्ट रेट में ऋण प्रदान किया जा सके | लोन लेने से पहले आपको ध्यान रखना होता है की लोन देने वाली बैंक के पास Ruls क्या है |

कभी – कभी ऐसा होता है की लोन लेते समय सभी नियम को नही बताया जाता है | कहने का मतलब यह है की परेशानी तब होती है जब आप लोन का Amount भरने जाते है तो आपको कुछ Heden चार्ज देना पड़ता है | यानि की आप बहुत सारे बातों से अनजान रहते है | इस पोस्ट में Two Wheeler Loan कैसे ले के बारे में फुल जानकारी शेयर करने वाला हूँ |

two wheeler loan .jpg

Two Wheeler Loan देनेवाली बैंकों के Interest Rates जानिए |

इंडिया में बहुत सारे बैंक है जिसके माध्यम से लोन लिया जा सकता है | लेकिन यहां पर टॉप बैंक का नाम शेयर कर  रहा हूँ जिसके माध्यम से आप आसानी से टू व्हीलर लोन ले सकते है |

बैंक का नामइंटरेस्ट रेट
भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया16.35 %
पंजाब नेशनल बैंक9.05 %
एच.डी.एफ.सी बैंक14.50 %
एक्सिस बैंक9.00 %
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया10.30 %

 

भारतीय बैंक से Two Wheeler Loan लेने के लिए कमाई कितना होना चाहिए ?

किसी भी बैंक से लोन लेने के लिए एक योग्यता का पालन करना होता है | यहां पर उम्मीदवारों के  सैलरी की बात कर रहा हूँ | यदि आपके पास महीने की कमाई अच्छा है तो लोन लेने की चांस 100 % बढ़ जाता है | इस पैराग्राफ में कुछ बैंकों का नाम शेयर कर रहा हूँ जिससे आपको पता चल जायेगा की उम्मीदवारों का कमाई कितना होना चाहिए |

यदि आप किसी भारतीय बैंक से टू व्हीलर के लिए लोन लेते है तो आपको बता दू आपकी कमाई न्यूनतम 7500 रुपये होना चाहिए | यदि आपकी कमाई कम से कम सात हजार के आसपास है तो आपको 25,00 रुपये तक का “टू व्हीलर लोन” मिल जायेगा |

Wo-Wheeler Loan Eligibility लोन लेने के लिए योग्यता

लोन लेने के लिए आवेदन फॉर्म जमा करने से पहले लोन लेने की योग्यता के बारे में जानना आवश्यक है | यदि आप सभी योग्यता को पूरा करते है तो आपको आसानी से लोन दे दिया जाता है |  Third पार्टी App द्वारा या किसी बैंक में जाकर लोन लेने के पहले जरुरी चीजों के बारे में जान लेना चाहिए जो इस प्रकार है |

आयु सीमा

किसी भी बैंक में लोन के लिए आयु सीमा सही होना जरुरी है | यदि आप लोन के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको बता दू आवेदक की आयु 21 वर्ष से 60 वर्ष के बिच होना चाहिए | किसी – किसी स्थिति में 70 वर्ष तक आयु वाले व्यक्ति को भी लोन दिया जाता है |

Credit Score

बैंक से लोन लेने के लिए Credit स्कोर भी अनिवार्य होता है | यदि आपका Credit स्कोर खराब है तो आप लोन लेने के पात्र नहीं है |  बैंकों से लोन लेने के लिए आपकी Credit स्कोर कम से कम 750 से ज्यादा होना चाहिए |

रेजिडेंशियल एड्रेस

लोन से संबंधित एप्लीकेशन फॉर्म में वहीं का एड्रेस भरिए जहां पर आप एक वर्ष पहले से रह रहें है |

Documents For Two Wheeler Loans – आवेदन फॉर्म जमा करते समय लगने वाले दस्तावेज

यदि आप 2 Wheeler Loan लेना चाहते है तो आपको बता दू Bike Loan लेने के लिए निचे दिए गए डॉक्यूमेंट आपके पास होना ही चाहिए |

