ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) कैसे बने?

Traffic Police कैसे बने? : ट्रैफिक पुलिस बनकर Career बनाना चाहते है तो पुलिस विभाग में बहुत अच्छा आप्शन है | अगर आप जॉब के तलाश में है तो ट्रैफिक पुलिस की तैयारी कर सकतें है |

एरिया के सड़को पर यातायात व्यवस्था ठीक करने के लिए ट्रैफिक पुलिस की आवश्यकता होती है | जब राज्य के सडको पर ज्यादा यातायात होती है तो विभाग द्वारा भर्ती के लिए आवेदन प्रकाशित किया जाता  है |

Traffic Police की नौकरी करने से पहले योग्यता, सैलरी और चयन प्रक्रिया के बारे में जानना बहुत आवश्यक है | वेबसाइटहिंदी.कॉम के पोस्ट में ट्रैफिक पुलिस कैसे बने के बारे में सभी जानकारी दिया गया है |

Traffic-Police-kaise-bane
ट्रैफिक पुलिस

ट्रैफिक पुलिस क्या है? Traffic Police Kya Hai In Hindi

दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस की जरुरत होती है | जो ट्रैफिक वाहन अवैध रूप से ट्रैफिक नियमो का उलंघन करते है उन्हें ट्राफिक पुलिस द्वारा सडको पर चलने का सही निर्देश दिया जाता है | इसे भी पढ़ें कोरोनावायरस को फैलने से कैसे रोकें?)

छोटे शहर से बड़े शहरों में भीड़ बहुत ज्यादा होती है | रोड और चौराहों पर Traffic नियंत्रण करने के लिए ट्रैफिक पुलिस की आवश्यकता होती है | राज्य में ट्रैफिक पुलिस की  व्यवस्था में कमी पाये जाने पर राज्य सरकार द्वारा ट्रैफिक पुलिस का भर्ती निकाला जाता है |

 

यातायात पुलिस के लिए योग्यता – Qualification For Traffic Police In Hindi.

यातायात पुलिस भर्ती में उम्मीदवारों की योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12Th उत्तीर्ण होना चाहिए | इसके साथ – साथ ग्रेजुएशन की डिग्री कर ट्रैफिक पुलिस के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | (इसे भी पढ़ें आईओएस क्या है? IOS का इतिहास)

ट्राफिक पुलिस बनने के लिए उम्मीदवारों की ऊंचाई 172 सेमी और महिला उम्मीदवारों की ऊँचाई 165 सेमी राखी गयी है |

यातायात पुलिस की छाती फुलाए बिना 81 सेमी और फुलाकर 85 सेमी होनी चाहिए।

 

Traffic Police कैसे बने? How To Become A TrafficPolice In Hindi

ट्रैफिक पुलिस बनने के लिए आपके पास 12वीं या ग्रेजुएशन की डिग्री होना आवश्यक है | अगर आपके पास ये डिग्रियां है तो आप ट्रैफिक पुलिस के योग्य है |

ट्रैफिक पुलिस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को शरीरक और मानसिक रूप से स्वास्थ्य होना चाहिए | सभी फिटनेस सही है तो बहुत मेहनत और लगन से एक्सरसाइज के साथ पढाई करने की आवश्यकता होती है |

समय – समय पर विभाग द्वारा आवेदन प्रकाशित किया जाता है अगर आप आवेदन करते है तो सही समय पर परीक्षा में बैठ सकते है | (इसे भी पढ़ें आयुष्मान भारत के तहत हॉस्पिटल लिस्ट 2021)

ट्राफिक Police की आयु सीमा

ट्रैफिक पुलिस बनने के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 27 वर्ष होना चाहिए | इसके साथ – साथ सरकारी निर्देशों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में छुट दिया जाता है |

ट्रैफिक पुलिस के लिए आवेदन कैसे करें? Traffic Police Ke Liye Aawedan Kaise Kare

यातायात ट्राफिक पदों पर भर्ती लेने के लिए विभाग के आधिकारीक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा | आवेदन करने से पहले आवेदन के बारे में पूरी जानकारी पढ़ें |

फॉर्म भरते समय सभी डाक्यूमेंट्स, फोटो और हस्ताक्षर की जरुरत होती है | आवेदन सही – सही भरने के बाद इसे जांच करें कहीं कुछ गलत तो नहीं है | अंत में आवेदन को Submit करें | (इसे भी पढ़ें न्यूज़ रिपोर्टर कैसे बने? – News Reporter Kaise Bane)

 

यातायात पुलिस का वेतन

यातायात पुलिस का वेतन 5200 से 20200 रुपये प्रति महीने और ग्रेड पे वेतन 1800-2000 प्रति माह मिलता है | इसके अलावा सरकारी भत्ते भी दिए जातें है | जिससे इनका वेतन बहुत अच्छा हो जाता है |

ट्रैफिक पुलिस बनने के लिए क्या करना होता है? Traffic Police Banane Ke Liye Kya Karen

ट्रैफिक पुलिस बनने के लिए लिखित परीक्षा और शारीरिक परीक्षण से गुजरना होता है | लिखित परीक्षा में वस्तुनिष्ठ  प्रश्न , सामान्य ज्ञान, गणित और तर्क वाले प्रशों का उत्तर देना होता है | (इसे भी पढ़ें WWW का आविष्कार कब और किसने किया)

इसके बाद Physical टेस्ट देना होता है | फिजिकल टेस्ट में शरीरिक मापदंड को पास करना होता है |  इसके बाद दस्तवेजो को सत्यापित करने के लिए बुलाया जाता है | दस्तवेज वेरिफिकेशन करने के बाद प्रशिक्षण करने के लिए भेज दिया जाता है और नियुक्ति हो जाती है |

निष्कर्ष (Conclusion)

वेबसाइटहिंदी.कॉम के पोस्ट में Traffic Police कैसे बने? के बारे में बताया गया है | आर्टिकल में यह भी बताया गया है की ट्रैफिक पुलिस भर्ती 2020,ट्रैफिक पुलिस के कार्य,ट्रैफिक पुलिस भर्ती 2021,CG ट्रैफिक पुलिस भर्ती 2020,ट्रैफिक पुलिस सैलरी,उत्तराखंड ट्रैफिक पुलिस भर्ती २०२० क्या होता है?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top