WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Top Kisan Credit Cards के नाम और Apply करने का तरीका

Last updated on August 1st, 2022 at 12:00 pm

Top Kisan Credit Cards के नाम और Apply करने का तरीका हिंदी में जानिए |

यदि आप किसान है तो इस आर्टिकल को पढ़कर Top Kisan Credit Cards देने वाली बैंक के नाम और Credit Card के लिमिट जानने के लिए इस पोस्ट को पढ़िए | इस पोस्ट में यह बताया हूँ की कैसे आप किसान क्रेडिट कार्ड का चुनाव कर सकते है |

जैसा की आप जानते है आज के समय में बहुत सारे सरकारी व प्राइवेट बैंक से ऑफर दिए जाते है | जिसमें से आप पसंद के Credit कार्ड का चुनाव कर सकते है | लेकिन हर किसी को क्रेडिट कार्ड का चुनाव करना मुस्किल होता है | यदि आप डिजिटल बैंक से संबंधित जानकारी कम रखते है तो आपके लिए यह पोस्ट Important होने वाला है |

 

किसी भी डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के लिए Apply करने से पहले उसके Terms एंड Condition के बारे में पता होना चाहिए | अगर आपको बैंक का रुल और उनके कार्ड का प्रकार (Type Of Credit Card) का पता नही है तो कार्ड लेने के बाद निराश होना पड़ सकता है |

top kisan credit cards.jpg

किसान क्रेडिट कार्ड ऋण योजना (Kisan Credit Card Loan Scheme)

किसान क्रेडिट कार्ड किसान भाइयों के लिये बहुत ही बढियां सुविधाएं लेकर आया है | सबसे ख़ुशी की बात यह है की किसान Credit कार्ड को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जोड़ दिया गया है। इसके साथ साथ किसान केसीसी के द्वारा मात्र 4% ब्याज पर लोन ले सकते है |

किसान Credit कार्ड योजना को 1998 में भारत सरकार के योजना के तहत किसान क्रेडिट कार्ड को जारी किया गया ताकि किसानो को अल्पकालिक औपचारिक ऋण प्रदान करने में सक्षम हो सके | पशुपालन के क्षेत्र में जिस किसान को आवश्यकता होती है ऋण की उनके आवश्यकता को पूरा किया जा सके |

इस योजना के अंतर्गत किसानों को उच्च ब्याज दरों से छुट दिए जाते है | वहीँ ब्याज दर की बात करें तो के. सी. सी के लिए ब्याज दर 2 प्रतिशत से 4 प्रतिशत तक होता है | इस योजना के तहत किसान भाइयों को किसान क्रेडिट कार्ड दिए जाते है |

Required Documents For Apply KCC Loan Scheme

किसान Credit कार्ड लोन लेने के लिए सबसे पहले आवेदन करना होता है | लेकिन आवेदन करने से पहले फॉर्म में दिए गए जरुरी डाक्यूमेंट्स के बारे में जानना आवश्यक है |

– आवेदन करने के लिए एक डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है | फॉर्म को आगे बढ़ाने के लिए आवेदन पत्र को भरिए |

– आवेदन के साथ एक पहचान पत्र की आवश्यकता होती है | जैसे – आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस , इनमें से आप किसी एक डॉक्यूमेंट को फॉर्म के साथ लगा सकते है |

– एप्लीकेशन फॉर्म के साथ एड्रेस प्रूफ डाक्यूमेंट्स (ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, वोटर कार्ड) जैसी दस्तावेज आपके पास होना चाहिए |

– जमीन का दस्तावेज

– आवेदन करने वाले व्यक्ति को पासपोर्ट साइज़ फोटो देने होंगे |

– मोबाइल नंबर

– ईमेल आईडी

– जारीकर्ता बैंक द्वारा अनुरोधित सुरक्षा पीडीसी जैसे अन्य दस्तावेज।

– बैंक अकाउंट , जिस बैंक से क्रेडिट कार्ड लेना चाहते है |

Eligibility Criteria For Kisan Credit Card

किसान Credit कार्ड लेने के लिए किसानो के पास जमीन (खेत) होना चाहिए | यानि की व्यक्तिगत रूप से किसान ही जमीन का मालिक होता है |  |

कोई भी व्यक्तिगत किसान जो मालिक-किसान ही हो |

जो लोग एक समूह से संबंधित हैं और संयुक्त उधारकर्ता हैं। समूह को मालिक-किसान होना चाहिए।

बटाईदार, काश्तकार किसान या मौखिक पट्टेदार KCC के लिए पात्र हैं।

बटाईदारों, किसानों, काश्तकार किसानों, आदि के स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) या संयुक्त देयता समूह (जेएलजी)।

मछुआरे जैसे गैर-कृषि गतिविधियों के साथ-साथ फसल या संबद्ध गतिविधियों जैसे पशुपालन के उत्पादन में शामिल किसान।

मत्स्य पालन और पशुपालन के तहत इस योजना के पात्र लाभार्थी हैं:

 

