WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

जानिए टॉप 5 बेस्ट फोटो सजाने वाला एप्प !

फोटो सजाने के लिए पांच बढियां एप (Top 5 Best Photo Sajane Wala Apps) : क्या आप अपना फोटो में अच्छा डिजाईन बनाना चाहते है यानि की सजाकर रखना चाहते है तो इस पोस्ट को पढना न भूलें |

जब आप Photos खींचते है तो उसको सजाने के बारे में जरुर सोंचते होंगे | हर किसी व्यक्ति को बढियां Image पसंद होतें है क्यूंकि आज के समय में सस्ते एंड्राइड आने से कई प्रकार के एंड्राइड एप्लीकेशन आ गए है | अगर आप सही में किसी एप के माध्यम से फोटोज सजाना चाहते है तो इस पोस्ट को जरुर पढ़ें |

Top 5 Best Photo Sajane Wala Apps

 

 टॉप 5 बेस्ट फोटो सजाने वाला एप्प (Top 5 Best Photo Sajane Wala Apps)

इस पोस्ट में हम पांच ऐसे चुने हुए एप्स के बारे में बताएँगे जिसको आप फ्री में डाउनलोड कर सकते है |

(1.) Flowers Photo

इस एप को Latest Foto Frames द्वारा बनाया गया है | फूल जैसे फ्रेम के बिच रहकर फोटो डिजाईन करने के लिए Flowers Photo: Frames, Editor, Stickers & Collage App आपके लिए सही आप्शन होगा |

  • इस एप के माध्यम से आप किसी भी फोटो को एडिट कर फ्रेम Set कर सकते है |
  • यहाँ पर अलग – लग फ्रेम का निर्माण किया गया है आप अपने आवश्यकता अनुसार Category का चुनाव कर Fremes सेट करेंगे |
  • प्रीमियम Quality में आपके लिए Border बनाया गया है जिसको आप फोटो में यूज कर सकेंगे |
  • बिच-बिच में स्टीकर का यूज करने को मिलता है |
  • Montage फॉर्मेट में कुछ आप्शन दिए गए है जिसका यूज आप कर सकते है |
  • कुछ फोटो Collage टाइप का निर्माण किया गया है जिसको यूज करना बिलकुल फ्री है |
  • सरल तरीको से Gallery से Image सेलेक्ट करने का आप्शन मिलता है |

फ्लावर्स फोटो एप को डाउनलोड व इनस्टॉल करने के लिए Play Store पर जाएं या निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें |

Flowers Photo

Flowers Photo AppDownload Now

 

(2.) Lovely Photo Frames 2020

बॉय फ्रेंड्स या गर्ल फ्रेंड के साथ फोटो लगाकर डिजाईन करने के लिए Lovely Photo Frames 2020: Romance Frames Photo App को डाउनलोड करना गलत नहीं होगा | इस एप को प्ले स्टोर पर 4.3 का रेटिंग प्राप्त है |

लड़का – लड़की के साथ, हस्बैंड- वाइफ के साथ फोटो पर फ्रेम और फूल सजाने के लिए इस एप का चयन जरुर करें | इस एप को डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर पर जाएँ या निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें |

Lovely Photo Frames 2020

Lovely Photo Frames 2020Download Now

 

(3.) Photo Frame

प्ले स्टोर पर फोटो फ्रेम एप बहुत पॉपुलर एप है | इस एप के माध्यम से आप अपने फोटो में फ्रेम, टेम्पलेट जैसे लुक देकर फोटो को आकर्षण बना सकते है |

  • तरह – तरह के टेम्पलेट फ्री में प्रदान किया जाता है |
  • आसानी से Frame बदलने का आप्शन दिखाई देता है |
  • अगर आप Background बदलना चाहते है तो आपके लिए Photo Frame App डाउनलोड करना सही रहेगा |
  • अलग -अलग स्टाइल में फोटो फ्रेम बनाने का मौका मिलता है |
  • आप अपने फोटो में स्टीकर लगा सकते है |
Photo Frame app
Photo Frame app

Photo Frame App को डाउनलोड व इनस्टॉल करने के लिए Play Store पर जाएँ या निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें |

Photo Frame AppDownload Now

 

(4.) PIP Camera New

अगर आप एक अच्छे Camera वाला फ्रेम के तलश में है तो PIP Camera New App डाउनलोड करें | इस एप में Video Editing करने का आप्शन है | जिस फोटो को सजाना चाहते है उस फोटो को इस एप में इम्पोर्ट कर एडिटिंग व नए लुक में डिजाईन कर पायेंगे |

इस एप में स्टीकर, क्रॉप, एफ्रेक्ट, Text, PIP का आप्शन मिलता है | पी.आई.पी कैमरा न्यू एप को डाउनलोड व इनस्टॉल करने के लिए Play Store पर जाएँ या निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें |

PIP Camera New app

PIP Camera New AppDownload Now

 

(5.) Nature Photo Frame – AI Background Editor

किसी भी फोटो के Image में Frame लगाने व डिजाईन करने के लिए इस एप का सहारा लेना ठीक रहेगा | इस एप के मदद से आप अपने फोटो के बैकग्राउंड आसानी से बदल सकते है | इसे डाउनलोड व इनस्टॉल करने के लिए Play Store पर जाएं या निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें |

 

Nature Photo Frame AppDownload Now

 

इस लेख में फोटो सजाने के लिए पांच बढियां एप (Top 5 Best Photo Sajane Wala Apps) के बारे में बताया गया है | अगर आप अपना फोटो को Frame में डालकर डिजाईन करना चाहते है तो इनमें से किसी भी एप का चयन कर सकते है |


इसे भी पढ़ें |

Keyboard Function Keys क्या है? कंप्यूटर कीबोर्ड फंक्शन कीज के बारे में पूर्ण जानकारियां हिंदी में !

कंप्यूटर फोल्डर में पासवर्ड कैसे लगाये ?

Steps Recorder क्या है ? लैपटॉप में स्टेप्स रिकॉर्डर (PSR) से स्क्रीन Capture कैसे करें |

ऑनलाइन होटल बुकिंग करने का तरीका

एंड्राइड फोन की बैटरी लाइफ कैसे बढ़ाये ? बैटरी Save करने की Important टिप्स

फ्लिकर वेबसाइट पर अकाउंट कैसे बनाये? और फोटो अपलोड करने का तरीका

1 thought on “जानिए टॉप 5 बेस्ट फोटो सजाने वाला एप्प !”

  1. Do you know that how to make a gif with your stylish photos? Free gif —- pro one of the best app on the store to fast and easy way to make creative gif to use your stylish photos for make a gif animation of photos.
    Text to images you’ve possibly come in interaction with an animated GIF maker

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top