-4.2 C
New York
मंगलवार, जनवरी 20, 2026
होमInternetमोबाइल को टीवी रिमोर्ट बनाना कितना सच है !

मोबाइल को टीवी रिमोर्ट बनाना कितना सच है !

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

क्या आप जानते है Smartphone या एंड्राइड फोन को टीवी, D2H, डीवीडी, फ्री डिश का TV Remote कैसे बनाये ? आपके पास  जबाब नहीं तो  वेबसाइट हिंदी का पोस्ट जरुर पढ़ें |

मोबाइल को रिमोट बनाने की जरुरत तब पड़ती है जब आपका ओरिजिनल Remote खराब होने लगता है | इस स्थिति में हमें Digital Remote की आवश्यकता होती है . तब हम मोबाइल / फोन का इस्तेमाल करना चाहते है |

tv remote kaise banaye

इन्टरनेट (Play Store) में अनेक Remote Controller App होतें है लेकिन वह सही में वर्क नहीं करता है | रिमोट का यूज स्मार्टफोन में करने के लिए सही एप का चुनाव करना चाहिए तथा आपके मोबाइल में Infrared Sensor सुविधा होना चाहिए | इन्फ्रारेड सेंसर (Infrared Sensor) आपके Mobile को रिमोट के लिए यूज करने में 100 % मदद करता है | अधिकतर व्यक्ति के फोन में यह सुविधा नहीं होता है फिर भी वे App डाउनलोड करके टाइम पास करते हालाँकि कुछ मोबाइल कंपनियां (Xiaomi-Redmi, Meizu, Leeco, Asus) इस तरह के सुविधा प्रदान करती है | (इसे भी पढ़ें फेसबुक अकाउंट ब्लॉक होने पर unlock कैसे करे )

मोबाइल को टीवी रिमोट की तरह यूज कैसे करे ? How To Use Mobile As Tv Remote

जिस फोन में Infrared Sensor नाम की सुविधा उपलब्ध होतें है उस में पहले से Remote नाम का एप इनस्टॉल रहता है | अगर आपके फोन में यह सुविधा उपलब्ध होने के वावजूद रिमोट काम नहीं करता है तो Google Play Store से Remote Controller App डाउनलोड कर सकते है |

मोबाइल में वही एप इस्तेमाल करें जो आपको विश्वसनीय लगे | आप एप के रेटिंग के अनुसार भी एप का चुनाव कर सकते है | हम यहाँ पर कुछ एप्लीकेशन का नाम दे रहे है तो आपके लिए उपयोगी होगा | (इसे भी पढ़ें यूटूब विडियो प्रमोटर एप क्या है?)

best set top box remote app

Remote Control For Tv

Tv Remote Control For Samsung (Ir – Infrared)

Peel Mi Remote

Mi Remote Controller – For Tv, Stb, Ac And More

Universal Set Top Box Remote Control

Android Tv Remote Control

मोबाइल को रिमोट की तरह इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले Remote Controller Apps डाउनलोड करके ओपन करें |

यहाँ पर आप जिस Device के लिए रिमोट काम में लेना चाहते है उस आप्शन का चुनाव करना होगा |

इस पोस्ट में Smartphone को Tv Remote कैसे बनाये ? के बारे में विवरण दिया गया है | रिमोट इस्तेमाल करने के लिए आपके फोन में Infrared Sensor का होना अनिवार्य है वरना फालतू के समय वार्बाद न करें |


#remote

इसे भी पढ़ें |

अमेज़न डिलीवरी बॉय बनकर 20 से 50 हजार रुपये कमाई करने का मौका !

अपने स्मार्टफोन से मच्छरों को कैसे भगाएं

ग्रेजुएट डिप्लोमा इन एडल्ट एजुकेशन (PGDAE Course) के बारे में पूर्ण जानकारी !

बैचलर ऑफ आर्ट्स (BA) क्या है ? पूरा जानकारी हिंदी में !

विंडोज लैपटॉप से फिल्मो जैसा विडियो एडिटिंग करने के लिए बेस्ट सॉफ्टवेयर

Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
मैं Abhishek Kumar हूँ और Website Hindi का Founder और Writer हूँ। यह वेबसाइट Government Jobs, Online Form, Result, Education और Useful Guides सरल हिंदी में प्रदान करती है। हमारा उद्देश्य सही और भरोसेमंद जानकारी समय पर देना है।

Related Post

- Advertisment -

recent post

TOOLS

FOLLOW US