अंतर्देशीय मत्स्य पालन और जलीय कृषि: मछली किसान, मछुआरे, एसएचजी, जेएलजी और महिला समूह। एक लाभार्थी के रूप में, आपको मत्स्य पालन से संबंधित किसी भी गतिविधि का स्वामित्व या पट्टे पर देना होगा। इसमें एक तालाब, एक खुला जल निकाय, एक टैंक, या अन्य के बीच एक हैचरी का स्वामित्व या पट्टे पर शामिल है।

समुद्री मत्स्य पालन: आप एक पंजीकृत नाव या किसी अन्य प्रकार के मछली पकड़ने के जहाज के मालिक हैं और आपके पास मुहाना या समुद्र में मछली पकड़ने के लिए आवश्यक लाइसेंस या अनुमति है।

कुक्कुट: व्यक्तिगत किसान या संयुक्त उधारकर्ता, एसएचजी, जेएलजी, और भेड़, खरगोश, बकरी, सूअर, पक्षी, मुर्गी पालन के किरायेदार किसान, और जिनके पास उनके स्वामित्व, किराए या पट्टे पर शेड हैं।

डेयरी: किसान, डेयरी किसान, एसएचजी, जेएलजी, और किरायेदार किसान जो शेड के मालिक हैं, पट्टे पर देते हैं या किराए पर लेते हैं |

Kisan Credit Card आवेदन ऑनलाइन Submit करने का तरीका |

किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से आवेदन Submit करने होंगे | ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले बैंक के अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं | वेबसाइट पर जाने के बाद Kisan Credit Card Scheme का चुनाव करना होगा |

आगे पढने के लिए Apply के ऑप्शन पर क्लिक करें | इसके बाद बैंक का वेबसाइट एप्लीकेशन के वेबसाइट पर रेडिरेक्ट हो जायेगा |

यहाँ पर जरुरी डिटेल्स भरना होगा | जरुरी डिटेल्स भरने के बाद Submit बटन पर क्लिक करें |

इसके बाद आपके स्क्रीन पर एक Reference नंबर मिल जायेगा | इस रिफरेन्स नंबर से आप एप्लीकेशन स्थिति ट्रैक कर सकते है | वहीँ 3 – 4 दिनों  के भीतर बैंक से कॉल या Message प्राप्त होगा | आपके Eligibility के अनुसार बैंक से Credit Card Approve कर दिया जाता है |

Kisan Credit Card के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करे?

ऑफलाइन से किसान क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने के लिए नजदीकी बैंक में जाये | बैंक में जाने के बाद किसान क्रेडिट कार्ड के बारे में बात करें | बैंक प्रबंधक द्वारा आपको एक फॉर्म दिया जायेगा | फॉर्म में दिए गए कॉलम और योग्यता के अनुसार ऑनलाइन आवेदन Submit करने होंगे |

बैंक में आवेदन करने के बाद लगभग 7 दिन के भीतर आवेदक को सुचना मिल जाता है की उनका फॉर्म Approve हुआ या नही | यदि आप Eligible होते है तो आपको यह सुविधा मुहैया कराया जाता है |

Top Kisan Credit Cards By Banks

Credit Card – क्रेडिट कार्ड का नामक्रेडिट लिमिट
एक्सिस किसान क्रेडिट कार्ड (Axis Kisan Credit Card)2.50 लाख तक (कार्ड पर ऋण के रूप में)
बैंक ऑफ इंडिया किसान क्रेडिट कार्ड (BOI Kisan Credit Card)किसान की अनुमानित आय का 25% तक (50,000 रुपये से अधिक नहीं)
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया किसान क्रेडिट कार्ड (SBI Kisan Credit Card)फसल की खेती और फसल पैटर्न के आधार पर
एचडीएफसी किसान क्रेडिट कार्ड (HDFC Kisan Credit Card)रु.3 लाख तक

इसे भी पढ़िए |

किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) ऋण चुकाने के लिए अवधि

जब किसान भाई बैंक में ऋण लेने जाते है या क्रेडिट कार्ड यूज करते है तो उनके लिए एक अवधि तय किया गया होता है | उस अवधि के तहत बैंकों का पैसा भुगतान करना होता है | किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत किसानों को 12 महीने , से समय सीमा बढाकर 36 महीने व 48 महीने कर दिया गया है |

किसान क्रेडिट कार्ड का बैलेंस कैसे चेक करें?

किसान Credit कार्ड का बैलेंस चेक करने के लिए बैंक के वेबसाइट पर जाकर Login करना होगा | इसके अलावा कस्टमर केयर में कॉल लगाकर पूछे गए इनफार्मेशन बताकर भी बैलेंस चेक कर सकते है |

वेबसाइटहिंदी.Com के पोस्ट में Top Kisan Credit Cards के नाम और Apply करने का तरीका बताया गया है | इस पोस्ट में  यह भी बताया गया है की किसान भाइयों को आवेदन करने के लिए की प्रकार का प्रोसेस अपनाना चाहिए | इसके अलावा बैंक के नाम और क्रेडिट कार्ड लेने की योग्यता के बारे में जान सकते है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top