-4.2 C
New York
शनिवार, जनवरी 17, 2026
होमInternetTrade Apprentice For Raja Ramanna Centre Recruitment 2022

Trade Apprentice For Raja Ramanna Centre Recruitment 2022

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Trade Apprentice पदों पर राजा रमन्ना सेंटर फॉर एडवांस्ड टेक्नोलॉजी (Raja Ramanna Centre For Advanced Technology) के तहत आवेदन आमंत्रित किया गया है | अगर आप 10 वीं , आईटीआई उत्तीर्ण है तो इस आवेदन के पात्र हो सकते है |

जैसा की आप जानते है आजकल आईटीआई का डिमांड बहुत ज्यादा हो रही है | प्राइवेट कॉलेज में नौकरी करने से लेकर सरकारी विभागों में आईटीआई ट्रेड का मांग बढ़ गया है | वैसे तो डायरेक्ट कंपनी से ट्रेड अपरेंटिस के लिए अभ्यर्थियों को सेलेक्ट कर लिया जाता है , पर यहां पर आपको आवेदन कर एग्जाम क्लियर करना होगा |

Trade Apprentice.jpg

इस पोस्ट में फॉर्म भरने के साथ – साथ आयु सीमा और Eligibility के बारे में फुल जानकारी शेयर किया गया है | इस पोस्ट में यह भी बताऊंगा की Trade Apprentice फॉर्म भरने का तरीका क्या है |

Important Dates For Trade Apprentice – महत्वपूर्ण तिथियां

Online आवेदन शुरू करने की तिथि 18 जुलाई 2022 है वहीं फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 17 अगस्त 2022 है |

फॉर्म भरने के बाद Declaration मेरिट लिस्ट जारी करने की तिथि 29 अगस्त 2022 व फाइनल मेरिट लिस्ट की तिथि 07 सितम्बर 2022 है  |

Age Limit For RRCAT – आयु सीमा

ट्रेड अपरेंटिस पोस्ट पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 22 वर्ष है , मतलब की उम्मीदवारों की जन्म तिथि 15 नवम्बर 2000 से 14 नवम्बर 2004 के बिच होना चाहिए |

इसे भी पढ़िए |

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन फॉर ट्रेड अपरेंटिस

आवेदन करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड / इंस्टिट्यूट से 10 वीं , 12 वीं और आईटीआई में उत्तीर्ण होना चाहिए |

Vacancy Details For Trade Apprentice – रिक्ति विवरण

ट्रेड अपरेंटिस113

Trade Apprentice Post Apply Online Form 2022

राजा रमन्ना सेंटर फॉर एडवांस्ड टेक्नोलॉजी  (Raja Ramanna Centre For Advanced Technology (RRCAT) के अंतर्गत पदों पर आवेदन करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर जाये | लिंक पर जाने के बाद अधिकारिक Website पर जाकर सबसे पहले Trade सेलेक्ट कर Register बटन पर क्लिक करें | इसके बाद आसानी से ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है |

ऑनलाइन आवेदन करेंयहां क्लिक करें
अधिसूचना डाउनलोडयहां क्लिक करें
ऑफिसियल वेबसाइटयहां क्लिक करें
Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
मैं Abhishek Kumar हूँ और Website Hindi का Founder और Writer हूँ। यह वेबसाइट Government Jobs, Online Form, Result, Education और Useful Guides सरल हिंदी में प्रदान करती है। हमारा उद्देश्य सही और भरोसेमंद जानकारी समय पर देना है।

Related Post

- Advertisment -

recent post

TOOLS

FOLLOW US