आइडेंटिटी प्रूफवोटर कार्ड , पैन कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस , पासपोर्ट
एड्रेस प्रूफपासपोर्ट, इलेक्ट्रिसिटी बिल, आधार कार्ड
इनकम प्रूफसैलरी स्लिप्स , बैंक का स्टेटमेंट , आईटी रिटर्न्स

 

इसे भी पढ़िए |

 

 

टू-व्हीलर लोन लेने के फायदे |

टू-व्हीलर लोन लेने के फायदे है तो नुकसान भी है लेकिन यहां पर Idfc Two Wheeler Loan और Bike Loan Interest Rate के बारे में भी जानकारियां शेयर किया हूँ जो इस प्रकार है |

* बाइक लेने के लिए  Bike Finance Interest Rate बहुत ही कम लगता है | जिससे आप बिना दिक्कत के लोन ले पायेंगे |

* यदि आपके पास बाइक लेने का पैसे नहीं है तो Axis Bank Bike Loan Interest Rate के तहत लोन ले सकते है | इससे फायदा यह होगा की आप अपने पसंद की बाइक खरीद सकते है |

* इसमें बहुत ही कम ब्याज दर से पैसे चुकाने होते है |

* ऋण चुकाने के लिए अधिक से अधिक समय सीमा दिया जाता है |

* लोन लेने के बाद ईएमआई में ऋण चुकाने का ऑप्शन मिल जाता है |

* यदि आप समय पर पैसे जमा करते है तो आपका स्कोर अच्छा होता है |

EMI कैलकुलेटर का उपयोग कैसे करें?

बैंक से लोन लेने से पहले आपको जान लेना आवश्यक है की आपको लोन का इ.एम.आई कितने रुपये चुकाना चाहिए | लोन का गणना करने के लिए Play Store पर बहुत सारे App और  Google में वेबसाइट मौजूद है | जहाँ से आप लोन का गणना कर पायेंगे |

आप अपने अनुसार प्रोसेसिंग फीस टाइप करके यह देख सकते है की आपको कितने रुपये पैसे EMI के रूप में भुगतान करना चाहिए | आपको यह भी पता चल जायेगा टोटल Amount के लिए कुल इंटरेस्ट कितना Pay करना होगा | यहाँ पर एक कैलकुलेटर दे रहा हूँ जिसके माध्यम से आप लोन का गणना कर सकते है |

 

EMI Calculator

Which Bank Provide Bike Loan Is Best?

बाइक का लोन करने के लिए बहुत सारे बैंक है जो आपको तुरंत लोन प्रदान कर रही है | यदि आप बाइक लोन लेना चाहते है तो बैंक के अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ | ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद Lowest Two Wheeler Loan Interest Rate से संबंधित जानकारी मिल जायेगा |

वेबसाइट पर जाने के बाद अप्लाई करने का लिंक भी मौजूद है जिसपर  क्लिक कर आवेदन सबमिट कर सकते है | सबसे पहले पर्सनल डिटेल्स भरने के बाद पैन कार्ड और आधार कार्ड Otp से वेरीफाई करना होता है  | इस पैराग्राफ में एक लिंक शेयर कर रहा हूँ | लिंक पर जाकर अप्लाई कर पाएंगे |

Apply Now

निष्कर्ष

इस पोस्ट में Two Wheeler Loan लेने का प्रोसेस बताया गया है | इस आर्टिकल में लोन कैलकुलेटर भी शेयर किया गया है | आप इस कैलकुलेटर के इस्तेमाल से लोन अमाउंट और इंटरेस्ट रेट को जोड़ सकते है |

यदि आप अप्लाई करना चाहते है तो अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सभी डिटेल्स सबमिट कर पाएंगे | इस पोस्ट में bike loan लेने का प्रोसेस और eligibility बताया हूँ |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top